जगुआर लैंड रोवर द्वारा मुनाफे को लेकर दी गई चेतावनी के बाद कंपनी के शेयर में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट आने के एक दिन बाद कंपनी ने निवेशकों को आश्वस्त किया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में कुल मात्रात्मक बिक्री एवं नकदी प्रवाह के मोर्चे पर दमदार वापसी दिखेगी।
जेएलआर के मुख्य वित्तीय अधिकारी एड्रियन मार्डेल ने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि इस साल की दूसरी छमाही के दौरान नकदी प्रवाह में काफी सुधार होगा।’ उनके अनुसार, चिप आपूर्ति में किल्लत की समस्या महज कुछ दिन पहले सामने आई है। इसलिए कंपनी मात्रात्मक बिक्री पर उसके प्रभाव का अंदाजा पहले नहीं लगा सकती थी। मार्डेल ने परिदृश्य में अचानक किए गए बदलाव के बारे में निवेशकों से बातचीत में यह बात कही।
मार्डेल ने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हम आपूर्ति में तेजी लाने के लिए हर दिन इंजीनियरों और आपूर्तिकर्ताओं से बात कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि जेएलआर की मांग मजबूत बनी हुई है और इसने 1,10,000 वाहनों के लिए ऑर्डर हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि चिप की समस्या का समाधान होते ही रफ्तार बढ़ जाएगी। मौजूदा परिस्थिति के मद्देनजर नए मॉडलों को लॉन्च करने में देरी करने की कोई योजना नहीं है।
मार्डेल ने दावा किया कि जेएलआर के लिए रद्द करने का स्तर काफी कम यानी महज दहाई में है। जब उनसे पूछा गया कि क्या कंपनी को ऑर्डर रद्द करने पड़ेंगे क्योंकि चिप आपूर्ति की समस्या प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले जेएलआर के लिए कहीं बड़ी है, तो उन्होंने कहा, ‘बड़ी चिंता रद्द करने की नहीं बल्कि चिप आपूर्ति की है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी कोई नया अनुमान जाहिर नहीं कर रही है लेकिन उन्हें विश्वास है कि आपूर्ति समस्या का समाधान होने पर जेएलआर 4 फीसदी से अधिक एबिटा हासिल कर सकती है।