facebookmetapixel
NFO Alert: म्युचुअल फंड बाजार में आया एक नया लिक्विड फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?45% गिर चुका ये रेलवे स्टॉक, ब्रोकरेज बोला– BUY; अब बना है 51% तक कमाई का बड़ा मौकाSBI से लेकर BoB तक, 444-दिन की स्पेशल FD लेने पर कौन सा बैंक देगा सबसे ज्यादा ब्याज?20% नीचे मिल रहा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, 30% मिल सकता है रिटर्नTop Conviction Ideas: Hindalco, APL Apollo Tubes को खरीदने की सलाह, 19% तक रिटर्न की संभावनाDigital Life Certificate: सिर्फ एक सेल्फी में पूरा होगा काम, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अब मिनटों में; जानें कैसेदिसंबर 2026 तक 1,07,000 पहुंच सकता है सेंसेक्स, मॉर्गन स्टेनली का बुल-केस अनुमान; लेकिन ये हैं बड़े खतरे₹2 लाख करोड़ आ सकते हैं भारत में! ब्लूमबर्ग जल्द कर सकता है बड़ा ऐलानDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण आपातकाल, AQI 600 पार; GRAP स्टेज 4 से कड़े नियम लागूअगर आपने SBI YONO ऐप में आधार अपडेट नहीं किया तो क्या होगा? जानें पूरी सच्चाई

Bharat Serums के अधिग्रहण की दौड़ में Mankind Pharma सबसे आगे, 1.5 अरब डॉलर में हो सकती है डील

निजी इक्विटी फर्म एडवेंट (Advent), जिसने 2019 में भारत सीरम्स में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की थी, निवेशकों को नकदी वापस करने के लिए बाहर निकलने की योजना बना रही है।

Last Updated- July 25, 2024 | 3:33 PM IST
Mankind Pharma pledges stake in Bharat Serums मैनकाइंड फार्मा ने भारत सीरम्स का हिस्सा गिरवी रखा

मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd) भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स लिमिटेड (Bharat Serums & Vaccines Ltd) का अधिग्रहण करने की दौड़ में सबसे आगे है। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील लगभग 1.5 अरब डॉलर में पूरी हो सकती है।

ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि मैनकाइंड फार्मा, एडवेंट इंटरनेशनल से भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स लिमिटेड में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने के बातचीत कर रही है। इस डील को लेकर चर्चा एडवांस स्टेज में है। सूत्रों ने बताया कि अगले कुछ हफ्तों में इस डील की घोषणा हो सकती है। बता दें कि मैनकाइंड फार्मा के पास मैनफोर्स कंडोम्स और प्रेगा न्यूज़ प्रेग्नेंसी टेस्ट जैसे ब्रांड्स भी हैं।

भारत सीरम्स से बाहर निकलना चाहती है एडवेंट

रिपोर्ट में कहा गया कि निजी इक्विटी फर्म एडवेंट (Advent), जिसने 2019 में भारत सीरम्स में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की थी, निवेशकों को नकदी वापस करने के लिए बाहर निकलने की योजना बना रही है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि चर्चाएं चल रही हैं और बातचीत विफल हो भी सकती है या कोई और नया खरीदार उभरकर सामने आ सकता है। एडवेंट और भारत सीरम्स के प्रतिनिधियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मैनकाइंड फार्मा ने टिप्पणी के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया।

Also read: पूंजीगत लाभ कर में बदलाव अनुपालन को आसान बनाने के लिए: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट

Mankind Pharma के शेयरों में आई 2 फीसदी की तेजी

गुरुवार को ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के बाद BSE पर, मैनकाइंड फार्मा के शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 2148.00 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे है। इस वर्ष कंपनी के शेयरों में लगभग 6.5 फीसदी और पिछले 12 महीनों में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है।

भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स लिमिटेड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी की स्थापना साल 1971 में हुई थी। बायोफार्मास्युटिकल कंपनी भारत सीरम्स का मुंबई में एक अनुसंधान और विकास केंद्र है, जिसमें 100 से अधिक वैज्ञानिक हैं।  इसके ऑपरेशन 70 से अधिक देशों में फैले हुए हैं, साथ ही जर्मनी, फिलीपींस और अमेरिका में इसकी सहायक कंपनियां हैं।

First Published - July 25, 2024 | 3:26 PM IST

संबंधित पोस्ट