facebookmetapixel
Maharashtra: चेक बाउंस मामले में कपड़ा कारोबारियों के अरबों रुपये फंसेM&M ब्लॉक डील के जरिए RBL बैंक में बेचेगी 3.45% हिस्सेदारी, सौदे की कुल वैल्यू ₹682 करोड़PhysicsWallah IPO: 11 नवंबर को खुलेगा ₹3,480 करोड़ का आईपीओ, अलख पांडे और प्रतीक बूब बेचेंगे ₹190 करोड़ के शेयरSun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में तेजी, गोल्ड फिर ₹1.20 लाख के पारसड़क से लेकर रक्षा तक निवेश की रफ्तार तेज, FY26 में कैपेक्स 52% तक पंहुचाICICI Pru Life ने उतारा BSE 500 एन्हांस्ड वैल्यू 50 इंडेक्स फंड, इस नई स्कीम में क्या है खास?BEML Q2 results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 6% घटकर ₹48 करोड़, कमाई में भी आई कमीFTA में डेयरी, MSMEs के हितों का लगातार ध्यान रखता रहा है भारतः पीयूष गोयलसरकार ने ‘QuantumAI’ नाम की फर्जी निवेश स्कीम पर दी चेतावनी, हर महीने ₹3.5 लाख तक की कमाई का वादा झूठा

सरकार को ट्राई की नई कॉल

Last Updated- December 07, 2022 | 3:43 PM IST

दूरसंचार नियामक संस्था ट्राई की सफारिश मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी की तरह है।


ट्राई ने सरकार से सिफारिश की है कि मोबाइल वर्चुअल ऑपरेटर्स (एमवीएनओ) को 2 जी, 3 जी और वायरलैस नेटवर्क साथ-साथ देने की इजाजत देनी चाहिए।

सीधे शब्दों में समझाया जाए तो एमवीएनओ वे ऑपरेटर्स होते हैं, जिनके पास अपना स्पेक्ट्रम नहीं होता है, लेकिन वे किसी किसी और कंपनी से लीज पर या फिर अपनी क्षमता के हिसाब से स्पेक्ट्रम खरीदकर ग्राहकों को मोबाइल सेवाएं मुहैया कराते हैं।

दुनियाभर में एमवीएनओ तीन मॉडल पर काम कर रहे हैं। इनमें कुछ तो सस्ते टैरिफ की रणनीति पर काम करते हैं, तो कुछ अपने ग्राहकों को सस्ता टॉक टाइम मुहैया करा रहे हैं, वहीं कुछ एमवीएनओ एक खास तरह की जीवनशैली वाले लोगों को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। ट्राई ने जो सिफारिशें की हैं अभी उन पर सरकार की मुहर लगना बाकी है।

उम्मीद की जा रही है कि इस कदम से भारतीय मोबाइल बाजार और खुला हो जाएगा और इस पूरी कवायद में उपभोक्ताओं की पूरी चांदी रहने वाली है। इससे टैरिफ और काल दरों का और सस्ता होने का कयास लगाया जा रहा है। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने हाल ही में भारत में ऑरेंज एमवीएनओ सर्विस को लाने के लिए फ्रांस टेलीकॉम से बात की है। जानकार बताते हैं कि जब इस कंपनी का देश भर में जीएसएम नेटवर्क हो जाएगा तब इस कंपनी के पास एनवीएनओ ऑपरेटर को लीज पर देने के लिए पर्याप्त क्षमता होगी।

सुभाष चंद्रा के एस्सेल समूह की कंपनी डिजिटल मीडिया कनवरजेंस के सीईओ ईश्वर झा का कहना है कि इस लिहाज से उनकी कंपनी पहली हकदार होगी। वे कहते हैं कि हम मोबाइल सेवा प्रदाताओं और हैंडसेट निर्माताओं से बात कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि जी एमवीएनओ सेवा के लिए बीएसएनएल से बातचीत कर रही है। वैश्विक स्तर पर एमवीएनओ के क्षेत्र में ईएसपीएन, स्टार टीवी, डिज्नी और एमटीवी का काफी रुतबा है, इसके लागू होने के बाद इनके पास भारत में भी बढ़िया अवसर हो जाएंगे।

स्टार मोबाइल एंटरटेनमेंट के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट वीरेन पोपली कहते हैं कि ट्राई ने जो सिफारिशें की हैं, उनसे नए अवसर पैदा होंगे। दुनिया की सबसे बड़ी एमवीएनओ वर्जिन मोबाइल पहले ही भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी है। कंपनी ने टाटा के साथ हाथ मिलाया हुआ है और उनकी नजर खासतौर पर युवाओं पर है। कंपनी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि वर्जिन एमवीएनओ में तब्दील कर चुकी है। सीओएआई के महानिदेशक टीवी रामचंद्रन कहते हैं, ‘इस तरह का मॉडल मुख्य रूप से मुकाबले में कम कंपनियों के रहने से ही सफल रहा है।’ 

 2 जी, 3 जी और वायरलैस नेटवर्क सेवा एकसाथ देने की सिफारिश
इस पहल से सस्ती और बेहतर तकनीक होगी सुलभ

First Published - August 7, 2008 | 12:42 AM IST

संबंधित पोस्ट