facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

आईपीएल के दर्शकों का बना रिकॉर्ड

Last Updated- December 14, 2022 | 9:03 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 के संस्करण ने कुछ रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ऑफ  इंडिया (बार्क) ने शुक्रवार को कहा आईपीएल का यह ताजा संस्करण न केवल दर्शकों की संख्या के लिहाज से अब तक का सबसे बड़ा आईपीएल संस्करण है बल्कि यह 400 अरब मिनट देखे जाने की सीमा को पार करने वाला पहला खेल टूर्नामेंट भी है। पिछले साल आईपीएल ने खेल देखे जाने के मिनट में 326 अरब का रिकॉर्ड दर्ज किया था जबकि 2019 क्रिकेट विश्व कप देखने की अवधि में 344 अरब मिनट का रिकॉर्ड दर्ज किया था। आईपीएल देखने वाले दर्शकों की तादाद में तेजी के बारे में बार्क ने कहा, एक साल पहले के मुकाबले इसमें 23 फीसदी की तेजी है।

दर्शकों की दिलचस्पी
इस साल लगभग 3.15 करोड़ लोगों ने इस टूर्नामेंट को देखा और प्रसारककर्ता कंपनी स्टार स्पोट्र्स ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल और स्वच्छता के सख्त मानदंडों और खाली स्टेडियमों में खेले जाने के बावजूद दर्शकों की तादाद में बढ़त देखी गई। स्टार इंडिया के प्रमुख (खेल) संजोग गुप्ता ने कहा कि हिंदी, बांग्ला, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ जैसे पांच क्षेत्रीय भाषाओं में कवरेज की वजह से पिछले साल के मुकाबले दर्शकों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

भाषाई संस्करण
दक्षिण भारतीय भाषाओं के संस्करण में पिछले साल के मुकाबले दर्शकों की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। गुप्ता ने कहा कि स्टार में प्रोडक्शन टीम रात.दिन काम करती रही ताकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहे आयोजन और देश के विभिन्न हिस्सों में बैठे टिप्पणीकारों और टूर्नामेंट से जुड़े प्रशंसकों के बीच तालमेल सुनिश्चित किया जा सके। गुप्ता ने कहा,  ‘स्टेडियम के भीतर प्रशंसकों का उत्साह बढ़ाने, प्रशंसकों के वॉल तैयार करने जैसे कई कदम उठाए गए ताकि दर्शक खेल से जुड़ाव महसूस कर सकें। प्रशंसकों के वॉल में एक पंजीकृत दर्शक लॉग इन कर सकता है और वह ज़ूम कॉल की तरह ही था जिससे उन्हें और टिप्पणीकारों तथा क्रिकेटरों को पूरे खेल में एक-दूसरे के साथ जुडऩे का मौका मिले।’ स्टार शुक्रवार से शुरू होने वाली इंडियन सुपर लीग जैसे अपने कुछ अन्य प्रमुख इवेंट के लिए भी प्रशंसकों के वॉल की सुविधा देने पर विचार करेगा।
इसके अलावा, आईपीएल देखने के लिए इस साल महिलाओं और बच्चों ने अपना अधिक वक्त दिया और इनमें क्रमश: 24 प्रतिशत और 20 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। गुप्ता ने कहा कि पुरुष दर्शकों में वृद्धि 18.20 फीसदी के आसपास रही। गुप्ता ने कहा, ‘सभी सेगमेंट में इस साल वृद्धि देखने को मिली है जो अहम बात है।’ विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारी सीजन के दौरान टूर्नामेंट होने और उपभोक्ताओं के घर पर होने की वजह से आईपीएल के दर्शकों में वृद्धि देखी गई।

प्रायोजकों का साथ
विज्ञापन के नजरिए से देखा जाए तो 114 टेलीविजन विज्ञापनदाता स्टार से जुड़े थे जिनमें में से 18 ऑन-एयर प्रायोजक थे जो बैंकिंग और वित्त, शिक्षा तकनीक कंपनियों, ऑनलाइन गेमिंग और शॉपिंग, एफ एमसीजी, वाहन, मोबाइल हैंडसेट और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं जैसी श्रेणियों से थे। 18 प्रायोजकों में से पांच प्रायोजकों को सह-प्रस्तुतकर्ता प्रायोजक थे जबकि 13 सहायक प्रायोजक थे। पांच सह प्रस्तुतकर्ता प्रायोजकों में टाइटल प्रायोजक ड्रीम 11ए फोन पे, एमेजॉन, वोडाफोन आइडिया और बैजू शामिल थे ।

डिजिटल का दबदबा
इन 13 सहायक प्रायोजकों में मोंडलीज, आईटीसी फूड्स, पॉलीकैब, डियाजियो, पीऐंडजी, कोका-कोला, हीरो, केपी ग्रुप, फेसबुक, डेली हंट, सैमसंग, क्रेड और एएमएफ आई शामिल थे। इस मैच से परे, बैजू प्री और पोस्ट-गेम लाइव शो की प्रायोजक भी थी। गुप्ता ने कहा कि बड़े विज्ञापनदाताओं के रूप में डिजिटल कंपनियों का दबदबा इस बार ज्यादा देखने को मिला।

First Published - November 20, 2020 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट