भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी स्वामित्व वाली भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को निजी बैंक कोटक महिंद्रा में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.99 फीसदी करने की इजाजत दे दी। अभी इस बैंक में बीमा कंपनी की हिस्सेदारी 4.96 फीसदी है।
एक्सचेंज को भेजी अधिसूचना में बैंक ने कहा, कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड को एलआईसी से सूचना मिली है, जिसमें कहा गया है कि आरबीआई ने भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी को इस बैंक में अपनी हिस्सेदारी चुकता शेयर पूंजी के 9.99 फीसदी तक करने की इजाजत दे दी है।
इस घोषणा के बाद बीएसई पर कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 2.92 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ, जो सेंसेक्स कंपनियों की सबसे ज्यादा बढ़त रही।
केंद्रीय बैंक की मंजूरी एक साल तक वैध रहेगी। आरबीआई के नियम के मुताबिक, किसी निजी बैंक में 5 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी के लिए आरबीआई की पूर्व अनुमति जरूरी है।
भारतीय शेयर बाजार में एलआईसी सबसे बड़े संस्थागत निवेशकों में से एक है और कई निजी व सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में उसकी हिस्सेदारी है। एलआईसी की हिस्सेदारी 24 अधिसूचित वाणिज्यिक बैंकों में है। यह जानकारी कैपिटालाइन के आंकड़ों से मिली।
आईडीबीआई बैंंक में एलआईसी की हिस्सेदारी 49.24 फीसदी है।
जब एलआईसी कोटक महिंद्रा बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.99 फीसदी कर लेगी तब अधिसूचित वाणिज्यिक बैंक में यह उसकी दूसरी सबसे बड़ी शेयरधारिता होगी। एलआईसी की हिस्सेदारी केनरा बैंक में 8.8 फीसदी, पंजाब नैशनल बैंक व भारतीय स्टेट बैंक में 8.3 फीसदी, ऐक्सिस बैंक में 8.2 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में 7.6 फीसदी है।
(डिस्क्लोजर : बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक परिवार के नियंत्रण वाली इकाइयों की खासी हिस्सेदारी है)
