facebookmetapixel
Axis MF ने उतारा नया फंड; ₹100 से निवेश शुरू; इस हाइब्रिड FoF में क्या है खास?हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट8th Pay Commission: 1 जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कैनिबेट से टर्म ऑफ रेफरेंस को मंजूरीक्यों चर्चा में है HDFC बैंक? Credit Suisse बॉन्ड का पूरा मामला जानेंसोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, सोना ₹1.20 लाख और चांदी ₹1.40 लाख से नीचे आईभारत में बनेंगे पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट, HAL और रूस की UAC के बीच SJ-100 के लिए बड़ा कराररूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?

जनवरी में औपचारिक नौकरियों में गिरावट, नए EPF सबस्क्राइबरों की संख्या में लगातार दूसरे महीने कमी

महिला और युवा कर्मचारियों की हिस्सेदारी में भी गिरावट, औपचारिक रोजगार में सुस्ती के संकेत

Last Updated- March 20, 2025 | 10:30 PM IST
Jobs

जनवरी में लगातार दूसरे महीने मासिक नई औपचारिक भर्तियों की संख्या में कमी आई है। इससे श्रम बाजार में औपचारिक रोजगार की कमी के संकेत मिलते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में जनवरी में नए मासिक सबस्क्राइबरों की संख्या करीब 3 प्रतिशत घटकर 8,23,000 रह गई है, जो दिसंबर में 8,86,734 थी।

ईपीएफओ के आंकड़ों को महत्त्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इससे औपचारिक श्रम बाजार की स्थिति का पता चलता है और केवल औपचारिक कर्मचारियों को ही सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलता है और उन्हें श्रम कानूनों से संरक्षण मिलता है।
पिछले साल जनवरी में कुल 8,07,865 नए सबस्क्राइबर ईपीएफ में शामिल हुए थे।

इस साल जनवरी में शामिल कुल 8,23,000 नए ईपीएफ सबस्क्राइबरों में 18 से 25 साल उम्र के युवाओं की हिस्सेदारी मामूली घटकर 57.07 प्रतिशत (4,70,000) रह गई है, जो इसके पहले महीने में 57.28 प्रतिशत (4,85,066) थी। यह महत्त्वपूर्ण होता है क्योंकि इस आयु वर्ग के लोग सामान्यतया श्रम बाजार में पहली बार प्रवेश करते हैं, जिससे तेजी का पता चलता है।

बहरहाल नए सबस्क्राइबरों में महिलाओं की हिस्सेदारी भी जनवरी में घटकर 25.62 प्रतिशत (2,17,000) रह गई है, जो दिसंबर में 26.2 प्रतिशत (2,21,917) थी। हालांकि शुद्ध पेरोल के आंकड़े, जिसमें सामाजिक सुरक्षा संगठन में आए नए सबस्क्राइबर, बाहर हुए सबस्क्राइबर और वापस आए पुराने सबस्क्राइबर शामिल होते हैं, दिसंबर में 17.9 लाख रहे।

बहरहाल शुद्ध मासिक पेरोल के आंकड़े अनंतिम प्रकृति के होते हैं और अक्सर अगले महीने में इसमें तेज बदलाव होता है। यही वजह है कि नए ईपीएफ सबस्क्राइबर के आंकड़ों को ज्यादा विश्वसनीय माना जाता है। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘उपरोक्त पेरोल आंकड़े अनंतिम प्रकृति के हैं, क्योंकि आंकड़े जुटाना और कर्मचारियों का रिकॉर्ड अद्यतन करना एक सतत प्रक्रिया है। पहले के आंकड़े अद्यतन हो जाते हैं।’

First Published - March 20, 2025 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट