एक अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल से वेनेजुएला के बाहर होने के बाद भारत ने वेनेजुएला के साथ बिना तराशे हुए हीरे के व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया है।
यह प्रोटोकॉल पैसे के लिए हीरे के अवैध व्यापार की आज्ञा नहीं देता है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने बताया कि किंबरले प्रोसेस सर्टिफिकेशन स्कीम से वेनेजुएला के स्वेच्छा से अलग होने को देखते हुए वेनेजुएला के साथ यह कदम उठाया गया है।
मालूम हो कि किंबरले प्रोसेस सर्टिफिकेशन स्कीम 74 देशों के बीच एक समझौता है, जो विश्व के विभिन्न हिस्सों में पैसों के लिए हीरे के व्यापार को अनुमति नहीं देता है।