Paytm: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने अपने ट्रैवल सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित करते हुए ग्लोबल ट्रैवल एग्रीगेटर्स स्काईस्कैनर (Skyscanner), गूगल फ्लाइट्स (Google Flights) और Wego के साथ साझेदारी का ऐलान किया है।
नोएडा स्थित कंपनी ने तीन नए अंतरराष्ट्रीय कैरियर्स जैसे कंबोडिया अंगकोर एयर ( Cambodia Angkor Air), सलाम एयर (SalamAir) और फ्लाई दुबई (FlyDubai) को भी अपने प्लेटफॉर्म पर शामिल किया है।
एयरलाइंस पर ध्यान केंद्रित करने का यह बयान Paytm Travel में फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही (Q4FY24) में फ्लाइट बुकिंग में बढ़ोतरी के बीच आया है। कंपनी ने Q4FY24 में प्लेटफॉर्म पर फ्लाइट बुकिंग में सालाना (YoY) 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। अंतरराष्ट्रीय लेवल पर, कंपनी ने अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय टिकट बुकिंग में सालाना 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।
ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी एमॅड्यूस (Amadeus) के साथ कंपनी के नई वितरण क्षमता (NDC) के हालिया एंटिग्रेशन में सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines ) और कतर एयरवेज (Qatar Airways ) को NDCx पर पहली दो एयरलाइंस के रूप में दिखाया गया है।
पिछले साल नवंबर में, Paytm ने Amadeus के साथ साझेदारी की घोषणा की थी, जिसमें अगले तीन वर्षों के लिए सर्च, बुकिंग और पेमेंट में ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी के प्लेटफॉर्म को एंटिग्रेट करने का लक्ष्य रखा गया था।
Amadeus की ऑटोमेशन और डिस्ट्रीब्यूशन कैपासिटी से Paytm को सटीक जानकारी देने में मदद मिलेगी। ऐप में नए बस ऑपरेटरों जैसे Mettur को शामिल किया गया है क्योंकि यह अपनी सर्विस ऑफरिंग का विस्तार कर रही है और ग्राहकों को ज्यादा विकल्प प्रदान कर रही है।