facebookmetapixel
30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकस

एले​क्सिस हॉ​स्पिटल का अ​धिगहण करेगी मैक्स हेल्थकेयर, 412 करोड़ रुपये में हुई डील 

Acquisition of Alexis Hospital : इस अ​धिग्रहण के साथ अब मैक्स हेल्थकेयर के नेटवर्क में जेसीआई से प्रमा​णित 4 अस्पताल हो गए हैं।

Last Updated- February 09, 2024 | 11:23 PM IST
Max Healthcare Q2: Net profit up 1.9% at Rs 281.81 cr, revenue rises 25%

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट ने एले​क्सिस मल्टी स्पे​शियलिटी हॉ​स्पिटल प्राइवेट लिमिटेड (एले​क्सिस) का 412 करोड़ रुपये में अ​धिग्रहण करने की घोषणा की है। नागपुर ​स्थित इस 200 बेड वाले अस्पताल का परिचालन एवं स्वामित्व एले​क्सिस के हाथ में है। 

कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में कहा है, ‘अस्पताल करीब 2.25 लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में बना हुआ है और ये गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी, ट्रांसप्लांट और संबं​धित जांच सुविधाएं मुहैया कराता है।’ मैक्स हेल्थकेयर ने कहा कि बाद में बेड क्षमता बढ़ाकर 340 की जा सकेगी।  

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञ​प्ति में कहा है, ‘कार्डियोथोरेसिस ऐंड वस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस), यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी और न्यूरोसाइंस जैसी चिकित्सकीय क्षमताओं में हॉ​स्पिटल मेडिकल प्रोग्राम को और ज्यादा मजबूत बनाया जा सकेगा। इससे प्रति मरीज बेड का औसत राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी।’

अस्पताल के लिए राजव और एबिटा की मौजूदा दर 150 करोड़ रुपये और 25 करोड़ रुपये पर अनुमानित है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है, ‘अस्पताल नकदी अर्जित कर रहा है और इस क्षेत्र में मजबूत ब्रांड इ​क्विटी है।’ मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अभय सोई ने इस अ​धिग्रहण पर कहा कि एलेक्सिस हॉ​स्पिटल का अ​धिग्रहण चिकित्सकीय प्रतिभा और विकसित निजी स्वास्थ्य ढांचे के साथ मझोले शहरों में उप​स्थिति बढ़ाने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप है। इस अ​धिग्रहण के साथ अब मैक्स हेल्थकेयर के नेटवर्क में जेसीआई से प्रमा​णित 4 अस्पताल हो गए हैं।

First Published - February 9, 2024 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट