facebookmetapixel
बिकवाली और आयातकों की मांग से रुपया डॉलर के मुकाबले 91.96 पर, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनीIndusInd Bank Q3 Results: मुनाफे पर पड़ा भारी असर, लाभ 91% घटकर ₹128 करोड़ पर पहुंचाविदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्जपेमेंट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड खत्म होने से फिनटेक फर्मों के राजस्व पर मामूली असर भारत ब्राजील से तेल की खरीद दोगुनी करेगा, BPCL-पेट्रोब्रास 78 करोड़ डॉलर के समझौते पर करेंगे हस्ताक्षरअमीर निवेशकों की पसंद बने AIF, निवेश प्रतिबद्धता 16 लाख करोड़ रुपये के पारमुक्त व्यापार समझौते के करीब भारत और यूरोपीय यूनियन, 27 जनवरी को हो सकता है बड़ा ऐलानभू-राजनीतिक तनाव के बीच सोना, चांदी और प्लैटिनम रिकॉर्ड स्तर परमुनाफे में 8% उछाल के साथ इंडियन बैंक की दमदार तिमाही, MD बोले: हम बिल्कुल सही रास्ते परYes Bank डील में इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप: सेबी ने पीडब्ल्यूसी, ईवाई, कार्लाइल और एडवेंट के अधिकारियों को भेजा नोटिस

जनवरी में औपचारिक नौकरियों में गिरावट, नए EPF सबस्क्राइबरों की संख्या में लगातार दूसरे महीने कमी

महिला और युवा कर्मचारियों की हिस्सेदारी में भी गिरावट, औपचारिक रोजगार में सुस्ती के संकेत

Last Updated- March 20, 2025 | 10:30 PM IST
In UP 21 per cent more youths get employment through State KVIC

जनवरी में लगातार दूसरे महीने मासिक नई औपचारिक भर्तियों की संख्या में कमी आई है। इससे श्रम बाजार में औपचारिक रोजगार की कमी के संकेत मिलते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में जनवरी में नए मासिक सबस्क्राइबरों की संख्या करीब 3 प्रतिशत घटकर 8,23,000 रह गई है, जो दिसंबर में 8,86,734 थी।

ईपीएफओ के आंकड़ों को महत्त्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इससे औपचारिक श्रम बाजार की स्थिति का पता चलता है और केवल औपचारिक कर्मचारियों को ही सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलता है और उन्हें श्रम कानूनों से संरक्षण मिलता है।
पिछले साल जनवरी में कुल 8,07,865 नए सबस्क्राइबर ईपीएफ में शामिल हुए थे।

इस साल जनवरी में शामिल कुल 8,23,000 नए ईपीएफ सबस्क्राइबरों में 18 से 25 साल उम्र के युवाओं की हिस्सेदारी मामूली घटकर 57.07 प्रतिशत (4,70,000) रह गई है, जो इसके पहले महीने में 57.28 प्रतिशत (4,85,066) थी। यह महत्त्वपूर्ण होता है क्योंकि इस आयु वर्ग के लोग सामान्यतया श्रम बाजार में पहली बार प्रवेश करते हैं, जिससे तेजी का पता चलता है।

बहरहाल नए सबस्क्राइबरों में महिलाओं की हिस्सेदारी भी जनवरी में घटकर 25.62 प्रतिशत (2,17,000) रह गई है, जो दिसंबर में 26.2 प्रतिशत (2,21,917) थी। हालांकि शुद्ध पेरोल के आंकड़े, जिसमें सामाजिक सुरक्षा संगठन में आए नए सबस्क्राइबर, बाहर हुए सबस्क्राइबर और वापस आए पुराने सबस्क्राइबर शामिल होते हैं, दिसंबर में 17.9 लाख रहे।

बहरहाल शुद्ध मासिक पेरोल के आंकड़े अनंतिम प्रकृति के होते हैं और अक्सर अगले महीने में इसमें तेज बदलाव होता है। यही वजह है कि नए ईपीएफ सबस्क्राइबर के आंकड़ों को ज्यादा विश्वसनीय माना जाता है। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘उपरोक्त पेरोल आंकड़े अनंतिम प्रकृति के हैं, क्योंकि आंकड़े जुटाना और कर्मचारियों का रिकॉर्ड अद्यतन करना एक सतत प्रक्रिया है। पहले के आंकड़े अद्यतन हो जाते हैं।’

First Published - March 20, 2025 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट