facebookmetapixel
पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ीYear Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत

अदाणी मामले में जो​खिम का आकलन कर रहे ऋणदाता

आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने कहा कि समूह के कुल ऋण में वै​श्विक बैंकिंग संस्थानों की हिस्सेदारी 26 फीसदी थी।

Last Updated- November 22, 2024 | 10:37 PM IST
Lenders assessing risk in Adani case अदाणी मामले में जो​खिम का आकलन कर रहे ऋणदाता

अग्रणी ऋणदाताओं की जो​खिम प्रबंधन इकाइयों ने अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा दायर होने के संभावित असर का आकलन शुरू कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर बैंकों के बोर्डों, खास तौर पर उनकी जोखिम प्रबंधन उप-समितियों को आगाह किया जा सकता है क्योंकि यह ऋणदाता और उधारकर्ता संबंधों पर असर डालने वाला प्रमुख मुद्दा है।

बैंकों के वरिष्ठ कार्या​धिकारियों ने कहा कि वे घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं। विशेष रूप से उन परियोजनाओं में निवेश- ऋण एवं डेट- के लिए परिसंप​त्ति कवर मौजूद हैं जिनका नकदी प्रवाह अच्छा है। जो​खिम प्रबंधन विभाग अपने कॉरपोरेट ऋण विभाग से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि ऋणदाता अदाणी समूह के साथ इस मुद्दे पर कब बात करेंगे।

ऋणदाताओं द्वारा अदाणी समूह की कंपनियों को दिए गए ऋण की ओर इशारा करते हुए ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में अदाणी समूह का सकल ऋण 29 अरब डॉलर यानी 2.4 लाख करोड़ रुपये और शुद्ध ऋण 22 अरब डॉलर यानी 1.8 लाख करोड़ रुपये था।

जहां तक भारतीय ऋणदाताओं का सवाल है तो अदाणी समूह के कुल ऋण में भारतीय ऋणदाताओं की हिस्सेदारी 36 फीसदी है। इसमें वित्तीय संस्थानों एवं गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की हिस्सेदारी 18 फीसदी थी। इसके अलावा सरकारी बैंकों की 15 फीसदी और निजी क्षेत्र के बैंकों की 4 फीसदी हिस्सेदारी थी।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने कहा कि समूह के कुल ऋण में वै​श्विक बैंकिंग संस्थानों की हिस्सेदारी 26 फीसदी थी। सा​थ ही वैश्विक पूंजी बाजार की 29 फीसदी, भारतीय पूंजी बाजार की 5 फीसदी एवं अन्य की 4 फीसदी हिस्सेदारी थी।

बैंकरों ने कहा कि बैंक और उधारकर्ताओं के बीच वा​णि​ज्यिक लेनदेन के लिए ट्रैक-रिकॉर्ड पर खास ध्यान दिया जाता है। समय पर अदायगी और कोई डिफॉल्ट न होना महत्त्वपूर्ण है। मगर भविष्य के किसी भी ऋण के लिए आकलन करते समय तमाम जोखिमों को ध्यान में रखना एक विवेकपूर्ण कदम है।

एक सरकारी वित्तीय संस्थान के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अ​धिकतर भारतीय ऋणदाता भारतीय रिजर्व बैंक के मानदंडों के अनुसार ऋण देते हैं। ऐसे में किसी ताजा ऋण के लिए काफी कम गुंजाइश दिखती है।

मुंबई के बैंकों के दो वरिष्ठ अ​धिकारियों ने कहा कि यह घटनाक्रम इतना बड़ा है कि इसे महज आंतरिक आकलन का मामला नहीं माना जा सकता। इसे विचार-विमर्श के लिए निदेशक मंडल के एजेंडे में शामिल किया जा सकता है।

फिच ग्रुप की इकाई क्रेडिटसाइट्स ने अदाणी समूह पर एक नोट में कहा है कि सबसे बड़ी चिंता लघु अवधि की ऋण अदायगी जोखिम के बारे में है क्योंकि कंपनी प्रशासन संबंधी अनिश्चितताएं रकम जुटाने और ऋण अदायगी के प्रयासों को गंभीर रूप से बाधित कर सकती हैं।

First Published - November 22, 2024 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट