facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

कैंपस के बाहर से होंगी ज्यादा भर्तियां! TCS, Infosys जैसी टॉप IT कंपनियों के प्लान को लेकर विशेषज्ञों ने कही ये बात

भर्ती के लिए परामर्श देने वाली फर्म एक्सफेनो का अनुमान है कि आईटी में कैंपस से भर्तियां 1 से 1.2 लाख के करीब रह सकती हैं

Last Updated- August 01, 2024 | 6:11 AM IST
Economic Survey 2024: To make India developed by 2047, industry will have to focus on generating employment Economic Survey 2024: 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए उद्योग जगत को रोजगार पैदा करने पर देना होगा जोर

देश के नामी इंजीनियरिंग कॉलेजों के भीतर नौकरी की हर साल जैसी गहमागहमी इस बार नहीं दिख रही है। शीर्ष चार आईटी सेवा कंपनियों- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस, विप्रो और एचसीएलटेक- ने चालू वित्त वर्ष के लिए फ्रेशर तलाशने कैंपसों में जाने का ऐलान तो किया है मगर लगता यही है कि भर्तियां पिछले सालों जैसी नहीं रहेंगी। विशेषज्ञों ने यह भी कहा है कि वित्त वर्ष 2025 के लिए ज्यादातर भर्तियां कैंपस के बाहर से होने के आसार हैं।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने जिन कॉलेजों से बात की उनमें से कई ने स्वीकार किया कि कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन यह नहीं बताया कि वे कब आएंगी और कब तक भर्तियां करेंगी। फिर भी एचआर विशेषज्ञों को लगता है कि चालू वित्त वर्ष पिछले वित्त वर्ष से बेहतर रहेगा। भर्ती के लिए परामर्श देने वाली फर्म एक्सफेनो का अनुमान है कि आईटी में कैंपस से भर्तियां 1 से 1.2 लाख के करीब रह सकती हैं। एक साल पहले इस क्षेत्र में 70,000 से भी कम फ्रेशरों को नौकरी मिली थीं।

इंजीनियरिंग कॉलेजों से भर्तियां जुलाई में शुरू होती हैं और सितंबर तक जारी रह सकती हैं। ऑफ कैंपस सीजन यानी कैंपस के बाहर भर्तियां दिसंबर या जनवरी के अंत में शुरू होकर मार्च तक चल सकती हैं।

एमिटी टेक्निकल प्लेसमेंट सेल के डिप्टी डायरेक्टर अंजनी कुमार भटनागर को लगता ​​है कि कंपनियों में नियु​क्तियां बेहतर होंगी, लेकिन उनका रुख काफी सतर्कता भरा रहेगा। भटनागर ने कहा, ‘कई आईटी कंपनियां इस साल कैंपस नियु​क्तियों की रफ्तार धीरे-wiproधीरे बढ़ाएंगी। बड़ी कंपनियों ने घोषणाएं तो की हैं, मगर अब तक कैंपस नहीं पहुंची हैं।’

वेलूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक (करियर डेवलपमेंट सेंटर) वी सैमुअल राजकुमार ने कहा, ‘पिछले साल हमारे यहां 947 कंपनियां आई थीं और इस साल अब तक 850 कंपनियां आ चुकी हैं। इस साल हमें लगता है कि कंपनियां अगस्त से ऑफ कैंपस भर्ती शुरू करेंगी।’

गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने कहा, ‘कंपनियां फिलहाल खास पदों के लिए भर्ती कर रही हैं। हमें उम्मीद है कि वे आगामी महीनों में कम पैकेज वाली नियु​क्तियों पर भी काम करेंगी।’

टीसीएस और एचसीएलटेक ने पिछले साल ही फ्रेशर नियु​क्ति की घोषणा की थी, जबकि इन्फोसिस और विप्रो ने भी कैंपस जाने का इरादा जताया था। एचआर विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल भर्ती पिछले साल से बेहतर रहेगी।

First Published - August 1, 2024 | 6:11 AM IST

संबंधित पोस्ट