भारत की सबसे बड़ी सूचीबद्ध फार्मा कंपनी सन फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्रीज (सन फार्मा) ने भले ही बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (मार्च तिमाही) में बेहतरीन प्रदर्शन किया हो मगर नरम आय अनुमान के कारण शुक्रवार को कंपनी का शेयर दबाव में रहा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 में ऊंचे एक अंक में राजस्व वृद्धि का अनुमान लगाया है जो दलाल पथ की उम्मीद से कम है। इसके अलावा अमेरिकी बाजार में विशेष दवाओं के उतारने से जुड़े खर्चों के कारण ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2026 के लिए कंपनी के आय अनुमानों में 4 से 8 फीसदी की कटौती की है। शुक्रवार को सेंसेक्स में यही एकमात्र ऐसा शेयर रहा जिसमें करीब दो फीसदी की गिरावट आई जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स 1 फीसदी बढ़ा।
चौथी तिमाही का प्रदर्शन दलाल पथ के अनुमानों के करीब ही रहा। एक साल पहले के मुकाबले कंपनी का राजस्व 8 फीसदी बढ़कर 13,000 करोड़ रुपये से थोड़ा ही कम था। इसमें अधिकतर वृद्धि घरेलू फॉर्मूलेशन खंड से मिली जो एक साल पहले के मुकाबले 14 फीसदी बढ़ी। अमेरिकी जेनेरिक और स्पेशियल्टी बिक्री में 9 फीसदी की मध्यम वृद्धि दर्ज की गई और कई तिमाहियों में दो अंकों की वृद्धि के बाद ऐसा हुआ। मगर ब्रोकरेज का मानना है कि यह थोड़े समय के लिए है क्योंकि वित्त वर्ष 25 में स्पेशियलिटी श्रेणी में 17 फीसदी की वृद्धि हुई।
कंपनी का ध्यान मुख्य तौर पर स्पेशियलिटी कारोबार की वृद्धि बरकरार रखने पर रहेगा। बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में प्लाक सोरायसिस की दवा इलुम्या की बिक्री में नरमी आई है, लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में प्रमुख बाजारों में यह बढ़ती रहेगी। कंपनी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (सितंबर तिमाही) में बाल झड़ने की दवा लेक्सेलवी पेश करने वाली है।
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी को अगले तीन से चार वर्षों में इस दवा से 20 करोड़ डॉलर से अधिक की कमाई होगी। सन फार्मा वित्त वर्ष 26 में स्किन कैंसर की दवा अनलॉक्सिट भी पेश करने वाली है। इस साल मार्च में 35.5 करोड़ डॉलर के अग्रिम भुगतान पर चेकपॉइंट थेरेप्यूटिक्स के अधिग्रहण के बाद इस दवा को सन के पोर्टफोलियो में शामिल किया गया था।
घरेलू कारोबार के लिए बाजार को उम्मीद है कि कंपनी अपनी वृद्धि की रफ्तार बरकरार रखेगी। कोटक रिसर्च के अलंकार गरुड़े के नेतृत्व में विश्लेषकों का कहना है, ‘वित्त वर्ष 2025 में सालाना आधार पर 13.7 फीसदी की दमदार वृद्धि दर्ज करने वाली कंपनी द्वारा फील्ड कर्मचारियों का विस्तार करेगी और बाजार में अग्रणी ब्रांडों का सुदृढ़ बनाएगी। साथ ही, नई पेशकशों के साथ वित्त वर्ष 25 से 28 के दौरान सालाना 10 फीसदी की घरेलू बिक्री में वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।’