facebookmetapixel
DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकीWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक; घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्टCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरू

STPI का फोकस अब छोटे शहरों में टेक स्टार्टअप्स और GCC पर, जल्द शुरू होंगे 10 नए टेक्नोलॉजी पार्क

STPI इस समय देश में 65 केंद्रों का परिचालन करता है। इनमें से 57 मझोले और छोटे शहरों में हैं।

Last Updated- September 30, 2024 | 9:44 PM IST

करीब तीन दशक तक भारत के आईटी सेवा क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई-मेइटी) के अधीन स्वायत्त संस्था सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) अब अपना ध्यान टेक स्टार्टअप तंत्र और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) पर केंद्रित कर रही है।

इस बदलाव के तहत संस्था जल्द ही मझोले और छोटे शहरों में 10 नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क शुरू करने जा रही है। इन पार्क का मकसद नए जमाने के प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के लिए महत्त्वपूर्ण बुनियादी ढांचा मुहैया कराना है। एसटीपीआई के महानिदेशक अरविंद कुमार ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा कि ये पार्क तकनीकी स्टार्टअप्स को कंप्यूटिंग ताकत, अनुसंधान सुविधाएं और नवाचार के लिए अनुकूल परिवेश मुहैया कराने पर ध्यान देंगे।

उन्होंने कहा, ‘आईटी सेवाओं में तेजी मेट्रो शहरों के इर्द-गिर्द केंद्रित थी। लेकिन स्टार्टअप इकोसिस्टम को विकेंद्रीकृत करने की आवश्यकता है। हमारा लक्ष्य मझोले और छोटे शहरों की प्रतिभाओं का इस्तेमाल करना है। इन प्रतिभाओं का बड़े पैमाने पर उपयोग नहीं हुआ है। लेकिन उनमें भारत की तकनीकी क्रांति में योगदान देने की अपार संभावनाएं हैं।’

एसटीपीआई इस समय देश में 65 केंद्रों का परिचालन करता है। इनमें से 57 मझोले और छोटे शहरों में हैं। सरकार ने हाल में विस्तार के अगले चरण के तहत 20 अतिरिक्त एसटीपीआई केंद्र लगाने की मंजूरी दी है। नए पार्को में ऑ​फिस स्पेस के अलावा और भी चीजें होंगी। साथ ही वे क्लाउड और जीपीयू सेवाओं समेत उच्च प्रदर्शन वाले कंप्यूटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर से भी लैस होंगे।

एआई, मशीन लर्निंग और अन्य डीप-टेक स्टार्टअप की मदद के लिए एसटीपीआई ने किफायती जीपीयू सेवाएं मुहैया कराने के लिए योट्टा इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ भागीदारी की है। ये जीपीयू सेवाएं एआई मॉडल तैयार करने के लिए जरूरी हैं। कुमार ने कहा, ‘हम ऐसे ऐप्लीकेशनों की जरूरत पूरी कर रहे हैं जिनके लिए नए स्टार्टअप को अक्सर संघर्ष करना पड़ता है।’

योट्टा के अलावा एसटीपीआई क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने के लिए अन्य भारतीय क्लाउड कंपनी ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्युशंस के साथ अपनी मौजूदा भागीदारी बढ़ाने की भी योजना बना रही है। कुमार ने कहा, ‘इससे स्टार्टअप की क्लाउड तक पहुंच बनाने और तकनीकी नवाचार में प्रवेश की बाधा दूर करने में मदद मिलेगी।’ यह पहल ऐसे समय सामने आई है जब भारत का स्टार्टअप जगत तेज वृद्धि दर्ज कर रहा है, लेकिन कई कंपनियां बेंगलूरु, मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली-एनसीआर जैसे महानगरीय केंद्रों तक ही सीमित हैं।

First Published - September 30, 2024 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट