वाणिज्यिक वाहनों की दिग्गज और हिंदुजा समूह की प्रमुख भारतीय कंपनी अशोक लीलैंड ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के 853.41 करोड़ रुपये के मुकाबले मार्च तिमाही में 1,130.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन से राजस्व भी एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 9 फीसदी बढ़कर 14,695.65 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 13,542.37 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 25 फीसदी बढ़कर 3,100.8 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले के वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी ने 2,483.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का राजस्व 45,703.34 करोड़ रुपये था जो बीते वित्त वर्ष के दौरान 6 फीसदी बढ़कर 48,535.14 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने पिछले साल की तरह ही वित्त वर्ष 2026 के लिए भी करीब 1,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बनाई है और कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष के लिए अपने बेहतर आय अनुमान के प्रति आशावादी है। उसकी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी स्विच के चालू वित्त वर्ष के दौरान घाटे से निकल जाने की उम्मीद है।
अशोक लीलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, ‘ये आंकड़े हमारे कारोबार की मजबूती और हम पर ग्राहकों का भरोसा दर्शाते हैं। नवाचार और ग्राहक संतुष्टि पर हमारे फोकस और अंतरराष्ट्रीय परिचालन पर जोर के साथ हम सतत और लाभदायक वृद्धि के लिहाज से अच्छी स्थिति में हैं।’
आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख होल्डिंग कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 9.23 प्रतिशत बढ़कर 2,973.26 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 17.33 प्रतिशत बढ़कर 44,267.26 करोड़ रुपये रही। कंपनी का जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में शुद्ध लाभ 2,721.81 करोड़ रुपये और परिचालन आय 37,727.13 करोड़ रुपये रही थी। ग्रासिम ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया, समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में उसका शुद्ध लाभ 21.85 प्रतिशत घटकर 7,756.33 करोड़ रुपये रह गया। इसकी मुख्य वजह भवन निर्माण सामग्री कारोबार में निवेश है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का 9,925.65 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी के अनुसार, ग्रासिम की परिचालन आय 13.36 प्रतिशत बढ़कर सर्वाधिक 1,48,477.89 करोड़ रुपये दर्ज की गई। अल्ट्राटेक, आदित्य बिड़ला कैपिटल व कपड़ा, रसायन एवं निर्माण सामग्री जैसे व्यवसायों को नियंत्रित करने वाली ग्रासिम की कुल एकीकृत आय 2024-25 में सालाना आधार पर 13.4 प्रतिशत बढ़कर 1,49,936.93 करोड़ रुपये हो गई। ग्रासिम के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दो रुपये प्रति शेयर पर 10 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।
यह भी पढ़ें…JSW Steel Q4 Results: चौथी तिमाही में कंपनी को ₹1,503 करोड़ का शुद्ध मुनाफा, लेकिन राजस्व 3.1% कमा
सार्वजनिक क्षेत्र की खनन उपकरण विनिर्माता बीईएमएल लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 11.9 प्रतिशत बढ़कर 287.55 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 256.80 करोड़ रुपये रहा था। बीईएमएल लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आमदनी बढ़कर 1,656.36 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,518.25 करोड़ रुपये थी।’ पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 292.52 करोड़ रुपये रहा है, जो 2023-24 में 281.77 करोड़ रुपये था। बीईएमएल की आमदनी पिछले वित्त वर्ष में घटकर 4,045.56 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 4,096.56 करोड़ रुपये थी।
रियल एस्टेट कंपनी मैक्स एस्टेट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 17.34 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 1.45 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। मैक्स एस्टेट्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आमदनी बढ़कर 77.30 करोड़ रुपये रही है, जो 2023-24 की समान तिमाही में 71.89 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में मैक्स एस्टेट्स का शुद्ध लाभ 40.81 करोड़ रुपये रहा है, जबकि 2023-24 में कंपनी को 42.16 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी की कुल आमदनी पिछले वित्त वर्ष में दोगुने से ज्यादा होकर 249.67 करोड़ रुपये रही है, जो 2023-24 में 120.27 करोड़ रुपये रही थी।
यह भी पढ़ें…Sun Pharma का Q4 में बेहतर परफॉर्मेंस, लेकिन FY26 गाइडेंस से ब्रोकरेज नाखुश; घटाए अनुमान
हाल में स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी का अधिग्रहण करने वाली देवयानी इंटरनैशनल का परिचालन से राजस्व जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 1,212.6 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि कंपनी का शुद्ध नुकसान 99 फीसदी बढ़ गया। उसका नुकसान एक साल पहले की समान अवधि के 7.4 करोड़ रुपये की तुलना में 99 फीसदी बढ़कर 14.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान 257 नए स्टोर खोले, जबकि वित्त वर्ष 2024 में उसने 539 स्टोर खोले थे।
देवयानी को स्काई गेट के अधिग्रहण से भारत में क्लाउड किचन कारोबार में प्रवेश करने में मदद मिली है। यह अधिग्रहण अगले कुछ सप्ताहों में पूरा हो जाने की संभावना है। कंपनी ने इस व्यवसाय में अन्य 90 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।