facebookmetapixel
भारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIF

JSW Infra ने क्षमता विस्तार के लिए 2,359 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय को मंजूरी दी

JSW Infra ने बयान में कहा कि उसकी योजना वित्त वर्ष 2029-30 तक मौजूदा क्षमता को 17 करोड़ टन सालाना से बढ़ाकर 40 करोड़ टन करने की है।

Last Updated- September 09, 2024 | 10:09 PM IST
JSW Infra approves capex of Rs 2,359 cr for expansion at Jaigarh, Dharamtar JSW Infra ने क्षमता विस्तार के लिए 2,359 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय को मंजूरी दी

जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने देश के पश्चिमी तट पर स्थित जयगढ़ और धरमतार बंदरगाहों की क्षमता के विस्तार के लिए 2,359 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय को आज मंजूरी दे दी।

यह विस्तार साल 2030 तक या उससे पहले कंपनी की कुल कार्गो-हैंडलिंग क्षमता को बढ़ाकर सालाना 40 करोड़ टन करने की उसकी विकास रणनीति का हिस्सा है। वर्तमान में यह क्षमता सालाना 17 करोड़ टन है।

संबंधित सहायक कंपनियों के निदेशक मंडल ने सालाना 3.6 करोड़ टन (जयगढ़ में 1.5 करोड़ टन और धरमतार में 2.1 करोड़ टन) की कुल क्षमता विस्तार योजना को मंजूरी दी है।

इस विस्तार से जयगढ़ बंदरगाह की कुल क्षमता बढ़कर सालाना सात करोड़ टन हो जाएगी। वर्तमान में, महाराष्ट्र और गोवा के बीच स्थित गहरे पानी वाले इस समुद्री बंदरगाह में सालाना 5.5 करोड़ टन की कार्गो हैंडलिंग क्षमता है। दूसरी तरफ महाराष्ट्र के डोलवी में स्थित धरमतार बंदरगाह की मौजूदा क्षमता सालाना 3.4 करोड़ टन से बढ़कर 5.5 करोड़ टन हो जाएगी।

Also read: ग्लास ट्रस्ट को शायद कोई पैसा न मिले, Byju’s पर सिर्फ 20 करोड़ रुपये का ऋण दावा: रवींद्रन

कंपनी के बयान के अनुसार पूंजीगत व्यय की योजना में नए बर्थ के लिए मैकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्य तथा थर्ड पार्टी कार्गो की आवाजाही को बढ़ावा देने के लिए जयगढ़ बंदरगाह के लिए रेलवे साइड जैसा अतिरिक्त बुनियादी ढांचा शामिल है।

इन दोनों बंदरगाहों के विस्तार से लगभग 2.7 करोड़ टन प्रति वर्ष का अतिरिक्त कार्गो हैंडलिंग कारोबार मिलने का अनुमान है। दोनों बंदरगाहों पर इस विस्तार के दौरान निर्माण मार्च 2027 तक पूरा होने के आसार हैं।

First Published - September 9, 2024 | 6:12 PM IST

संबंधित पोस्ट