facebookmetapixel
Sun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में तेजी, गोल्ड फिर ₹1.20 लाख के पारसड़क से लेकर रक्षा तक निवेश की रफ्तार तेज, FY26 में कैपेक्स 52% तक पंहुचाICICI Pru Life ने उतारा BSE 500 एन्हांस्ड वैल्यू 50 इंडेक्स फंड, इस नए ULIP प्लान में क्या है खास?BEML Q2 results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 6% घटकर ₹48 करोड़, कमाई में भी आई कमीFTA में डेयरी, MSMEs के हितों का लगातार ध्यान रखता रहा है भारतः पीयूष गोयलसरकार ने ‘QuantumAI’ नाम की फर्जी निवेश स्कीम पर दी चेतावनी, हर महीने ₹3.5 लाख तक की कमाई का वादा झूठाStocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफाEPF नियमों पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विदेशी कर्मचारियों को भी देना होगा योगदानSectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरी

हॉलीवुड फिल्मों की मोटी कमाई, बॉलीवुड को रुसवाई

Last Updated- December 07, 2022 | 3:45 PM IST

बॉलीवुड यानी मुंबइया फिल्मों की दीवानगी वाले इस देश में हॉलीवुड का दबदबा धीरे-धीरे ही सही बढ़ता जा रहा है।


पिछले हफ्ते पैरामाउंट पिक्चर्स की ‘ममी-टोम्ब ऑफ द ड्रैगन एंपरर’ के एक साथ 475 प्रिंटों को रिलीज किया जाना इसकी छोटी सी बानगी है। हिंदी, तमिल और तेलुगु में इसे रिलीज कर मोटी कमाई की कंपनी की योजना है।

मोटी कमाई की आशा

‘ममी रिटर्न्स’ के इस सीक्वेल के जरिये पैरामाउंट का इरादा बड़ी हिंदी फिल्मों की टक्कर पर कमाई करना है। दरअसल कुछ ही हिंदी फिल्में रिलीज के बाद शुरुआती तीन दिन में 10-15 करोड़ रुपये की कमाई कर सकी हैं, इसलिए 7-8 करोड़ रुपये कमाने का हॉलीवुड फिल्म का लक्ष्य तो चौंकाने वाला ही होगा क्योंकि पहले यदि कोई हॉलीवुड फिल्म रिलीज के बाद पहले हफ्ते में 3 से 5 करोड़ रुपये भी कमा लेती थी, तो उसे हिट माना जाता था।

पिछले कुछ समय में हिंदी फिल्मों की हालत वैसे भी अच्छी नहीं है। अमिताभ बच्चन की भूतनाथ को बॉक्स ऑफिस से महज 5 करोड़ रुपये की कमाई हुई, तो हरमन बावेजा की लव स्टोरी 2050 भी 6 करोड़ रुपये ही कमा सकी और काजोल-अजय देवगन की यू मी और हम को  7 करोड़ रुपये ही नसीब हुए। लेकिन इससे बेपरवाह हॉलीवुड फिल्मों की उम्मीदें बढ़ती ही जा रही हैं।

छाएगा हैरी का जादू

इसी साल नवंबर में वार्नर ब्रदर्स हैरी पॉटर ऐंड द हॉफ ब्लड प्रिंस रिलीज करने जा रही है। भारत में कंपनी इस फिल्म के 600 प्रिंट रिलीज करेगी, जो अंग्रेजी फिल्मों के मामले में रिकॉर्ड होगा। हालांकि कंपनी के अधिकारी कमाई के बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन उद्योग के जानकार मान रहे हैं कि रिलीज के पहले हफ्ते में ही यह फिल्म 15 से 20 करोड़ रुपये कमा लेगी।

आखिर हॉलीवुड की इस कामयाबी के पीछे राज क्या है? दरअसल एक जैसी कहानी वाली बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर चित होना भी इसकी वजह है। इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में हॉलीवुड फिल्मों को डब करने से भी कमाई मोटी हो गई है। सिनेमैक्स इंडिया के उपाध्यक्ष मार्केटिंग ऐंड प्रोग्रामिंग देवांग संपत का कहना है, ‘इस साल की पहली छमाही में हॉलीवुड की अच्छी फिल्में मल्टीप्लेक्स में आई हैं, जबकि बॉलीवुड का हाल अच्छा नहीं रहा है।’

हॉलीवुड की जेब भारी

आंकड़े भी यही बयां करते हैं। दो हफ्ते पहले प्रदर्शित हुई डार्क नाइट पहले हफ्ते में ही 11 करोड़ रुपये कमा रही है। इस साल किसी भी हॉलीवुड फिल्म को ऐसी कामयाबी नहीं मिली। द क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया : प्रिंस कैस्पियन ने पहले हफ्ते में 9 करोड़ रुपये की कमाई की और विल स्मिथ की हैनकॉक को 10 करोड़ रुपये मिले।

डबिंग है आकर्षण

विश्लेषकों का कहना है कि बॉलीवुड की नाकामी में ही हॉलीवुड की कामयाबी छिपी है। जब बॉलीवुड कचरा परोसता है, तो दर्शक हॉलीवुड की तरफ मुड़ जाते हैं। फिल्म विश्लेषक तरन आदर्श कहते हैं, ‘हॉलीवुड फिल्मों को कभी मुकाबले में नहीं गिना जाता था, लेकिन आज वे बॉलीवुड की कमाई में सेंध लगा रही हैं।’

यह ट्रेंड भी पिछले साल ही शुरू हुआ था, जब सोनी पिक्चर्स ने 588 प्रिंट्स के साथ स्पाइडरमैन 3 रिलीज की थी। भोजपुरी में डब होने वाली यह पहली हॉलीवुड फिल्म थी। पहले हफ्ते में ही इस फिल्म ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये कमा लिए।

First Published - August 7, 2008 | 11:40 PM IST

संबंधित पोस्ट