facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

कंसल्टिंग व्यवसाय से राजस्व बढ़ाएगी Kyndryl, भागीदारी बढ़ाने पर नजर

वर्ष 2022 में परामर्श व्यवसाय 14 प्रतिशत बढ़कर 266.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Last Updated- July 05, 2023 | 10:27 PM IST

आईबीएम की इन्फ्रास्ट्रक्चर सेवाओं को अलग करने के बाद गठित स्वतंत्र कंपनी किंड्रिल (Kyndryl) वर्ष 2025 तक अपने राजस्व में कंसल्टिंग व्यवसाय (consulting business) की भागीदारी बढ़ाकर 15 प्रतिशत करना चाहती है, जो मौजूदा समय में 13 प्रतिशत है।

किंड्रिल कंसल्ट के उपाध्यक्ष एवं पार्टनर आशिष कोठारी ने यह जानकारी दी है। वैश्विक तौर पर किंड्रिल के 10,000 से ज्यादा प्रैक्टिसनर हैं, जो परामर्श पर केंद्रित हैं।

कोठारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हमारा मॉडल वैश्विक रूप से एकीकृत मॉडल है और हम इसका ज्यादातर लाभ भारतीय व्यवसाय के लिए भी उठाना चाहते हैं। हम अपने सभी तरह के कंसल्टिंग व्यवसाय (पार्टनर समेत) में निवेश बरकरार रखेंगे।’

किंड्रिल कंसल्ट की स्थापना पिछले साल एक अलग इकाई के तौर पर की गई थी, जिसमें उसके तकनीकी समेकन समाधान के साथ किंड्रिल की कंसल्टिंग दक्षता शामिल है। किंड्रिल कंसल्ट का मकसद नए और मौजूदा ग्राहकों को जटिल तकनीकी परिवेश में मदद करना और व्यावसायिक परिणामों में तेजी लाना है।

कंपनी ग्राहकों को तीन मुख्य क्षेत्रों में डिजिटल संबंधित बदलाव लाने में मदद कर रही है। कोठारी ने कहा, ‘पहला है दक्षता और वृद्धि के लिए आधुनिकीकरण को बढ़ावा देना। दूसरा है खास ग्राहक अनुभव के लिए नवाचार। वहीं तीसरा मजबूत और सुरक्षित व्यवसाय तैयार करना।’

2022 में परामर्श व्यवसाय तेजी से बढ़ा

शोध फर्म गार्टनर के अनुसार वर्ष 2022 में परामर्श व्यवसाय 14 प्रतिशत बढ़कर 266.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया। किंड्रिल ने अपने कंसल्टिंग राजस्व का अलग से खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह करीब 2 अरब डॉलर रहने का अनुमान लगाया गया है।

कंसल्टिंग ज्यादा मार्जिन वाला व्यवसाय है, जिसे देखते हुए इसमें राजस्व 1 प्रतिशत बढ़ने पर भी मार्जिन को बड़ी ताकत मिल सकती है। 31 मार्च, 2023 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में किंड्रिल ने 17 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 7 प्रतिशत की गिरावट है।

यही वजह है कि वैश्विक तौर पर सबसे बड़ी कंसल्टिंग फर्म एक्सेंचर ने वित्त वर्ष 2022 में 34.1 अरब डॉलर का कंसल्टिंग राजस्व दर्ज किया, जो 25 प्रतिशत की वृद्धि है। यह 61.6 अरब डॉलर के उसके कुल राजस्व के 50 प्रतिशत से ज्यादा है।
नवंबर 2021 में, किंड्रिल ने फिनलैंड की सैमलिंक खरीदने के लिए समझौता किया।

इस अधिग्रहण का मकसद खासकर फिनलैंड और नॉर्डिक बाजारों में वित्तीय सेवाओं में परामर्श व्यवसाय बढ़ाना है।
किंड्रिल कंसल्ट फिनटेक, ऑटोमोटिव, रिटेल, और निर्माण जैसे कई क्षेत्रों के ग्राहकों के साथ काम करती है।

भारत में कंपनी के कुछ ग्राहकों में गोदरेज, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज, डॉ. लाल पैथ लैब्स, सोमानी सिरेमिक्स, और होल्सिम मुख्य रूप से शामिल हैं।

First Published - July 5, 2023 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट