facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Import Duties: भारत ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल फोन के पार्ट्स पर आयात शुल्क में कटौती की

मोबाइल फोन कंपोनेंट पर शुल्क में कटौती संसद में अंतरिम बजट 2024 की घोषणा से ठीक पहले की गई है।

Last Updated- January 31, 2024 | 6:03 PM IST
Mobile accessories

वित्त मंत्रालय ने निर्यात बढ़ाने के लिए मोबाइल फोन के पार्ट्स पर आयात शुल्क 15% से घटाकर 10% का फैसला किया है।

कम किया गया आयात शुल्क विभिन्न मोबाइल फोन कंपोनेंट जैसे बैटरी कवर, मुख्य लेंस, GSM एंटेना, सिम सॉकेट, स्क्रू, बैक कवर और अन्य प्लास्टिक और मेटल पार्ट पर लागू होता है।

मोबाइल फोन कंपोनेंट पर शुल्क में कटौती संसद में अंतरिम बजट 2024 की घोषणा से ठीक पहले की गई है। कई कंपनियों ने भारत में मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग लागत कम करने, इसे चीन और वियतनाम जैसे देशों के साथ अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए इन कटौती का अनुरोध किया था।

जैसा कि इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने कहा है, भारत में कैमरा मॉड्यूल और चार्जर जैसे मोबाइल फोन कंपोनेंट पर आयात शुल्क 2.5% से 20% तक है।

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के अनुसार, चीन, वियतनाम, मैक्सिको और थाईलैंड जैसे छह समान मैन्युफैक्चरिंग देशों की तुलना में, भारत सबसे अधिक कर लगाता है। यदि ये कर कम नहीं किए गए तो इससे भारत से मोबाइल फोन निर्यात की वृद्धि में बाधा आ सकती है।

भारत का मोबाइल फोन निर्यात लगातार बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 में ये पिछले साल से दोगुना होकर 11.1 अरब डॉलर हो गया। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट बताती है कि उद्योग को 2023-24 में निर्यात 15 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, अगस्त तक निर्यात पहले ही 5.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।

भारत में मोबाइल फोन निर्यातकों में एप्पल के साथ दक्षिण कोरिया का सैमसंग और चीन का Xiaomi शामिल हैं। Apple वर्तमान में भारत में iPhones असेंबल करता है और जल्द ही चीन से हटकर iPad और AirPods को शामिल करने के लिए उत्पादन का विस्तार कर सकता है।

साइबरमीडिया रिसर्च में इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप के प्रमुख प्रभु राम, मोबाइल फोन पार्ट्स पर भारत सरकार के टैरिफ कटौती को एक सकारात्मक कदम के रूप में देखते हैं जो घरेलू उत्पादन बढ़ा सकता है और भारत के निर्यात में सुधार कर सकता है।

First Published - January 31, 2024 | 6:03 PM IST

संबंधित पोस्ट