facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

Indian IT services: आईटी सेक्टर में दिखेगा सुधार!

भारतीय आईटी सेवाओं में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सुधार की उम्मीद, लेकिन वृद्धि अभी भी कमजोर

Last Updated- July 02, 2024 | 10:56 PM IST
Companies

पिछली तिमाहियों में किए गए बड़ी लागत वाले सौदों में तेजी और व्यापक आर्थिक स्थिति में कोई और गिरावट नहीं होने से सीजन के लिहाज से मजबूत तिमाही में भारतीय आईटी सेवाओं को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सुधार देखने को मिल सकता है।

हालांकि तिमाही आधार पर वृद्धि हुई है, लेकिन लागत में की जा रही कटौती और वैकल्पिक व्यय पर अंकुश के कारण यह तिमाही पिछले दशक में सबसे कमजोर रहने वाली पहली तिमाहियों में से एक होगी। मोतीलाल ओसवाल रिसर्च ने परिणाम अनुमान के नोट में कहा है ‘उद्योग के वैकल्पिक खर्च में कटौती की प्रचंडता शायद खत्म हो गई है, लेकिन कारोबार के प्रवाह में सुधार के काफी कम सबूत हैं।

इसलिए हम कम से कम 10 वर्षों में सबसे कमजोर रहने वाली पहली तिमाहियों में से एक की राह पर हैं। हालांकि हालात कुछ बेहतर हैं, लेकिन वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में हमने जो देखा, उस तरह के असामान्य हालात से काफी मिलते-जुलते हैं।’

चार ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर बड़ी कंपनियों का प्रदर्शन पिछली तिमाही की तुलना में -1.5 प्रतिशत से लेकर दो प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है। जबकि उम्मीद है कि मिड-कैप आईटी सेवा कंपनियां एक से पांच प्रतिशत (तिमाही आधार पर) के दायरे में बढ़ेंगी। विश्लेषकों को उम्मीद है कि इन्फोसिस और टीसीएस इस वृद्धि में अग्रणी रहेंगी तथा विप्रो और एचसीएलटेक में स्थिर से लेकर ऋणात्मक वृद्धि देखी जाएगी।

विश्लेषकों की रिपोर्ट और वरिष्ठ प्रबंधन की चर्चाओं के आधार पर वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में वृद्धि व्यापक आधार पर होने की उम्मीद नहीं है, बल्कि कुछ कारोबारों द्वारा संचालित होगी। कैपजेमिनी समूह के मुख्य कार्य अधिकारी एमान इज्जत ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ पहले हुई बातचीत में कहा था कि हालांकि सुधार की वापसी हो गई है, लेकिन उछाल धीमी है।

उन्होंने कहा ‘अगर आप वर्तमान रुझानों को देखें, तो यह भौगोलिक क्षेत्रों के संबंध में नहीं, बल्कि कंपनियों के कारोबारों के संयोजन के संबंध में है। जो दो कारोबार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वे हैं सार्वजनिक क्षेत्र और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र। यूरोप में हमारी अच्छी मौजूदगी है, लेकिन अमेरिका में हम वित्तीय सेवाओं और प्रौद्योगिकी, मीडिया और मनोरंजन तथा दूरसंचार पर भारी हैं।’

यह एक्सेंचर के हालिया आंकड़ों में स्पष्ट नजर आया। कैलेंडर वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में कार्यक्षेत्र की वृद्धि के लिहाज से एक्सेंचर का वित्तीय सेवा क्षेत्र पिछले साल की तुलना में आठ प्रतिशत घटकर 2.89 अरब डॉलर रह गया तथा संचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी क्षेत्र चार प्रतिशत घटकर 2.76 अरब डॉलर रह गया। इसकी वृद्धि का संचालन स्वास्थ्य और सार्वजनिक सेवा क्षेत्र ने किया, जो पिछले साल की तुलना में आठ प्रतिशत बढ़े।

विश्लेषकों का अनुमान है कि पहली तिमाही की वजह से वित्त वर्ष 25 वित्त वर्ष 24 की तुलना में कुछ बेहतर रहेगा। हाल ही में बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में एलटीआईमाइंडट्री के अध्यक्ष और कार्यकारी निदेशक मंडल के सदस्य सुधीर चतुर्वेदी ने कहा था कि साल की शुरुआत की तुलना में अब मांग काफी बेहतर है।

First Published - July 2, 2024 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट