facebookmetapixel
Market Outlook: अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद और महंगाई डेटा से तय होगी शेयर बाजार की चालअब ChatGPT से कर सकेंगे शॉपिंग, UPI पेमेंट भी होगा तुरंत; जानें इस नए खास फीचर के बारे मेंDiwali Shopping: त्योहारों की खरीदारी? SBI के ये कार्ड देंगे बचत, कैशबैक और रिवॉर्ड्स; जानें डीटेल्सPakistan-Afghanistan War: पाक-अफगान सीमा पर फायरिंग से तनाव बढ़ा, कई चौकियां तबाहTata Capital IPO vs LG IPO: अगले हफ्ते होगी साल के दो सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग, क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे टाटा और एलजी?60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछला

LTIMindtree Q1 Results 2025: भारत की छठी सबसे बड़ी IT सर्विस कंपनी का घटा नेट मुनाफा, बढ़ा रेवेन्यू

Q1FY25 के लिए LTIMindtree के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 9,142.6 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 2.8 प्रतिशत बढ़ा।

Last Updated- July 17, 2024 | 8:26 PM IST
LTIMindtree shares fell 10.5 percent, biggest fall in 4 years, एलटीआई माइंडट्री का शेयर 10.5 प्रतिशत गिरा, 4 साल की सबसे बड़ी गिरावट

भारत की छठी सबसे बड़ी आईटी सेवा फर्म एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही (Q1FY25) के लिए शुद्ध लाभ (net profit) 1,135 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो सालाना आधार पर (YoY) 1.5 प्रतिशत की गिरावट है। तिमाही आधार पर (QoQ) लाभ में 3.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ा LTIMindtree का रेवेन्यू

इस तिमाही के लिए LTIMindtree के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 9,142.6 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 2.8 प्रतिशत बढ़ा। कंपनी के पहली तिमाही के प्रदर्शन ने राजस्व में बढ़ोतरी दिखाई, लेकिन ब्लूमबर्ग के शुद्ध लाभ अनुमानों को पूरा नहीं कर सका। ब्लूमबर्ग ने राजस्व के 9,074.6 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट के 1,161.2 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया था।

CEO ने क्या कहा?

LTIMindtree के CEO और MD देबाशीष चटर्जी ने कहा, ‘हालांकि बाजार का वातावरण अपरिवर्तित बना हुआ है, हम सुधार के कुछ संकेत देख रहे हैं। ग्राहक लागत में कमी और वेंडर कंसोलिडेशन डील के माध्यम से दक्षता पर फोकस कर रहे हैं। हालांकि, हम देख रहे हैं कि ग्राहक अतिरिक्त बजट का उपयोग उच्च प्राथमिकता वाले ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए कर रहे हैं।’

कंपनी ने 1.4 बिलियन डॉलर वैल्यू के कुल कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए। यह पिछले तिमाही के समान था। मैनेजमेंट ने हालांकि कहा कि पहले की तिमाही में हुए सौदे अच्छी तरह से बढ़ रहे थे। चटर्जी ने कहा कि निवेश शुरू करने वाले ग्राहक BFSI, टेक्नोल़ॉजी, मीडिया और कम्युनिकेशन सेगमेंट से हैं।

कैसी रही ग्लोबल परफॉर्मेंस

कंपनी को सबसे बेहतर ग्रोथ जहां से देखने को मिली, वह अमेरिका है। अमेरिका कंपनी के लिए सबसे बड़ा भौगोलिक क्षेत्र है। वहां ग्रोथ सालाना आधार पर 6.4 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 4.4 प्रतिशत हुई। यूरोप में ग्रोथ सालाना आधार पर 1.7 प्रतिशत कम रही लेकिन तिमाही दर तिमाही 1 प्रतिशत बढ़ी। बाकी दुनिया के अन्य देशों से ग्रोथ सालाना आधार पर 7.5 प्रतिशत कम रही।

वर्टिकल्स के संदर्भ में, BFSI सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत कम रहा और तिमाही आधार पर 2.9 प्रतिशत बढ़ा। मैन्युफैक्चरिंग एंड रिसोर्स (साल दर साल 10.5%) और टेक्नोलॉजी, मीडिया और कम्युनिकेशन (सालाना आधार पर 11.9%) ग्रोथ के प्रमुख कारक रहे।

EBIT मार्जिन में इजाफा

तिमाही के लिए EBIT मार्जिन 15 प्रतिशत रहा, जो पिछली तिमाही के 14.7 प्रतिशत से बढ़कर था।

AI पर फोकस कर रही कंपनी

कंपनी ने कहा कि वर्तमान में AI और GenAI सेगमेंट में लगभग 150 सौदों पर बातचीत चल रही हैं। कंपनी ने कहा कि टॉप 100 ग्राहकों में से लगभग 85 प्रतिशत कुछ न कुछ AI में कर रहे हैं।

तिमाही के लिए कंपनी की कर्मचारियों की संख्या 81,934 थी। तिमाही के लिए नौकरी छोड़ने की दर 14.4 प्रतिशत रही। कंपनी ने तिमाही के दौरान 1,000 से अधिक नए लोगों को जोड़ा।

कंपनी ने यह भी घोषणा की कि बोर्ड ने ब्राजील में 1 मिलियन डॉलर के निवेश के साथ एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी स्थापित करने की मंजूरी दी है।

First Published - July 17, 2024 | 7:58 PM IST

संबंधित पोस्ट