facebookmetapixel
छोटी गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से दौड़ेगा Auto Stock, नए लॉन्च भी देंगे दम; ब्रोकरेज ने कहा – 25% तक रिटर्न संभवसोने-चांदी कब तक नहीं होगा सस्ता? इकोनॉमिक सर्वे ने बतायाEconomic Survey में स्मार्टफोन की लत को बताया ‘बड़ी मुसीबत’, कहा: इससे बच्चों-युवाओं में बढ़ रहा तनावEconomic Survey 2026: 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य की ओर बढ़ी सरकार, कैपेक्स से बनी मजबूतीEconomic Survey 2026: FY26 में प्राइमरी मार्केट्स ने दिखाया दम, ₹10.7 लाख करोड़ से ज्यादा जुटाएEconomic Survey 2026: इनकम टैक्स और कस्टम्स में बीच तालमेल जरूरी, कंपनियों को दोहरी जांच से मिलेगी राहतAdani Power Q3 results: अदाणी पावर को झटका! Q3 में मुनाफा 19% गिरा, जानिए वजहभारतीय बैंकिंग में AI अपनाने की रफ्तार अभी धीमी: इकोनॉमिक सर्वेसुबह 6 से रात 11 बजे तक जंक फूड के विज्ञापनों पर रोक लगे: इकोनॉमिक सर्वे की सिफारिशEconomic Survey 2026: मनरेगा का अस्तित्व खत्म, VB-G RAM G से ग्रामीण रोजगार को मिलेगा बूस्ट

जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स ने Mistui से जुटाए 205 करोड़ रुपये

Last Updated- April 10, 2023 | 8:24 PM IST
JSW Energy

JSW group के बी2बी ई-कॉमर्स उद्यम JSW One Platforms ने जापान की वैश्विक व्यापार और निवेश फर्म मित्सुई ऐंड कंपनी से रकम जुटाने की कवायद के सीरीज ए वाले दौर में 205 करोड़ रुपये जुटाए हैं। किसी संस्थागत निवेशक से जुटाई गई पहली पूंजी के साथ जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म (JSW One Platforms) का मूल्य 2,750 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

JSW One Platforms के मुख्य कार्याधिकारी (CEOO) गौरव सचदेवा ने बताया कि इस पूंजी का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं के लिए किया जाएगा क्योंकि इसकी नजर वित्त वर्ष 24 का समापन एक अरब डॉलर के GMV (सकल व्यापारिक मूल्य) के साथ करने पर है, जो 4.5 गुना इजाफा होगा।

समूह ने वित्त वर्ष 27 तक जेएसडब्ल्यू वन में 4,000 करोड़ के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। सचदेवा ने कहा कि यह अतिरिक्त पूंजी है।

भारत में मित्सुई ऐंड कंपनी लिमिटेड के कंट्री चेयरपर्सन, प्रबंधन अधिकारी मसाहारु ओकुबो ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स के साथ हमारा निवेश और साझेदारी न केवल फर्म के दमदार कारोबारी मॉडल में हमारे विश्वास को दर्शाता है, बल्कि बी2बी ई-कॉमर्स क्षेत्र की दीर्घावधि वृद्धि की संभावनाओं में हमारे दृढ़ विश्वास को भी दर्शाता है, जिसे कोविड-19 महामारी से बढ़ावा मिला था।

जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स के निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा कि ई-कॉमर्स कारोबार में निवेश करने का मित्सुई का फैसला बी2बी ई-कॉमर्स क्षेत्र में मजबूत नेतृत्व की स्थिति हासिल करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के वास्ते जेएसडब्ल्यू के दीर्घकालिक रणनीतिक नजरिये को मान्य प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि भारत में 5,00,000 से ज्यादा निर्माण और विनिर्माण क्षेत्र के MSME हैं और जैसे-जैसे यह संख्या बढ़ रही है, जेएसडब्ल्यू वन का उद्देश्य अपने उन्नत और प्रौद्योगिकी सक्षम उत्पादों तथा सेवाओं के जरिये उनकी सभी निर्माण सामग्री की आवश्यकताओं को पूरा करना है।

First Published - April 10, 2023 | 8:24 PM IST

संबंधित पोस्ट