facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

JSW Steel Q4 Results: चौथी तिमाही में कंपनी को ₹1,503 करोड़ का शुद्ध मुनाफा, लेकिन राजस्व 3.1% कमा

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में समेकित आधार पर कुल राजस्व 44,819 करोड़ रुपये रहा, जो कम प्राप्तियों के कारण पिछले साल की तुलना में 3.1 प्रतिशत कम रहा।

Last Updated- May 23, 2025 | 10:24 PM IST
JSW Steel
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

JSW Steel ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 15.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 1,503 करोड़ रुपये हो गया। कोकिंग कोल की कीमतों में कमी और मार्जिन में सुधार की बदौलत ऐसा हुआ। एक साल पहले की इसी अवधि में सज्जन जिंदल समूह की इस प्रमुख कंपनी ने 1,299 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

तिमाही के दौरान जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ ब्लूमबर्ग के 1,608 करोड़ रुपये के अनुमान से कम रहा। वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में समेकित आधार पर कुल राजस्व 44,819 करोड़ रुपये रहा, जो कम प्राप्तियों के कारण पिछले साल की तुलना में 3.1 प्रतिशत कम रहा। राजस्व के मामले में ब्लूमबर्ग का अनुमान 44,720 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर राजस्व में 8.3 प्रतिशत और शुद्ध लाभ में 109.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

तिमाही के दौरान कंपनी का कच्चे इस्पात का समेकित उत्पादन 76.3 लाख टन रहा जो तिमाही आधार पर 9 प्रतिशत और सालाना आधार पर 12 प्रतिशत अधिक है। तिमाही के दौरान इस्पात की बिक्री 74.9 लाख टन रही जो तिमाही आधार पर 12 प्रतिशत और सालाना आधार पर 11 प्रतिशत अधिक है।   जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि उसने 2.779 करोड़ टन का समेकित वार्षिक उत्पादन और 2.645 करोड़ टन की बिक्री की है जो वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में घोषित संशोधित वॉल्यूम के अनुमान के मुताबिक है। समूचे वित्त वर्ष 2025 में समेकित राजस्व 3.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,68,824 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध लाभ 60.2 प्रतिशत लुढ़ककर 3,504 करोड़ रुपये रहा।

यह भी पढ़ें…Q4 Results: Ashok Leyland, Grasim से लेकर Max Estates तक; चौथी तिमाही में किसने कितना कमाया?

‘बीपीएसएल की समाधान योजना पर कानून के मुताबिक अमल’

जेएसडब्ल्यू स्टील ने शुक्रवार को कहा कि भूषण पावर ऐंड स्टील (बीपीएसएल) की समाधान योजना पर हुआ अमल कानून के अनुरूप था और उसने इस कंपनी को फिर से खड़ा कर  सफलतापूर्वक अपनी मौजूदा स्थिति में लाने के लिए सभी कदम उठाए हैं।

पिछली 2 मई को कंपनी को उस समय बड़ा झटका लगा जब सर्वोच्च न्यायालय ने दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत बीपीएसएल के लिए उसकी समाधान योजना को खारिज कर दिया और इसे खत्म करने का आदेश दिया। कंपनी ने चार साल पहले बीपीएसएल का अधिग्रहण किया था। शीर्ष अदालत ने बीपीएसएल के लेनदारों को निर्देश दिया कि वे कर्ज में डूबी इस कंपनी में लगाई गई रकम और इक्विटी योगदान को वापस करें। यह 6 मार्च, 2020 के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप था।

शुक्रवार को जेएसडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, ‘हमने कानूनी सलाहकारों के साथ मामले का आकलन किया है और हमारा मानना है कि हमारे पास सभी उपलब्ध कानूनी उपाय करने का मजबूत आधार है।’ वित्तीय नतीजे जारी करने के दौरान भी जेएसडब्ल्यू ने कहा कि उसने अपने संयुक्त नतीजों में कोई प्रावधान नहीं किया था।

 

First Published - May 23, 2025 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट