facebookmetapixel
MCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%

कंसल्टिंग व्यवसाय से राजस्व बढ़ाएगी Kyndryl, भागीदारी बढ़ाने पर नजर

वर्ष 2022 में परामर्श व्यवसाय 14 प्रतिशत बढ़कर 266.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Last Updated- July 05, 2023 | 10:27 PM IST

आईबीएम की इन्फ्रास्ट्रक्चर सेवाओं को अलग करने के बाद गठित स्वतंत्र कंपनी किंड्रिल (Kyndryl) वर्ष 2025 तक अपने राजस्व में कंसल्टिंग व्यवसाय (consulting business) की भागीदारी बढ़ाकर 15 प्रतिशत करना चाहती है, जो मौजूदा समय में 13 प्रतिशत है।

किंड्रिल कंसल्ट के उपाध्यक्ष एवं पार्टनर आशिष कोठारी ने यह जानकारी दी है। वैश्विक तौर पर किंड्रिल के 10,000 से ज्यादा प्रैक्टिसनर हैं, जो परामर्श पर केंद्रित हैं।

कोठारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हमारा मॉडल वैश्विक रूप से एकीकृत मॉडल है और हम इसका ज्यादातर लाभ भारतीय व्यवसाय के लिए भी उठाना चाहते हैं। हम अपने सभी तरह के कंसल्टिंग व्यवसाय (पार्टनर समेत) में निवेश बरकरार रखेंगे।’

किंड्रिल कंसल्ट की स्थापना पिछले साल एक अलग इकाई के तौर पर की गई थी, जिसमें उसके तकनीकी समेकन समाधान के साथ किंड्रिल की कंसल्टिंग दक्षता शामिल है। किंड्रिल कंसल्ट का मकसद नए और मौजूदा ग्राहकों को जटिल तकनीकी परिवेश में मदद करना और व्यावसायिक परिणामों में तेजी लाना है।

कंपनी ग्राहकों को तीन मुख्य क्षेत्रों में डिजिटल संबंधित बदलाव लाने में मदद कर रही है। कोठारी ने कहा, ‘पहला है दक्षता और वृद्धि के लिए आधुनिकीकरण को बढ़ावा देना। दूसरा है खास ग्राहक अनुभव के लिए नवाचार। वहीं तीसरा मजबूत और सुरक्षित व्यवसाय तैयार करना।’

2022 में परामर्श व्यवसाय तेजी से बढ़ा

शोध फर्म गार्टनर के अनुसार वर्ष 2022 में परामर्श व्यवसाय 14 प्रतिशत बढ़कर 266.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया। किंड्रिल ने अपने कंसल्टिंग राजस्व का अलग से खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह करीब 2 अरब डॉलर रहने का अनुमान लगाया गया है।

कंसल्टिंग ज्यादा मार्जिन वाला व्यवसाय है, जिसे देखते हुए इसमें राजस्व 1 प्रतिशत बढ़ने पर भी मार्जिन को बड़ी ताकत मिल सकती है। 31 मार्च, 2023 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में किंड्रिल ने 17 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 7 प्रतिशत की गिरावट है।

यही वजह है कि वैश्विक तौर पर सबसे बड़ी कंसल्टिंग फर्म एक्सेंचर ने वित्त वर्ष 2022 में 34.1 अरब डॉलर का कंसल्टिंग राजस्व दर्ज किया, जो 25 प्रतिशत की वृद्धि है। यह 61.6 अरब डॉलर के उसके कुल राजस्व के 50 प्रतिशत से ज्यादा है।
नवंबर 2021 में, किंड्रिल ने फिनलैंड की सैमलिंक खरीदने के लिए समझौता किया।

इस अधिग्रहण का मकसद खासकर फिनलैंड और नॉर्डिक बाजारों में वित्तीय सेवाओं में परामर्श व्यवसाय बढ़ाना है।
किंड्रिल कंसल्ट फिनटेक, ऑटोमोटिव, रिटेल, और निर्माण जैसे कई क्षेत्रों के ग्राहकों के साथ काम करती है।

भारत में कंपनी के कुछ ग्राहकों में गोदरेज, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज, डॉ. लाल पैथ लैब्स, सोमानी सिरेमिक्स, और होल्सिम मुख्य रूप से शामिल हैं।

First Published - July 5, 2023 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट