facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स ने Mistui से जुटाए 205 करोड़ रुपये

Last Updated- April 10, 2023 | 8:24 PM IST
JSW Energy

JSW group के बी2बी ई-कॉमर्स उद्यम JSW One Platforms ने जापान की वैश्विक व्यापार और निवेश फर्म मित्सुई ऐंड कंपनी से रकम जुटाने की कवायद के सीरीज ए वाले दौर में 205 करोड़ रुपये जुटाए हैं। किसी संस्थागत निवेशक से जुटाई गई पहली पूंजी के साथ जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म (JSW One Platforms) का मूल्य 2,750 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

JSW One Platforms के मुख्य कार्याधिकारी (CEOO) गौरव सचदेवा ने बताया कि इस पूंजी का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं के लिए किया जाएगा क्योंकि इसकी नजर वित्त वर्ष 24 का समापन एक अरब डॉलर के GMV (सकल व्यापारिक मूल्य) के साथ करने पर है, जो 4.5 गुना इजाफा होगा।

समूह ने वित्त वर्ष 27 तक जेएसडब्ल्यू वन में 4,000 करोड़ के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। सचदेवा ने कहा कि यह अतिरिक्त पूंजी है।

भारत में मित्सुई ऐंड कंपनी लिमिटेड के कंट्री चेयरपर्सन, प्रबंधन अधिकारी मसाहारु ओकुबो ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स के साथ हमारा निवेश और साझेदारी न केवल फर्म के दमदार कारोबारी मॉडल में हमारे विश्वास को दर्शाता है, बल्कि बी2बी ई-कॉमर्स क्षेत्र की दीर्घावधि वृद्धि की संभावनाओं में हमारे दृढ़ विश्वास को भी दर्शाता है, जिसे कोविड-19 महामारी से बढ़ावा मिला था।

जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स के निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा कि ई-कॉमर्स कारोबार में निवेश करने का मित्सुई का फैसला बी2बी ई-कॉमर्स क्षेत्र में मजबूत नेतृत्व की स्थिति हासिल करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के वास्ते जेएसडब्ल्यू के दीर्घकालिक रणनीतिक नजरिये को मान्य प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि भारत में 5,00,000 से ज्यादा निर्माण और विनिर्माण क्षेत्र के MSME हैं और जैसे-जैसे यह संख्या बढ़ रही है, जेएसडब्ल्यू वन का उद्देश्य अपने उन्नत और प्रौद्योगिकी सक्षम उत्पादों तथा सेवाओं के जरिये उनकी सभी निर्माण सामग्री की आवश्यकताओं को पूरा करना है।

First Published - April 10, 2023 | 8:24 PM IST

संबंधित पोस्ट