हेल्थकेयर उत्पाद बनाने वाली कंपनी केंट मिनरल आरओ ने देशभर में अपने उत्पादों के वितरण के लिए दो कंज्यूमर रिटेल चेन ‘नेक्स्ट’ और ‘क्रोमा’ से गठजोड़ किया है।
कंपनी के मुताबिक इस समझौते के तहत देश भर में नेक्स्ट और क्रोमा आउटलेट्स पर केंट के वाटर प्यूरीफायर उपलब्ध होंगे।
केंट मिनरल आरओ के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने कहा, ‘इन दोनों ब्रांडों का केंट के साथ संबंध स्थापित होने से केंट के उत्पाद देश में हर जगह उपलब्ध हो जाएंगे। हमारा बाजार भी इससे बढ़ेगा।’ कंपनी के मुताबिक देश में वाटर प्यूरीफायर के तेजी से बढ़ रहे बाजार को ध्यान में रख कर यह समझौता किया गया है।