facebookmetapixel
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने किया था AI का इस्तेमाल, 6 महीने में बनेगा सेना का खुद का मिलिट्री LLMGold-Silver Price Today: सोना ₹1.20 लाख के पार, चांदी के दाम भी बढ़े; देखें आज का भावSIP magic: 30 साल में 10,000 रुपये महीने की SIP से बनेंगे करोड़पति! कैलकुलेशन के जरिए समझेंCanara HSBC Life IPO: 10 अक्टूबर को खुलेगा ₹2,517 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-106 पर तयट्रंप ने भारत-पाक तनाव रोकने के लिए टैरिफ को दिया क्रेडिट, कहा- ‘पीसकीपर’ की निभाई भूमिकाTCS शेयरधारकों के लिए खुशखबरी! इसी हफ्ते हो सकता है दूसरे इंटरिम डिविडेंड का ऐलान, जान लें रिकॉर्ड डेटभारत पर विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा, 2026 की शुरुआत तक दिखेगा बड़ा बदलाव: आनंद राठी के सुजान हाजराLG Electronics India IPO: ₹11,607 करोड़ का आईपीओ खुला, GMP से डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; अप्लाई करें ?ब्रोकरेज का बड़ा दांव! इन 2 शेयरों में दिखा अपार पोटेंशियल – ₹1,710 तक का दिया टारगेटKarwa Chauth 2025: शादी के बाद पहला करवा चौथ? पत्नी को दें SIP, PPF और हेल्थ इंश्योरेंस जैसे खास फाइनेंशियल गिफ्ट

ब्याज दरों में राहत और बेहतर मौसम से मांग में सुधार की उम्मीद: आईटीसी चेयरमैन संजीव पुरी

आईटीसी द्वारा अपनाई गई रणनीतियों के बारे में पुरी ने कहा कि कंपनी ने आंतरिक दक्षता लाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

Last Updated- July 26, 2025 | 10:03 AM IST
ITC CMD Sanjiv Puri
ITC Chairman and Managing Director Sanjiv Puri

विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली आईटीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने आज मांग के नजरिये पर सतर्क रुख अपनाने का आगाह किया। उन्होंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि ब्याज दरों में नरमी, बेहतर मौसम होने और समग्र स्तर पर महंगाई में कमी आने से धीरे-धीरे स्थिति में सुधार आएगा।

मांग में नरमी का असर कारोबार पर भी देखने को मिला है। कंपनी की सालाना आम बैठक (एजीएम) में एफएमसीजी कारोबार के प्रदर्शन पर शेयरधारकों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि कमजोर बाहरी क्षेत्र के साथ खाद्य महंगाई और भारतीय बाजार में उत्पादों की डंपिंग से मांग में नरमी आई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण मांग बेहतर है और इसमें सुधार आ रहा है। उन्होंने कहा कि साल की दूसरी छमाही में महंगाई में तेजी आई है, जिससे वृद्धि की समस्या भी स्पष्ट तौर पर देखी जा रही है।

आईटीसी द्वारा अपनाई गई रणनीतियों के बारे में पुरी ने कहा कि कंपनी ने आंतरिक दक्षता लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। मांग में नरमी को देखते हुए कीमतें निर्धारित की गईं और उत्पाद मिश्रण को बेहतर बनाया गया। उन्होंने कहा कि आने वाली तिमाहियों में इसके नतीजे देखने को मिलेंगे। गैर-सिगरेट कारोबार में एफएमसीजी राजस्व मिश्रण का नेतृत्व है। एक विश्लेषक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पुरी ने कहा कि कंपनी के एफएमसीजी कारोबार का बाजार आकार सबसे अधिक 5 लाख करोड़ रुपये था और इससे भी जरूरी बात है कि इसे बहुत ही पूंजी कुशल तरीके से बनाया गया था। उन्होंने कहा, ‘ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि हम संस्थागत ताकत का लाभ उठाने और भविष्य के मूल्य बनाने में पूरी तरह सक्षम हैं।’

डिमर्जर की मांग

इस साल 1 जनवरी से प्रभावी आईटीसी होटल्स के डिमर्जर से उत्साहित शेयरधारकों ने आईटीसी के प्रमुख से अन्य कारोबार को भी अलग करने की संभावना पर सवाल पूछे। इस पर पुरी ने वर्षों से बनाए गए संस्थागत तालमेल और शेयरधारकों के मूल्यों के आधार पर कंपनी के समूह ढांचे पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘हम कारोबार रणनीति, प्रतिस्पर्धी संदर्भ, कारोबार की परिपक्वता, अवसर और मौजूदा संरचनाओं के फायदे एवं नुकसान को देखते हैं। इसमें जो भी सबसे अच्छा होता है, हम शेयरधारकों की मंजूरी के लिए उनकी सिफारिश करते हैं।’ 2002, 2006 और हाल में 2017 में एक प्रमुख कंसल्टिंग संगठन द्वारा समूह के प्रदर्शन पर तैयार की गईं रिपोर्टों पर प्रकाश डालते हुए पुरी ने कहा, ‘इसे लेकर हमेशा बहस होती है कि क्या अलग होने से एक सामूहिक संरचना की तुलना में अधिक मूल्य बनता है। अब, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 50 प्रतिशत मामलों में, उन्होंने बेहतर शेयरधारक रिटर्न दिया है।’

वैश्विक चुनौतियों से मुकाबला

वैश्विक चुनौतियों के संदर्भ में पुरी ने शेयरधारकों को बताया कि भविष्य के उद्यमों को अशांति, अनिश्चितता और तीव्र परिवर्तन से अचानक पैदा होने वाले हालात का सामना करने की जरूरत होगी।

उन्होंने कहा, ‘भविष्य के लिए तत्परता केवल परिवर्तन के अनुकूल होने के बारे में नहीं है, यह भविष्य का अनुमान लगाने, नवाचार करने और सक्रिय रूप से आकार देने पर भी केंद्रित है। यही आईटीसी नेक्स्ट स्ट्रैटेजी को हासिल करना है, विकास और प्रतिस्पर्धा के अगले क्षितिज को फिर से परिभाषित करना है, हितधारकों के लिए अधिक मूल्य बनाना है।’ पिछले साल, कंपनी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर दांव लगाते हुए मध्यावधि के लिए 20,000 करोड़ रुपये के निवेश की रूपरेखा तैयार की थी।

First Published - July 26, 2025 | 10:03 AM IST

संबंधित पोस्ट