facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

दूरसंचार विभाग ने बीएसएनएल की आपत्ति खारिज की

Last Updated- December 14, 2022 | 8:58 PM IST

दूरसंचार विभाग (डीओटी) की ओर से गठित तकनीकी समिति ने सिफारिश की है कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को भारत में निर्मित 4जी कोर (दूरसंचार नेटवर्क का तंत्रिका तंत्र) का इस्तेमाल करना चाहिए और सरकारी दूरसंचार कंपनी की ओर से इसको लेकर की गई मांग खारिज कर दी।
सरकार के इस कदम से तेजस नेटवर्क, टेक महिंद्रा, सी-डॉट, वीएनएल, एचएफसीएल सहित कई घरेलू दूरसंचार गियर निर्माताओं को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। वहीं बीएसएनएल को पहले दूरसंचार गियर की आपूर्ति करने वाली एरिक्सन, नोकिया, जेडटीई सहित विभिन्न विदेशी कंपनियों पर बुरी तरह से असर पडऩे के आसार हैं।  
समिति का गठन बीएसएनएल की 4जी निविदा की शर्तों को तय करने के लिए किया गया था। समिति ने कहा कि देसी विनिर्माताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारतीय दूरसंचार की व्यापक स्टैक जरूरतों को एक साथ रखने की जरूरत है।
बीएसएनएल की ओर से पहले जारी की गई निविदा को घरेलू व्यापारियों की शिकायत के बाद रद्द कर दिया गया था। व्यापारियों ने आरोप लगाया था कि यह निविदा भारत में निर्मित (मेड इन इंडिया) नीति का उल्लंघन है और इसे इस प्रकार से तैयार किया गया है कि हमको इससे बाहर रखते हुए वैश्विक दूरसंचार गियर निर्माताओं को प्रोत्साहित किया गया है।
समिति की रिपोर्ट को दिशानिर्देश के तौर पर लिया जाना चाहिए था जिसके आधार पर बीएसएनएल को नई निविदा को अंतिम रूप देना था। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि बीएसएनएल ने निविदा के मसौदे को डीओटी के पास पुनर्विचार के लिए वापस भेज दिया है। डीओटी के अधिकारी इस पर कहते हैं कि ऐसे कदम से केवल ठेका को अंतिम रूप देने में ही देरी होगी।
समिति ने बीएसएनएल की उस मांग को भी खारिज कर दिया है कि निविदा को निरस्त किए जाने से 4जी सेवाओं को लागू करने में हुई छह महीने से अधिक की देरी और देसी विनिर्माताओं को अवधारणा का प्रमाण तैयार करने की जरूरत है जिसके कारण इसमें एक वर्ष से अधिक की और देरी हो सकती है, के लिए सरकार को उसे उचित मुआवजा देना चाहिए। हालांकि, इस मांग को डीओटी ने खारिज किया है।

First Published - November 22, 2020 | 11:44 PM IST

संबंधित पोस्ट