facebookmetapixel
अवैध वॉकी-टॉकी बिक्री पर CCPA सख्त; Meta, Amazon, Flipkart और Meesho पर ₹10-10 लाख का जुर्मानाElectric Two-Wheelers: जो स्टार्टअप आगे थे, अब पीछे! इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में बड़ा उलटफेरIT कंपनियों के लिए खतरे की घंटी? पुराना मॉडल दबाव मेंBharat Coking Coal IPO: अलॉटमेंट के बाद अब कब लिस्ट होंगे शेयर? ग्रे मार्केट से क्या मिल रहा रिस्पांसGold, Silver Price Today: ऑल टाइम हाई से फिसले सोना-चांदी, चेक करें MCX पर आज का भावट्रंप के पास रहेगा नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल, लेकिन ‘नोबेल विजेता’ का खिताब नहींनए कर्तव्य भवन में तैयार हो रहा केंद्रीय बजट, नॉर्थ ब्लॉक युग का ऐतिहासिक अंतक्या भारत चीन की जगह ले पाएगा? ग्लोबल कंपनी का साफ संकेतदिसंबर में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर 4.8% पर पहुंची, लेकिन श्रम बाजार के संकेत मजबूतMidcap Stocks: दो साल से दौड़ते कई शेयर लुढ़के, तो कुछ चमके

LTIMindtree दूसरी तिमाही में भी कायम रखेगी रफ्तार: CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर देवाशिष चटर्जी

LTIMindtree को बीएफएसआई क्षेत्र और अमेरिकी बाजार से राजस्व में वृद्धि मिली। सीईओ देवाशिष चटर्जी ने वृद्धि के कारकों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।

Last Updated- July 18, 2024 | 11:20 PM IST
LTIMindtree Q1FY24 results: Net profit up 4.12% to Rs 1,152 crore

LTIMindtree के मामले में वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही का प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत की दर के साथ मजबूत रहा। खास बात यह कि बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र से कंपनी का राजस्व पिछली तिमाही के मुकाबले 2.9 प्रतिशत बढ़ा और अमेरिका, जहां कई बड़ी प्रतिस्पर्धियों का प्रदर्शन धीमा रहा है, में सालाना 6.4 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

एलटीआई माइंडट्री के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर देवाशिष चटर्जी ने कंपनी परिणामों के बाद शिवानी शिंदे के साथ वर्चुअल बातचीत में वृद्धि के कारकों पर चर्चा की। प्रमुख अंश …

आपने कहा कि कुछ ग्राहक अधिक प्राथमिकता वाले बदलावों में निवेश शुरू कर रहे हैं। क्या आप इन सौदों की प्रकृति के बारे में ज्यादा बता सकते हैं?

हमें कुछ सकारात्मक संकेत जरूर दिख रहे हैं और ग्राहक पोर्टफोलियो के लिहाज से अब तक हमें जो कुछ नजर आया है, हमें विश्वास है कि पहली तिमाही में हमने जो रफ्तार बनाई है, वह दूसरी तिमाही में भी जारी रहेगी। लेकिन इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के संबंध में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी।

ग्राहकों के खर्च की दो श्रेणियां होती हैं। पहले हम देखते हैं कि कुछ ग्राहक निश्चित रूप से एआई और जेनएआई तथा अन्य खर्चों के लिए तैयारी कर रहे हैं। जब आप एआई/जेनएआई की बात करते हैं, तो आपको डेटा डिजिटलीकरण और निश्चित बुनियादी ढांचे के साथ तैयार रहने की जरूरत होती है।

इसलिए जब हम परिवर्तनकारी परियोजनाओं की बात करते हैं, तो ये ऐसे ग्राहकों की ओर से होती है जो अपने तंत्र को एआई के लिए तैयार कर रहे हैं। दूसरे, कुछ ऐसे ग्राहक जो पहले परियोजनाएं चला रहे थे, लेकिन जो रोक दी गईं, अब उन्हें फिर से सक्रिय किया जा रहा है।

आपके ग्राहकों के लिए वृद्धि को बढ़ावा क्या चीज दे रही है?

व्यापक स्तर पर तीन विभिन्न पहलू हैं। इनमें वे सौदे शामिल हैं जो लंबित थे और अब उन्हें बढ़ाया जा रहे हैं। दूसरे, कुछ हद तक वेंडर कंसोलिडेशन तथा अंत में, और ज्यादा मास्टर सर्विसेज एग्रिमेंट (एमएसए) करने की हमारी क्षमता। इससे वृद्धि को बढ़ावा मिल रहा है। हमें भी विश्वास हो रहा है कि पहली तिमाही में हमने जो रफ्तार देखी है, वह दूसरी तिमाही में भी कायम रहेगी।

अगर आपको दूसरी तिमाही में वृद्धि की रफ्तार पर भरोसा है, तो आप यह वित्त वर्ष के लिए क्यों नहीं कहते?

हमारी तीसरी तिमाही ग्राहकों के लिए चौथी तिमाही होती है और इस तिमाही में छुट्टियां हैं। छुट्टियों का कोई पहले से अनुमान नहीं लगा सकता। यही वजह है कि हम वृद्धि के संबंध में बात नहीं कर रहे हैं। साथ ही संपूर्ण व्यापक स्तर पर कुछ भी महत्वपूर्ण रूप से नहीं बदला है।

हम जिस बारे में बात कर रहे हैं, वह कुछ ऐसा है जिसकी हमने उम्मीद की थी और वह हुआ भी। अभी वैकल्पिक खर्च नहीं किया जा रहा है, केवल अधिक प्राथमिकता वाली परियोजनाएं ही शुरू हुई हैं। वैकल्पिक खर्च की वापसी नहीं होने और तीसरी तिमाही की धीमी रफ्तार की वजह से हमारे लिए आगे के बारे में बताना उचित नही रहेगा।

हालांकि इस तिमाही में अमेरिका ने अच्छी वृद्धि की, लेकिन शेष विश्व में 7.5 प्रतिशत की गिरावट रही।

क्या कंपनी अमेरिका में अपना निवेश कम करने पर विचार कर रही है और आप यह कैसे सुनिश्चित कर रहे हैं कि अन्य भौगोलिक क्षेत्र भी वृद्धि करें?

जहां भी अवसर मौजूद हैं, हमें उन्हें पकड़ना होगा। बाजार के रूप में अमेरिका अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है। हम अन्य बाजारों में भी तैयारी कर रहे हैं। अरामको के साथ हमारा संयुक्त उद्यम इसका उदाहरण है। इस संयुक्त उद्यम के चालू होने के बाद हमें खासे इजाफे की उम्मीद है। हमने ब्राजील, चीन और रियाद में केंद्र खोले हैं।

भारतीय बाजार की बात करें तो?

हम भारत में ग्राहकों के लिए बहुत ही रणनीतिक काम कर रहे हैं। और जब बात भारतीय बाजार की बात आती है, तो हम सतर्कता से चुनाव करेंगे। हम यहां कई जीसीसी के साथ काम करते हैं और इसे जारी रखेंगे।

First Published - July 18, 2024 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट