facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

यात्री वाहनों की थोक बिक्री में FY26 में 1-4% बढ़ोतरी का अनुमान: ICRA

देश के यात्री वाहन उद्योग में निकट अवधि की चुनौतियों के बावजूद नए मॉडल, नीतिगत सहारे और एसयूवी की मजबूत मांग से मामूली सुधार की उम्मीद है।

Last Updated- August 30, 2025 | 11:46 AM IST
Passenger vehicle sales likely to see modest growth of 1-4% in FY26: ICRAPassenger vehicle sales likely to see modest growth of 1-4% in FY26: ICRA
Representative Image

देश के यात्री वाहन उद्योग में वित्त वर्ष 26 के दौरान थोक बिक्री में 1 से 4 प्रतिशत की सामान्य वृद्धि दर्ज किए जाने के आसार हैं। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने यह अनुमान जताया। इस अनुमान में बिना बिके वाहनों की ज्यादा संख्या और ऊंचा आधार जैसे कारक शामिल हैं। अलबत्ता लगातार नए मॉडल पेश किए जाने और जीएसटी दर में संभावित कटौती से सभी श्रेणियों की मांग को कुछ मदद मिल सकती है।

उद्योग में चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने के दौरान थोक बिक्री में 1.1 प्रतिशत की गिरावट हुई है जो निकट अवधि की चुनौतियां बताती है। हालांकि इक्रा को उम्मीद है कि मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के नए मॉडल पेश किए जाने और सरकार के नीतिगत हस्तक्षेपों से वहन करने की क्षमता में इजाफा होने से चुनिंदा श्रेणियों की मांग में सुधार होगा।

संभावना है कि स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) मांग के प्रमुख संचालक बने रहेंगे जिनका यात्री वाहनों की समूची बिक्री में लगभग दो-तिहाई का योगदान है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने यह भी कहा कि विशेष रूप से यूटिलिटी वाहन आने वाली तिमाहियों में प्रमुख विकास इंजन के रूप में अपनी भूमिका बनाए रखेंगे।   जुलाई 2025 में थोक वाहन बिक्री सालाना आधार पर 3.4 लाख के स्तर पर स्थिर रही। खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 0.8 प्रतिशत तक की मामूली गिरावट आई। लेकिन तिमाही आधार पर बिक्री में 10.4 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों से पता चलता है कि इस नरमी के बावजूद ओईएम ने त्योहारी सीजन से पहले स्टॉक बढ़ा दिया है जिससे महीने के अंत तक वाहनों का स्टॉक 55 दिनों तक पहुंच गया है। निर्यात में भी बढ़ोतरी का रुख बना रहा। इसमें जुलाई 2025 में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इसकी अगुआई मारुति सुजूकी इंडिया ने की और इसके बाद ह्युंडै मोटर इंडिया का स्थान रहा।

First Published - August 30, 2025 | 10:40 AM IST

संबंधित पोस्ट