facebookmetapixel
Dividend Stocks: 200% का तगड़ा डिविडेंड! ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!

आईटी उद्योग की देखो और इंतजार करो की रणनीति

Last Updated- December 14, 2022 | 9:29 PM IST

अमेरिका में उदार डेमोक्रेट नेता जो बाइडन का सत्ता में आना भारत की आईटी सेवाओं व तकनीक क्षेत्र के लिए खुशी की बात है, लेकिन आईटी क्षेत्र अभी खुलकर जश्न नहीं मना रहा है। तकनीक क्षेत्र के अग्रणी नए दौर में अभी नीतिगत बदवाव का इंतजार कर रहे हैं।
इसके पहले डेमोक्रेट नेता बराक ओबामा के कार्यकाल में लिए गए कुछ फैसले वीजा पर निर्भर तकनीक आउटसोर्सिंग उद्योग के लिए अवरोध थे, लेकिन कुछ फैसले इस उद्योग के लिए बेहतर साबित हुए। बहुप्रचारित यूएस हेल्थकेयर सुधार या ओबामाकेयर तकनीक  उद्योग के लिए नया अवसर प्रदान करने वाला माना गया था।
ओमडिया में डिजिटल इंटरप्राइज सर्विस की प्रधान विश्लेषक हंसा अयंगर ने कहा कि बाइडनकी पहली प्राथमिकता कोविड पर नियंत्रण पाना होगा। उन्होंने कहा कि बाइडन की नीति के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है और सिर्फ यह मान्यता है कि वह ट्रंप की तरह चरम पर नहीं जाते। उन्होंने कहा, ‘यह देखना बाकी है कि बाइडन आव्रजन और वर्क वीजा पर पहले के फैसले को कितनी जल्दी पलटते हैं।’
भारत के सॉफ्टवेटर संगठन नैस्कॉम ने बाइडन को चुने जाने का स्वागत करते हुए कहा, ‘भारत में वैश्विक तकनीक कंपनियों और भारत तकनीकी कंपनियों का वैश्विक प्रतिनिधित्व करने वाला नैस्कॉम चुने गए राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को शुभकामनाएं देता है।’ संगठन ने कहा है, ‘इस क्षेत्र को अमेरिका में एसटीईएम टैलेंट की कीम से जूझना पड़ रहा है, जिससे कुल मिलाकर बढ़ी बेरोजगारी और दूसरी तरफ कंप्यूटर पेशे में रिक्तियों का पता चलता है। नैस्कॉम नए राष्ट्रपति के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक है, जिससे कौशल की कमी की भरपाई हो सके और अमेरिका ज्यादा प्रतिस्पधी बन सके और नौकरियों का सृजन कर सके।’
बाइडन की जीत को लोकतंत्र की जीत बताते हुए टेक महिंद्रा के सीईओ और एमडी और नैस्कॉम के पूर्व अध्यक्ष सीपी गुरनानी ने कहा इससे पूरी दुनिया में शांति व संपन्नता आएगी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘विश्व के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्र की ओर से  बिडेन और कमला हैरिस को शुभकामनाएं।’
मैनेजमेंट कंसल्टिंग ऐंड रिसर्च फर्म एवरेस्ट ग्रुप के संस्थापक और सीईओ पीटर बेंडॉर सैमुएल ने कहा, ‘बाइडन की जीत का सबसे प्रभावी पहलू यह है कि अमेरिका में अब ऐसा राष्ट्रपति नहींं रहेगा, जो आउटसोर्सिंग उद्योग के खिलाफ जन भावनाएं भड़काए।’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीईओ सत्य नाडेला द्वारा साझा किए गए ब्लॉगपोस्ट में ब्रैड स्मिथ ने कहा है, ‘जैसा कि हमने 2016 में किया था, हम चुने गए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति जो बाइडन और कमला हैरिस को शुभकामनाएं देते हैं। आगे हम उन खाइयों को खत्म करने की ओर देख रहे हैं, जो हमें विभाजित करती हैं।’

First Published - November 9, 2020 | 1:00 AM IST

संबंधित पोस्ट