facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Intel ने लिप-बू तान को बनाए अपना नया CEO, पैकेज जानकर आप चौक जाएंगे, इस फैसले के बाद उछला कंपनी का शेयर

इंटेल का स्टॉक इस साल उछाल पर है, जिसमें 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें गुरुवार को नए CEO की नियुक्ति की घोषणा के बाद 15 प्रतिशत की तेजी शामिल है।

Last Updated- March 15, 2025 | 2:07 PM IST
Intel
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pexels

इंटेल कॉर्प के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लिप-बू तान को आने वाले साल में टारगेट हासिल करने पर लगभग 69 मिलियन डॉलर (लगभग 690 लाख डॉलर) का मुआवजा मिलेगा। इस पैकेज में 1 मिलियन डॉलर (लगभग 10 लाख डॉलर) की सैलरी भी शामिल है। इसके अलावा 200 प्रतिशत परफॉर्मेंस-बेस्ड बोनस भी उन्हें कंपनी देगी। यह जानकारी चिपमेकर कंपनी ने शुक्रवार को दी। बता दें कि लिप-बू तान ने इस हफ्ते इस पद को संभाला है।

इस पैकेज में 66 मिलियन डॉलर (लगभग 660 लाख डॉलर) के लॉन्ग-टर्म इक्विटी अवॉर्ड्स और स्टॉक ऑप्शंस के साथ-साथ नए कर्मचारी के लिए प्रोत्साहन भी शामिल हैं।  इसके अलावा तान ने नौकरी शुरू करने के पहले 30 दिनों में 25 मिलियन डॉलर (लगभग 250 लाख डॉलर) के इंटेल शेयर खरीदने पर सहमति जताई है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “लिप-बू की यह खरीदारी इंटेल में उनके विश्वास और शेयरधारकों के लिए मूल्य बनाने की उनकी प्रतिबद्धता को दिखाती है।”

इस सप्ताह की शुरुआत में, इंटेल ने घोषणा की थी कि तान उस भूमिका को संभाल रहे हैं, जो उनके पहले के CFO पैट गेल्सिंगर को बोर्ड द्वारा हटाए जाने के बाद खाली हुई थी। तान को सेमीकंडक्टर उद्योग का अच्छा अनुभव है और वह पहले इंटेल बोर्ड के सदस्य रह चुके हैं। अब वह कंपनी को उस उद्योग में फिर से आगे बढ़ाने का जिम्मा संभालेंगे, जिसमें इसने दशकों तक दबदबा बनाए रखा था। 65 वर्षीय तान 18 मार्च को यह भूमिका संभालेंगे। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। वे अगस्त 2024 में इस्तीफा देने के बाद फिर से बोर्ड में शामिल हो रहे हैं।

Intel के शेयरों में उछाल

इंटेल का स्टॉक इस साल उछाल पर है, जिसमें 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें गुरुवार को तान की नियुक्ति की घोषणा के बाद 15 प्रतिशत की तेजी शामिल है।

बता दें कि इंटेल कॉर्पोरेशन (एक विश्व प्रसिद्ध अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो सेमीकंडक्टर और माइक्रोप्रोसेसर बनाने में अग्रणी है। इसकी स्थापना 1968 में रॉबर्ट नॉयस और गॉर्डन मूरने की थी। कंपनी का मुख्यालय सांता क्लारा, कैलिफोर्निया में है। इंटेल ने कंप्यूटर उद्योग में क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, खासकर अपने x86 माइक्रोप्रोसेसर के साथ, जो पर्सनल कंप्यूटर का आधार बना।

यह कंपनी मुख्य रूप से प्रोसेसर बनाती है, जो कंप्यूटर, लैपटॉप, सर्वर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इस्तेमाल होते हैं। इसके प्रमुख उत्पादों में कोर, पेंटियम, और सेलेरॉन सीरीज शामिल हैं। कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा सेंटर, और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे सेक्टर में भी काम कर रही है।

First Published - March 15, 2025 | 2:06 PM IST

संबंधित पोस्ट