facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

क्रिकेट के बहाने सैर-सपाटा

Last Updated- December 11, 2022 | 12:36 AM IST

देश में चुनाव की वजह से गर्माहट का माहौल है वहीं दक्षिण अफ्रीका इंडियन आईपीएल-2 का जलवा देखने के लिए बेताब है।
दक्षिण अफ्रीका का पर्यटन विभाग इसे एक बेहतर मौके के रूप में देख रहा है। हालांकि  मुल्क में  विदेशी यात्रा कराने वाली कंपनियों को मंदी के दौर में कमाई का विकल्प मिल गया है।
लेकिन संदेह जरूर है कि मंदी के इस दौर में क्रि केट के दीवाने भी अपनी जेब का ज्यादा ख्याल रखना चाहेंगे और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने के बजाय क्रिकेट का लुफ्त टीवी के जरिए ही उठाएं। वैसे आईपीएल-2 के लिए किंगफिशर एयरलाइन्स आधिकारिक एयरलाइन के रूप में काम कर रही है।
किंगफिशर के साथ कटिंग एज, एसओटीसी स्पोर्ट एब्रोड और थॉमस कु क भी साझीदार बने हैं। किंगफिशर अपने आधिकारिक साझीदारों के साथ मिलकर क्रिकेट प्रेमियों को आक र्षक पैकेज मुहैया करा रही है। इसके तहत एयरलाइन टिकट, मैच टिकट, होटल  और स्थानीय पर्यटन स्थलों पर घुमाने का इंतजाम भी आकर्षक दरों में कराने की कवायद की जा रही है।
दक्षिण अफ्रीका का पर्यटन विभाग भी सहयोग दे रहा है। उद्धाटन मैच के अलावा दो सेमीफाइनल मैच जोहांसबर्ग के स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं। इसके अलावा दो शुरुआती मैच केपटाउन में भी होंगे। एसओटीसी स्पोर्ट एर्बोड के 3-4 दिनों के लिए आकर्षक पैकेज दे रहा जिसके लिए आपको 60,000 से लेकर 70,000 रुपये तक खर्च करना होगा।
इस पैकेज में हवाई यात्रा के साथ-साथ रहने-खाने के अलावा मैच टिकट और पर्यटन स्थलों पर घुमाने का ऑफर भी दिया जा रहा है। स्पेशल इंटरेस्ट टूर के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, पी. श्रीनिवास को उम्मीद है कि क्रिकेट के दीवाने दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट और ग्लैमर के अनोखे मेल का मजा उठाना चाहेंगे। उनका कहना है, ‘एसओटीसी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए और बेहतर ऑफर मुहैया करा रही है, ऐसे में जो दर्शक किके्र ट के रोमांच का अनुभव करना चाहेंगे, उनके लिए यह पैकेज अच्छा मौका होगा।’
उम्मीदों को लगा धक्का 
देश के आठ राज्यों की सरकार ने यह सोचा था कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए भरपूर कमाई होने वाली है लेकिन अब हकीकत कुछ और है।
राज्य सरकारें चाहती थीं कि आईपीएल के जरिए राज्य के पर्यटन क्षेत्र को फायदा मिलता और करों में छूट देने के साथ ही दूसरी सुविधाएं मुहैया कराके लोगों को आकर्षित कराया जा सकता है। ये सरकारें इन आठ राज्यों के स्टेडियम में मैचों के जरिए कमाई की योजना बना रही थीं। महाराष्ट्र सरकार ने तो आईपीएल पर 25 फीसदी मनोरंजन कर छूट देने का फैसला लिया था।
होटल उद्योग को घाटा
आईपीएल मैच न होने की वजह से होटल इंडस्ट्री पर भी असर पड़ा है। उम्मीद थी कि पिछले साल के मुकाबले इस साल होटलों में दर्शकों की संख्या में 25 फीसदी तक का इजाफा होगा और पर्यटन उद्योग की विकास दर में भी 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी। लेकिन अब इन सभी उम्मीदों पर पानी फिर चुका है।
मैच के दौरान खिलाड़ियों, अधिकारी मैनेजर, मीडिया, चीयरलीडर्स के साथ-साथ दर्शकों की भारी तादाद आने से होटल उद्योग को बेहद मुनाफा होता था। लेकिन इस बार उसे भी नुकसान सहना पड़ेगा।
एचवीएस इंटरनेशनल के मानव थडानी का कहना है कि मैच होने से राज्यों के पर्यटन विभाग को फायदा होता लेकिन मैच दक्षिण अफ्रीका में होने से होटलों की कमाई के साथ फूड ऐंड बेवरेज और स्थानीय कारोबार को नुकसान हुआ है।
मैच की वजह से कई लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से कुछ दिनों के लिए ही सही, रोजगार तो मिलता था। होटल उद्योग से जुड़े लोग यह कहते हैं कि 30-40 करोड़ रुपये तक का नुकसान हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक पिछले साल सोनी टीवी को विज्ञापनों के जरिए लगभग 350 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इसके अलावा टेलीकॉम, रियल एस्टेट, कंज्यूमर डयूरेबल्स, ऑटो जैसे सेक्टर को भी विज्ञापनों के जरिए फायदा हुआ था।
सरकार को भी नुकसान
लोकसभा चुनाव को महत्वपूर्ण मानते हुए सुरक्षा कारणों से देश में आईपीएल न कराने का फैसला लिया गया। लेकिन एक हकीकत यह भी है कि आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में हो रहा है तो प्रसारण अधिकार, विज्ञापन और ब्रांड के प्रचार-प्रसार से मिलने वाले सेवा कर का नुकसान भी सरकार को उठाना पड़ेगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का कहना है कि उसे आय कर के तौर पर कराड़ों रुपये का नुकसान उठाना पडेग़ा।

First Published - April 15, 2009 | 6:05 PM IST

संबंधित पोस्ट