facebookmetapixel
PNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करना

येस बैंक का एफपीओ 12-15 रु. के भाव में चाहते हैं निवेशक

Last Updated- December 15, 2022 | 5:32 AM IST

इस महीने अपना अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) उतारने करने की तैयारी कर रहे येस बैंक को 12-15 रुपये कीमत दायरे में पेशकश मिल रही है। यह जानकारी बैंकरों ने दी। रोड शो के दौरान निवेशकों ने कहा कि वे एफपीओ में निवेश करना चाहते हैं लेकिन बैंक के भारी-भरकम फंसे कर्ज को देखते हुए हम मौजूदा बाजार के मुकाबले ठीक-ठाक छूट पर निवेश कर पाएंगे। बुधवार को येस बैंक का शेयर 26.95 रुपये पर बंद हुआ।
इस बारे में जानकारी के लिए येस बैंक को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला।
बैंक को एफपीओ के जरिए 15,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की अनुमति मिली है, लेकिन बैंकरों ने कहा कि वह पहले चरण में 8,000 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकता है।
अपना पूंजी आधार मजबूत बनाने के लिए बैंक को रकम की दरकार है। बैंक ने डीएचएफएल, कॉक्स ऐंड किंग्स, एस्सेल समूह, क्रॉम्पटन ग्रीव्स और रियल एस्टेट कंपनियों को कर्ज दिया है, जो एनपीए में तब्दील हो गया। ऐसे में उसके पूंजी आधार काफी चोट पड़ी।
रोड शो में निवेशकों ने बैंक से कहा कि वह उसमें निवेश से पहले खाता-बही साफ सुथरा देखना चाहेंगे। निवेशकों ने एनपीए के आकलन के बाद दिसंबर 2019 में बैंक के 15,422 करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रावधान को लेकर पूछताछ की।
यह प्रावधान नियामक से बातचीत पर आधारित है, जो आरबीआई के न्यूनतम प्रावधान के नियम से ज्यादा है, जो बैंक आम तौर पर अपने कर्ज पर करते हैं।
मार्च 2020 में समाप्त वित्त वर्ष में येस बैंक की ऑडिटर बीएसआर ऐंड कंपनी ने भी आरबीआई के नियमों के उल्लंघन आदि का जिक्र किया है, जो उसके अस्तित्व में बने रहने की क्षमता पर असर डाल सकता है। इसके अलावा ऑडिटर ने कहा कि उसके 8,415 करोड़ रुपये के टियर-1 बॉन्ड की किस्मत अभी अदालत में लंबित है और इस पर कोई प्रतिकूल फैसला बैंक पर और असर डाल सकता है।

First Published - July 2, 2020 | 12:32 AM IST

संबंधित पोस्ट