facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरत

Bharat Serums के अधिग्रहण की दौड़ में Mankind Pharma सबसे आगे, 1.5 अरब डॉलर में हो सकती है डील

निजी इक्विटी फर्म एडवेंट (Advent), जिसने 2019 में भारत सीरम्स में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की थी, निवेशकों को नकदी वापस करने के लिए बाहर निकलने की योजना बना रही है।

Last Updated- July 25, 2024 | 3:33 PM IST
Mankind Pharma pledges stake in Bharat Serums मैनकाइंड फार्मा ने भारत सीरम्स का हिस्सा गिरवी रखा

मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd) भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स लिमिटेड (Bharat Serums & Vaccines Ltd) का अधिग्रहण करने की दौड़ में सबसे आगे है। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील लगभग 1.5 अरब डॉलर में पूरी हो सकती है।

ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि मैनकाइंड फार्मा, एडवेंट इंटरनेशनल से भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स लिमिटेड में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने के बातचीत कर रही है। इस डील को लेकर चर्चा एडवांस स्टेज में है। सूत्रों ने बताया कि अगले कुछ हफ्तों में इस डील की घोषणा हो सकती है। बता दें कि मैनकाइंड फार्मा के पास मैनफोर्स कंडोम्स और प्रेगा न्यूज़ प्रेग्नेंसी टेस्ट जैसे ब्रांड्स भी हैं।

भारत सीरम्स से बाहर निकलना चाहती है एडवेंट

रिपोर्ट में कहा गया कि निजी इक्विटी फर्म एडवेंट (Advent), जिसने 2019 में भारत सीरम्स में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की थी, निवेशकों को नकदी वापस करने के लिए बाहर निकलने की योजना बना रही है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि चर्चाएं चल रही हैं और बातचीत विफल हो भी सकती है या कोई और नया खरीदार उभरकर सामने आ सकता है। एडवेंट और भारत सीरम्स के प्रतिनिधियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मैनकाइंड फार्मा ने टिप्पणी के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया।

Also read: पूंजीगत लाभ कर में बदलाव अनुपालन को आसान बनाने के लिए: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट

Mankind Pharma के शेयरों में आई 2 फीसदी की तेजी

गुरुवार को ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के बाद BSE पर, मैनकाइंड फार्मा के शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 2148.00 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे है। इस वर्ष कंपनी के शेयरों में लगभग 6.5 फीसदी और पिछले 12 महीनों में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है।

भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स लिमिटेड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी की स्थापना साल 1971 में हुई थी। बायोफार्मास्युटिकल कंपनी भारत सीरम्स का मुंबई में एक अनुसंधान और विकास केंद्र है, जिसमें 100 से अधिक वैज्ञानिक हैं।  इसके ऑपरेशन 70 से अधिक देशों में फैले हुए हैं, साथ ही जर्मनी, फिलीपींस और अमेरिका में इसकी सहायक कंपनियां हैं।

First Published - July 25, 2024 | 3:26 PM IST

संबंधित पोस्ट