facebookmetapixel
Paytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?

ONDC जल्द ही हर ट्रांजैक्शन पर लगा सकता है यूजर चार्ज, CEO ने बताया प्लान

यह शुल्क कम होगा और प्रत्येक लेनदेन पर लगाए जाने की संभावना है। शुल्क का भुगतान या तो विक्रेता, या खरीदार, या दोनों को करना पड़ सकता है।

Last Updated- June 25, 2024 | 10:15 PM IST
ONDC पर मासिक लेनदेन मार्च तक चार करोड़ पर पहुंचने की उम्मीदः CEO , Monthly transactions on ONDC expected to reach 4 crore by March: CEO
Representative Image

सरकार की तरफ से विकसित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) चालू वित्त वर्ष 2024-25 में यूजर चार्ड लगाना शुरू कर सकता है। हालांकि, शुल्क कितना लगाया जाएगा, इसको लेकर अभी कुछ निर्णय नहीं लिया गया है। बिजनेस स्टैंडर्ड को मिली जानकारी के मुताबिक, यह शुल्क कम होगा और प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर लगाए जाने की संभावना है।
शुल्क का भुगतान या तो विक्रेता, या खरीदार, या दोनों को करना पड़ सकता है।

ONDC के प्रबंध निदेशक और सीईओ टी. कोशी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को एक इन्टरव्यू के दौरान बताया, “हम नेटवर्क की ग्रोथ का मूल्यांकन करेंगे और सही समय का निर्णय लेंगे। हमने इसे संरचित करने का तरीका अभी तक तय नहीं किया है।”

इसका लक्ष्य छोटे, स्थानीय विक्रेताओं को शामिल करना भी है जो कभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं रहे हैं। फिलहाल, ONDC का कोई रेवेन्यू मॉडल नहीं है। लेकिन इसके लागत कम हैं, क्योंकि यह सिर्फ एक नेटवर्क प्रोवाइडर है।

यह भी पढ़ें: Paytm ने OTA इंडस्ट्री में शानदार परफॉर्मेंस के बाद किया Skyscanner, Google Flights, Wego के साथ करार

कोशी ने कहा, “हम एक सेक्शन 8 कंपनी हैं और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर की भूमिका निभा रहे हैं। हमें कोई केंद्रीय प्रणाली या प्लेटफॉर्म बनाए रखने की आवश्यकता नहीं है। मांग उत्पन्न करना बायर ऐप, सेलर ऐप, सेलर्स और ओएनडीसी का संयुक्त प्रयास है। इससे हमारी लागत बहुत कम रहती है।”

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की तरह, ओएनडीसी भी एक यूटिलिटी की तरह है। लेकिन हर सुविधा की एक लागत होती है, जैसे UPI की भी है और किसी को उस लागत को उठाना पड़ता है।

इसी वजह से ओएनडीसी यूजर चार्ड लगाने पर विचार करेगा ताकि लागतें पूरी हो सकें और यह भी देखेगा कि बाजार इन शुल्कों के लिए कब तैयार हो सकता है।
ONDC पहले से ही पूरे भारत में ओपरेशनल है। साथ ही इसके डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी पूरा कर लिया गया है और इसे व्यवसायों और आम जनता के लिए शुरू कर दिया गया है।

इससे 5 लाख से अधिक विक्रेता जुड़ चुके हैं, जिनमें से 70% से अधिक छोटे या मध्यम विक्रेता हैं। इस साल मई में, ओएनडीसी ने लगभग 90 लाख लेनदेन की सुविधा प्रदान की, जो मई 2023 में 1.5 मिलियन से काफी अधिक है।

पिछले महीने, ONDC के साथ जुड़ने में 125 स्टार्टअप ने दिलचस्पी दिखाई थी। इनमें जीरोधा, ईजमाईट्रिप और कार्स24 जैसे तेजी से बढ़ रहे व्यवसाय तथा यूनिकॉर्न शामिल हैं।

First Published - June 25, 2024 | 7:37 AM IST

संबंधित पोस्ट