facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

2 महीने में दो फ्लैट, जयदीप अहलावत ने ₹10 करोड़ में खरीदा दूसरा फ्लैट

अभिनेता जयदीप अहलावत और उनकी पत्नी ने दो महीने में एक ही प्रोजेक्ट में खरीदे दो लग्जरी फ्लैट, कुल कीमत 20 करोड़ रुपये से ज्यादा

Last Updated- June 17, 2025 | 12:46 PM IST
Jaideep Ahlawat

बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत और उनकी पत्नी ज्योति हुड्डा ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में 10 करोड़ रुपये का एक और फ्लैट खरीदा है। यह जानकारी रियल एस्टेट डेटा फर्म Square Yards ने दी है। खास बात यह है कि इस फ्लैट को खरीदने से सिर्फ दो महीने पहले इस जोड़ी ने इसी प्रोजेक्ट में एक और फ्लैट खरीदा था।

दोनों फ्लैट एक ही प्रोजेक्ट ‘पूर्णा अपार्टमेंट्स’ में

जयदीप और ज्योति ने मई 2025 में ‘पूर्णा अपार्टमेंट्स’ नामक प्रोजेक्ट में पहला फ्लैट खरीदा था। अब जून 2025 में उन्होंने दूसरा फ्लैट उसी प्रोजेक्ट में, लेकिन अलग मंजिल पर खरीदा है। दोनों फ्लैट का साइज और डिज़ाइन लगभग एक जैसा है।

13 जून 2025 को रजिस्टर्ड इस डील के अनुसार, नए फ्लैट का कारपेट एरिया 1,950 वर्ग फुट (करीब 181 वर्ग मीटर) है, जबकि बिल्ट-अप एरिया 2,341 वर्ग फुट (करीब 217 वर्ग मीटर) है। इस सौदे में दो कार पार्किंग की जगह भी शामिल है। फ्लैट खरीदने पर कपल ने 60 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क भी चुकाया है।

अंधेरी वेस्ट बना रियल एस्टेट का हॉटस्पॉट

मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में अंधेरी वेस्ट एक लोकप्रिय माइक्रो-मार्केट बन चुका है। यह इलाका वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, लिंक रोड, एसवी रोड और वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मेट्रो लाइन से अच्छी तरह जुड़ा है, जिससे यहां की प्रॉपर्टी की डिमांड लगातार बढ़ रही है।

Square Yards Data Intelligence के मुताबिक, साल 2025 की पहली तिमाही (Q1 CY25) में अंधेरी वेस्ट में कुल 429 नई प्रॉपर्टी सेल्स हुईं, जिनकी कुल वैल्यू 1,136 करोड़ रुपये रही। यहां औसतन रेट 49,244 रुपये प्रति वर्ग फुट रहा, जो कि पिछले साल (Q1 CY24) के 47,416 रुपये प्रति वर्ग फुट से ज्यादा है। किराया भी बढ़कर 94.96 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, Q1 CY25 में अंधेरी वेस्ट में सबसे ज्यादा नए प्रोजेक्ट बेचने वाले टॉप तीन बिल्डर रहे: Adani Realty, Sarthak Builders और Pranami Group।

First Published - June 17, 2025 | 12:36 PM IST

संबंधित पोस्ट