facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

India AI Mission: केंद्र AI मिशन के तहत कंप्यूट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 50% सब्सिडी देगा

India AI Mission: इसके तहत सरकार सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत 10,000 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (जीपीयू) से अधिक की क्षमता विकसित की जाएगी।

Last Updated- May 17, 2024 | 11:38 PM IST
Future of AI in India: Somewhere ahead and somewhere far behind भारत में AI का भविष्यः कहीं आगे तो कहीं बहुत पीछे

केंद्र देश में कंप्यूट आधारभूत ढांचा बनाने वाली कंपनियों को राजकोषीय मदद मुहैया कराने की योजना बना रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के सचिव एस. कृष्णन ने शुक्रवार को बताया कि इंडिया एआई मिशन के तहत जीपीयू आधारभूत ढांचे की कुल लागत की 50 प्रतिशत मदद दी जाएगी।

सचिव ने सीआईआई के सालाना बिज़नेस सम्मिट 2024 में बताया, ‘देश में कम से कम 10,000 जीपीयू की एआई कंप्यूट क्षमता बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए सरकार इस आधारभूत ढांचे को बनाने के लिए लागत का करीब 50 प्रतिशत अहम इजाफा करने को तैयार है।’

देश में इंडिया एआई मिशन के तहत 10,372 करोड़ रुपये के हाई ऐंड कंप्यूट क्षमता विकसित करने पर ध्यान केंद्रित है। इसके तहत सरकार सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत 10,000 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (जीपीयू) से अधिक की क्षमता विकसित की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘इस पूरी प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न निजी संस्थानों के साथ साझेदारी की जाएगी ताकि इस क्षमता को तेजी से बनाने के लिए निजी क्षेत्र के साथ कार्य किया जा सके।’ सचिव कृष्णन ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय निजी क्षेत्र के साथ कार्य करेगा।

इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कंप्यूट क्षमता का निर्माण निजी रूप से किया जाए लेकिन इसका उपयोग कुछ चुनिंदा इस्तेमाल मामलों में सब्सिडी की दरों पर किया जा सके। कृष्णन ने बताया कि देश में जीपीयू संसाधनों के व्यापक व तेजी से उपलब्धता के लिए सरकार व्यवहार्यता अंतर एप्रोच या क्षेत्र के लिए वाउचर आधारित तंत्र स्थापित कर सकती है।

First Published - May 17, 2024 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट