facebookmetapixel
ओवैसी की एआईएमआईएम ने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कीमाइक्रो ड्रामा को गंभीरता से लेना क्यों है अहम; छोटे, तेज और ज्यादा आकर्षकविदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा: मूल्यांकन लाभ से बढ़ेंगे भारत के रिजर्व26 लाख दीयों से जगमग हो उठी अयोध्या नगरी, दीपोत्सव का बना नया विश्व रिकॉर्डEditorial: शेयर बाजार में सपाट प्रदर्शन, घरेलू निवेशकों का उत्साह बरकरारधनतेरस पर लक्जरी कारों की बिक्री में बढ़ोतरी, GST कटौती और फेस्टिवल ऑफर से बाजार गुलजारइंडसइंड बैंक की प्रबंधन टीम पुनर्गठित करना प्राथमिकता, राजीव आनंद ने तीन साल की रूपरेखा रखी लिशियस के राजस्व में 16 प्रतिशत का इजाफा, 45 प्रतिशत कम हुआ घाटाफिर से यह विश्वास जगा है कि भारत की स्थिति अच्छी है: जयंत आचार्यUP में ‘होम स्टे’ का बढ़ता चलन: कारोबारी ही नहीं आम लोगों की भी कमाई का बन रहा साधन

लिशियस के राजस्व में 16 प्रतिशत का इजाफा, 45 प्रतिशत कम हुआ घाटा

वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में लिशियस ने 42 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 530 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जबकि पिछले वर्ष की पहली छमाही में यह 374 करोड़ रुपये था

Last Updated- October 19, 2025 | 9:39 PM IST

मांस और सीफूड की ऑनलाइन खुदरा विक्रेता लिशियस ने दो अंकों की वृद्धि दर्ज की है और कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 25 में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 795 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 685 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने अपनी लागत संरचना को भी कड़ा करना जारी रखा, जिससे घाटे में खासी कमी आई। नियामकीय दस्तावेजों के अनुसार एबिटा घाटा वित्त वर्ष 25 में 45 प्रतिशत कम होकर 163 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 24 के 296 करोड़ रुपये से और बेहतर है।

चालू वित्त वर्ष में वृद्धि की तेज रफ्तार पर चलते हुए वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में लिशियस ने 42 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 530 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जबकि पिछले वर्ष की पहली छमाही में यह 374 करोड़ रुपये था।

कंपनी अब 20 शहरों में हर महीने 12 लाख ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है और इसका ऑनलाइन कारोबार कुल बिक्री में 85 प्रतिशत से अधिक का योगदान दे रहा है।

लिशियस की यह वृद्धि कंपनी के ओमनीचैनल परिचालन मॉडल की ओर बदलाव के शुरुआती प्रभाव को दर्शाती है। यह इसके ऑनलाइन वितरण नेटवर्क को तेजी से बढ़ते खुदरा क्षेत्र के साथ जोड़ता है।

First Published - October 19, 2025 | 9:39 PM IST

संबंधित पोस्ट