facebookmetapixel
Air India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनी

सुप्रीम कोर्ट का फैसला: IBC का मोरेटोरियम जुर्माने से बचाव नहीं करेगा

अब बिल्डर और कारोबारी वित्तीय संकट का बहाना बनाकर उपभोक्ताओं और नियामकों की देनदारियों से नहीं बच सकते

Last Updated- March 11, 2025 | 11:04 PM IST
Supreme Court Stray Dogs order

उच्चतम न्यायालय ने हाल में फैसला दिया है कि दीवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) का अंतरिम मोरेटोरियम किसी कंपनी या किसी व्यक्ति को नियामकीय बकाये के भुगतान से नहीं बचाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह फैसला बेईमान रियल एस्टेट डेवलपरों, कारोबारियों और व्यक्तिगत गारंटरों के लिए एक झटका है, जो इस संहिता का सहारा लेकर नियामकीय भुगतान से बचने की कवायद करते हैं।

शीर्ष अदालत का आदेश ईस्ट ऐंड वेस्ट बिल्डर्स के मालिक पर लगाए गए जुर्माने और उसे लागू करने के संबंध में था, जो राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) द्वारा दीवाला की कार्यवाही से गुजर रहा है। किंग स्टब ऐंड कासिवा, एडवोकेट्स ऐंड एटॉर्नीज़ में पार्टनर दीपिका कुमारी ने कहा, ‘इस फैसले ने मिसाल कायम की है। इससे सुनिश्चित हुआ है कि वित्तीय संकट के दौरान भी उपभोक्ताओं के अधिकार और नियामकीय जुर्माने लागू रहेंगे।’

कानून के विशेषज्ञों ने कहा कि ग्राहकों ने कब्जा देने में देरी, कम गुणवत्ता के निर्माण, एनसीडीआरसी या रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) के आदेशों का अनुपालन न करने को लेकर शिकायतों का सामना करने वाले कई बिल्डरों ने आईबीसी स्थगन के तहत सुरक्षा प्राप्त करने का प्रयास किया है। शीर्ष न्यायालय ने अपने आदेश में यह साफ किया है कि नियामक जुर्माने आईबीसी के तहत कर्ज नहीं हैं।

ऐसे में दीवाला कार्यवाही की वजह से ग्राहक सुरक्षा कानूनों के उल्लंघन को लेकर लगाए गए जुर्मानों से छूट नहीं मिलती है। आईबीसी वकीलों ने कहा कि बिल्डर और कारोबारी अब वित्तीय संकट का बहाना बनाकर ग्राहकों, निवेशकों और नियामक निकायों के प्रति अपने कानूनी दायित्वों से बच नहीं सकते।

केएस लीगल ऐंड एसोसिएट्स की मैनेजिंग पार्टनर सोनम चांदवानी ने कहा, ‘इस फैसले का असर रियल एस्टेट क्षेत्र से इतर भी जाएगा। इससे साफ हो गया है कि अन्य नियामक संस्थाएं जैसे भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), रेरा, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्राधिकरण, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) दीवाला कार्यवाही के बावजूद उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाना जारी रख सकते हैं।’

First Published - March 11, 2025 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट