facebookmetapixel
शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट

Ransomware ने C-Edge Technologies को निशाना बनाया, 300 से ज्यादा बैंक हुए ऑफलाइन

NPCI ने कहा, "300 छोटे भारतीय स्थानीय बैंकों के ग्राहक पेमेंट सिस्टम्स के अस्थायी रूप से बंद होने के कारण बैंक पेमैंट सिस्टम का उपयोग नहीं कर सकेंगे।"

Last Updated- August 01, 2024 | 9:06 AM IST
ransomeware attack
Representatve Image

Ransomware Attack ने एक टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर को निशाना बनाया, जिससे लगभग 300 छोटे भारतीय स्थानीय बैंकों के पेमेंट सिस्टम्स को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। अधिकारियों के अनुसार, इस तकनीकी समस्या का प्रभाव सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर पड़ा है, जो SBI और TCS के संयुक्त उद्यम C-Edge Technologies पर निर्भर हैं। हालांकि, अन्य बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं।

इस वायरस अटैक से C-Edge Technologies प्रभावित हुई, जो देशभर के छोटे बैंकों को बैंकिंग टेक्नोलॉजी सिस्टम्स उपलब्ध कराती है।

C-Edge Technologies ने टिप्पणी के लिए भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं दिया।

देश की बैंकिंग और भुगतान प्रणाली की नियामक Reserve Bank of India ने भी न्यूज एजेंसी Reuters के टिप्पणी अनुरोध का जवाब नहीं दिया।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने बुधवार देर शाम एक बयान में कहा, “C-Edge Technologies पर संभवतः रैनसमवेयर हमला हुआ है, जिससे उनके कुछ सिस्टम प्रभावित हुए हैं।”

यह भी पढ़ें: Q1 Results: टाटा स्टील का लाभ 51.4% बढ़ा, जानिए अंबुजा सीमेंट्स, अदाणी पावर, ज़ी एंटरटेनमेंट समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट

साथ ही सूचना दी कि उसने “C-Edge Technologies को अस्थायी रूप से अपनी रिटेल भुगतान प्रणाली से अलग कर दिया है।”

NPCI ने कहा, “300 छोटे भारतीय स्थानीय बैंकों के ग्राहक पेमेंट सिस्टम्स के अस्थायी रूप से बंद होने के कारण बैंक पेमैंट सिस्टम का उपयोग नहीं कर सकेंगे।”

नियामक प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, लगभग 300 छोटे बैंकों को देश के व्यापक पेमेंट नेटवर्क से अलग कर दिया गया है ताकि किसी व्यापक असर से बचा जा सके।

रिपोर्ट के मुताबिक, “इनमें से ज्यादातर छोटे बैंक हैं और देश की पेमैंट सिस्टम वॉल्यूम का केवल 0.5 प्रतिशत प्रभावित होगा।”

भारत में लगभग 1,500 कॉपरेटिव और रीजनल बैंक हैं जिनकी ज्यादातर संचालन बड़े शहरों के बाहर होता है। इन बैंकों में से कुछ पर ही असर पड़ा है।

NPCI एक ऑडिट कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह अटैक और ज्यादा फैल न सके। बैंकिंग इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि RBI और Indian cyber authorities ने पिछले कुछ हफ्तों में Indian बैंकों को संभावित साइबर अटैक के बारे में चेतावनी दी है।

 

First Published - August 1, 2024 | 7:27 AM IST

संबंधित पोस्ट