facebookmetapixel
GST कटौती से 4 मीटर से छोटी एसयूवी की मांग में तेजी, स्कोडा इंडिया ने जताई निरंतर वृद्धि की उम्मीदभारत में Apple का बड़ा दांव: वित्त वर्ष 2026 में 28 अरब डॉलर के उत्पादन का लक्ष्य, निर्यात से मिलेगी बढ़तQ2 Results: अपोलो हॉस्पिटल्स का लाभ 26 % बढ़ा, जानें कैसे रहें अन्य कंपनियों के रिजल्टभारती एयरटेल में हिस्सेदारी बेचेगी सिंगटेल की सहायक कंंपनी, ₹10,300 करोड़ के शेयर बेचेगीBihar Election Phase-1 Voting: बिहार में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, हुआ 64.66% मतदानवित्त मंत्री ने दिए संकेत: बड़े बैंकों के निर्माण के लिए सरकारी बैंकों के विलय के दूसरे चरण पर शुरू हुई चर्चाSBI MF का आईपीओ जल्द, 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यूएशन की उम्मीदआज की दुनिया में ट्रंप का जी2 सपना महज कागजी, वैश्विक प्रभाव से रहितEditorial: बिलासपुर रेल दुर्घटना ने फिर उठाए सुरक्षा पर सवालPhysicsWallah को कोर्स की कीमतें बढ़वाने वाले निवेशक नहीं चाहिए, आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा

IT sector: वित्त वर्ष 25 में आईटी सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर रहेगी 3 से 5 प्रतिशत

इक्रा का अनुमान: वित्त वर्ष 24 में 2% और वित्त वर्ष 25 में 3-5% की वृद्धि

Last Updated- March 18, 2024 | 10:25 PM IST
रोजगार कानून से छूट खत्म करने पर राजी नहीं, Not ready to end exemption from employment law

अमेरिका और यूरोप जैसे बाजारों में व्यापक आर्थिक हालात की अनिश्चितता भारतीय आईटी सेवा उद्योग के विकास को प्रभावित करती रहेगी। आज जारी इक्रा की रिपोर्ट के अनुसार उद्योग को वित्त वर्ष 24 की पहली तीन तिमाहियों के दौरान दो प्रतिशत से हल्की राजस्व वृद्धि देखने को मिलेगी लेकिन वित्त वर्ष 25 में वृद्धि दर तीन से पांच प्रतिशत के औसत स्तर पर रहेगी। यह लगातार दूसरा ऐसा साल है जब इक्रा ने आईटी क्षेत्र में तीन से पांच प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान लगाया है।

इक्रा के सहायक उपाध्यक्ष और क्षेत्र प्रमुख दीपक जोतवाणी ने कहा, ‘इक्रा को लगता है कि अमेरिका और यूरोप के प्रमुख बाजारों में जारी व्यापक आर्थिक हालात की प्रतिकूल स्थिति के मद्देनजर, जिसके परिणामस्वरूप कंपनियां गैर-जरूरी आईटी खर्च कम करेंगी, वित्त वर्ष 25 में राजस्व वृद्धि (जिन कंपनियों का उसने विश्लेषण किया है) लगातार दूसरे साल तकरीबन तीन से पांच प्रतिशत के नरम स्तर पर रहेगी।’

एजेंसी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 25 में इस क्षेत्र का परिचालन लाभ मार्जिन लगभग 21 से 22 प्रतिशत के स्तर पर अच्छा रहेगा। हालांकि इक्रा को उम्मीद है कि व्यापक आर्थिक हालात की प्रतिकूल परिस्थितियां नरम पड़ने के बाद वृद्धि की रफ्तार में तेजी आ सकती है।

जोतवाणी ने कहा कि हालांकि इसका प्रभाव उद्योग द्वारा सेवा प्रदान किए जाने सभी प्रमुख क्षेत्रों पर व्यापक रूप से पड़ा है लेकिन बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई) तथा दूरसंचार क्षेत्रों में अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक गिरावट आई है।

First Published - March 18, 2024 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट