facebookmetapixel
Market Outlook: अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद और महंगाई डेटा से तय होगी शेयर बाजार की चालअब ChatGPT से कर सकेंगे शॉपिंग, UPI पेमेंट भी होगा तुरंत; जानें इस नए खास फीचर के बारे मेंDiwali Shopping: त्योहारों की खरीदारी? SBI के ये कार्ड देंगे बचत, कैशबैक और रिवॉर्ड्स; जानें डीटेल्सPakistan-Afghanistan War: पाक-अफगान सीमा पर फायरिंग से तनाव बढ़ा, कई चौकियां तबाहTata Capital IPO vs LG IPO: अगले हफ्ते होगी साल के दो सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग, क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे टाटा और एलजी?60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछला

LTIMindtree दूसरी तिमाही में भी कायम रखेगी रफ्तार: CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर देवाशिष चटर्जी

LTIMindtree को बीएफएसआई क्षेत्र और अमेरिकी बाजार से राजस्व में वृद्धि मिली। सीईओ देवाशिष चटर्जी ने वृद्धि के कारकों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।

Last Updated- July 18, 2024 | 11:20 PM IST
LTIMindtree Q1FY24 results: Net profit up 4.12% to Rs 1,152 crore

LTIMindtree के मामले में वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही का प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत की दर के साथ मजबूत रहा। खास बात यह कि बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र से कंपनी का राजस्व पिछली तिमाही के मुकाबले 2.9 प्रतिशत बढ़ा और अमेरिका, जहां कई बड़ी प्रतिस्पर्धियों का प्रदर्शन धीमा रहा है, में सालाना 6.4 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

एलटीआई माइंडट्री के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर देवाशिष चटर्जी ने कंपनी परिणामों के बाद शिवानी शिंदे के साथ वर्चुअल बातचीत में वृद्धि के कारकों पर चर्चा की। प्रमुख अंश …

आपने कहा कि कुछ ग्राहक अधिक प्राथमिकता वाले बदलावों में निवेश शुरू कर रहे हैं। क्या आप इन सौदों की प्रकृति के बारे में ज्यादा बता सकते हैं?

हमें कुछ सकारात्मक संकेत जरूर दिख रहे हैं और ग्राहक पोर्टफोलियो के लिहाज से अब तक हमें जो कुछ नजर आया है, हमें विश्वास है कि पहली तिमाही में हमने जो रफ्तार बनाई है, वह दूसरी तिमाही में भी जारी रहेगी। लेकिन इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के संबंध में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी।

ग्राहकों के खर्च की दो श्रेणियां होती हैं। पहले हम देखते हैं कि कुछ ग्राहक निश्चित रूप से एआई और जेनएआई तथा अन्य खर्चों के लिए तैयारी कर रहे हैं। जब आप एआई/जेनएआई की बात करते हैं, तो आपको डेटा डिजिटलीकरण और निश्चित बुनियादी ढांचे के साथ तैयार रहने की जरूरत होती है।

इसलिए जब हम परिवर्तनकारी परियोजनाओं की बात करते हैं, तो ये ऐसे ग्राहकों की ओर से होती है जो अपने तंत्र को एआई के लिए तैयार कर रहे हैं। दूसरे, कुछ ऐसे ग्राहक जो पहले परियोजनाएं चला रहे थे, लेकिन जो रोक दी गईं, अब उन्हें फिर से सक्रिय किया जा रहा है।

आपके ग्राहकों के लिए वृद्धि को बढ़ावा क्या चीज दे रही है?

व्यापक स्तर पर तीन विभिन्न पहलू हैं। इनमें वे सौदे शामिल हैं जो लंबित थे और अब उन्हें बढ़ाया जा रहे हैं। दूसरे, कुछ हद तक वेंडर कंसोलिडेशन तथा अंत में, और ज्यादा मास्टर सर्विसेज एग्रिमेंट (एमएसए) करने की हमारी क्षमता। इससे वृद्धि को बढ़ावा मिल रहा है। हमें भी विश्वास हो रहा है कि पहली तिमाही में हमने जो रफ्तार देखी है, वह दूसरी तिमाही में भी कायम रहेगी।

अगर आपको दूसरी तिमाही में वृद्धि की रफ्तार पर भरोसा है, तो आप यह वित्त वर्ष के लिए क्यों नहीं कहते?

हमारी तीसरी तिमाही ग्राहकों के लिए चौथी तिमाही होती है और इस तिमाही में छुट्टियां हैं। छुट्टियों का कोई पहले से अनुमान नहीं लगा सकता। यही वजह है कि हम वृद्धि के संबंध में बात नहीं कर रहे हैं। साथ ही संपूर्ण व्यापक स्तर पर कुछ भी महत्वपूर्ण रूप से नहीं बदला है।

हम जिस बारे में बात कर रहे हैं, वह कुछ ऐसा है जिसकी हमने उम्मीद की थी और वह हुआ भी। अभी वैकल्पिक खर्च नहीं किया जा रहा है, केवल अधिक प्राथमिकता वाली परियोजनाएं ही शुरू हुई हैं। वैकल्पिक खर्च की वापसी नहीं होने और तीसरी तिमाही की धीमी रफ्तार की वजह से हमारे लिए आगे के बारे में बताना उचित नही रहेगा।

हालांकि इस तिमाही में अमेरिका ने अच्छी वृद्धि की, लेकिन शेष विश्व में 7.5 प्रतिशत की गिरावट रही।

क्या कंपनी अमेरिका में अपना निवेश कम करने पर विचार कर रही है और आप यह कैसे सुनिश्चित कर रहे हैं कि अन्य भौगोलिक क्षेत्र भी वृद्धि करें?

जहां भी अवसर मौजूद हैं, हमें उन्हें पकड़ना होगा। बाजार के रूप में अमेरिका अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है। हम अन्य बाजारों में भी तैयारी कर रहे हैं। अरामको के साथ हमारा संयुक्त उद्यम इसका उदाहरण है। इस संयुक्त उद्यम के चालू होने के बाद हमें खासे इजाफे की उम्मीद है। हमने ब्राजील, चीन और रियाद में केंद्र खोले हैं।

भारतीय बाजार की बात करें तो?

हम भारत में ग्राहकों के लिए बहुत ही रणनीतिक काम कर रहे हैं। और जब बात भारतीय बाजार की बात आती है, तो हम सतर्कता से चुनाव करेंगे। हम यहां कई जीसीसी के साथ काम करते हैं और इसे जारी रखेंगे।

First Published - July 18, 2024 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट