अरबपति अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांत लिमिटेड कई वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारियों के इस्तीफे के बाद अपनी नई गठित कंपनियों के प्रबंधन के लिए सक्रिय रूप से शीर्ष स्तर की प्रतिभाओं को तलाश रही है। पिछले साल सितंबर से समूह में कई प्रमुख अधिकारियों ने नौकरी छोड़ी है। इनमें वेदांत एल्युमीनियम के मुख्य कार्य अधिकारी जॉन स्लेवन, तेल और गैस कारोबार के प्रमुख स्टीव मूर, बिजली कारोबार के प्रमुख विभव अग्रवाल और ईएसएल स्टील के मुख्य कार्य अधिकारी आशिष गुप्ता शामिल हैं। समूह के एक सूत्र ने कहा कि समूह नई गठित कंपनियों के प्रबंधन के लिए आंतरिक उम्मीदवारों पर भी विचार कर रहा है।
संपर्क करने पर वेदांत लिमिटेड के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि कंपनी प्रत्येक कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए असाधारण प्रतिभा को साथ जोड़ने की प्रक्रिया में है और यह भी कहा कि आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।
प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि समूह अपनी रणनीतिक दृष्टि को क्रियान्वित करने के मामले में परिवर्तनकारी दौर से गुजर रहा है, जिसमें उसकी विविध कारोबारी इकाइयों में मूल्य के उपयोग के उद्देश्य से नियोजित कारोबार विभाजन भी शामिल है। प्रवक्ता ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन इस विकास का स्वाभाविक हिस्सा है और कंपनी सभी स्तरों पर निरंतरता और मजबूती सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे परिचालन वेदांत लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और वेदांत जिंक (एक अलग सूचीबद्ध इकाई) के मुख्य कार्य अधिकारी अरुण मिश्र तथा वेदांत रिसोर्सेज (लंदन स्थित नियंत्रक कंपनी) की नवनियुक्त मुख्य कार्य अधिकारी देशनी नायडू जैसी अधिकारियों के नेतृत्व में मजबूत बने हुए हैं।’