facebookmetapixel
भारत-पाक मैच की विज्ञापन दरों में 20% की गिरावट, गेमिंग सेक्टर पर बैन और फेस्टिव सीजन ने बदला बाजारFY26 में 3.2% रहेगी महंगाई, RBI से दर कटौती की उम्मीद: CrisilDividend Alert: घरेलू उपकरण बनाने वाली इस कंपनी ने AGM में ₹5 के डिविडेंड को दी मंजूरी, जानें डिटेल्सDividend Stocks: 250% का तगड़ा डिविडेंड! फार्मा कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेITR Filing: 15 सितंबर तक भरना है इनकम टैक्स रिटर्न, डेडलाइन मिस की तो लगेगा भारी जुर्माना‘पूरा देश आपके साथ है’, हिंसा प्रभावित मणिपुर में बोले PM: अपने बच्चों के भविष्य के लिए शांति अपनाएंमिजोरम को मिला पहला रेलवे लाइन, राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली-आइजोल सीधा जुड़ा; PM ने दिखाई हरी झंडीUpcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यानघर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंता

सरकार को ट्राई की नई कॉल

Last Updated- December 07, 2022 | 3:43 PM IST

दूरसंचार नियामक संस्था ट्राई की सफारिश मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी की तरह है।


ट्राई ने सरकार से सिफारिश की है कि मोबाइल वर्चुअल ऑपरेटर्स (एमवीएनओ) को 2 जी, 3 जी और वायरलैस नेटवर्क साथ-साथ देने की इजाजत देनी चाहिए।

सीधे शब्दों में समझाया जाए तो एमवीएनओ वे ऑपरेटर्स होते हैं, जिनके पास अपना स्पेक्ट्रम नहीं होता है, लेकिन वे किसी किसी और कंपनी से लीज पर या फिर अपनी क्षमता के हिसाब से स्पेक्ट्रम खरीदकर ग्राहकों को मोबाइल सेवाएं मुहैया कराते हैं।

दुनियाभर में एमवीएनओ तीन मॉडल पर काम कर रहे हैं। इनमें कुछ तो सस्ते टैरिफ की रणनीति पर काम करते हैं, तो कुछ अपने ग्राहकों को सस्ता टॉक टाइम मुहैया करा रहे हैं, वहीं कुछ एमवीएनओ एक खास तरह की जीवनशैली वाले लोगों को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। ट्राई ने जो सिफारिशें की हैं अभी उन पर सरकार की मुहर लगना बाकी है।

उम्मीद की जा रही है कि इस कदम से भारतीय मोबाइल बाजार और खुला हो जाएगा और इस पूरी कवायद में उपभोक्ताओं की पूरी चांदी रहने वाली है। इससे टैरिफ और काल दरों का और सस्ता होने का कयास लगाया जा रहा है। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने हाल ही में भारत में ऑरेंज एमवीएनओ सर्विस को लाने के लिए फ्रांस टेलीकॉम से बात की है। जानकार बताते हैं कि जब इस कंपनी का देश भर में जीएसएम नेटवर्क हो जाएगा तब इस कंपनी के पास एनवीएनओ ऑपरेटर को लीज पर देने के लिए पर्याप्त क्षमता होगी।

सुभाष चंद्रा के एस्सेल समूह की कंपनी डिजिटल मीडिया कनवरजेंस के सीईओ ईश्वर झा का कहना है कि इस लिहाज से उनकी कंपनी पहली हकदार होगी। वे कहते हैं कि हम मोबाइल सेवा प्रदाताओं और हैंडसेट निर्माताओं से बात कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि जी एमवीएनओ सेवा के लिए बीएसएनएल से बातचीत कर रही है। वैश्विक स्तर पर एमवीएनओ के क्षेत्र में ईएसपीएन, स्टार टीवी, डिज्नी और एमटीवी का काफी रुतबा है, इसके लागू होने के बाद इनके पास भारत में भी बढ़िया अवसर हो जाएंगे।

स्टार मोबाइल एंटरटेनमेंट के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट वीरेन पोपली कहते हैं कि ट्राई ने जो सिफारिशें की हैं, उनसे नए अवसर पैदा होंगे। दुनिया की सबसे बड़ी एमवीएनओ वर्जिन मोबाइल पहले ही भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी है। कंपनी ने टाटा के साथ हाथ मिलाया हुआ है और उनकी नजर खासतौर पर युवाओं पर है। कंपनी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि वर्जिन एमवीएनओ में तब्दील कर चुकी है। सीओएआई के महानिदेशक टीवी रामचंद्रन कहते हैं, ‘इस तरह का मॉडल मुख्य रूप से मुकाबले में कम कंपनियों के रहने से ही सफल रहा है।’ 

 2 जी, 3 जी और वायरलैस नेटवर्क सेवा एकसाथ देने की सिफारिश
इस पहल से सस्ती और बेहतर तकनीक होगी सुलभ

First Published - August 7, 2008 | 12:42 AM IST

संबंधित पोस्ट