facebookmetapixel
दिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडाजन स्मॉल फाइनैंस बैंक को झटका, आरबीआई ने यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस का आवेदन ठुकरायाग्रीन एनर्जी मिशन को गति, बंदरगाह बनेंगे स्वच्छ ईंधन के निर्यात केंद्र

हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट

Tata Stock: ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत घरेलू संभावनाएं और यूरोपीय कारोबार में ब्रेकईवन कंपनी की कंसोलिडेट कमाई को बढ़ावा देंगी।

Last Updated- October 28, 2025 | 3:56 PM IST
Stock to buy

Tata Steel Share: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार (28 अक्टूबर) को गिरावट देखने को मिल रही है। मेटल और पीएसयू बैंक को छोड़कर लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिल रही है। दोपहर 2:30 बजे तक सेंसेक्स 499 अंक यानी 0.59 फीसदी गिरकर 84,279.60 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 50 में 141 अंकों की गिरावट (0.54%) देखी गई और यह 25,823.15 के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। बाजार में इस मूड के बीच ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टाटा स्टील (Tata Steel) पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है। इससे पहले ब्रोकरेज हाउस इनक्रेड इक्विटीज और नोमुरा भी टाटा स्टील पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर चुके हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत घरेलू संभावनाएं और यूरोपीय कारोबार में ब्रेकईवन कंपनी की कंसोलिडेट कमाई को बढ़ावा देंगी।

Tata Steel पर Motilal Oswal का टारगेट प्राइस ₹210

मोतीलाल ओसवाल ने टाटा स्टील पर अपनी रेटिंग को ‘neutral’ से अपग्रेड कर ‘Buy‘ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 210 रुपये कर दिया है। पहले यह 180 रुपये था। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 19 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। टाटा स्टील के शेयर सोमवार को 176 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का मानना है कि टाटा स्टील की मजबूत घरेलू संभावनाएं और यूरोपीय कारोबार में ब्रेकईवन कंपनी की कंसोलिडेट कमाई को बढ़ावा देंगी। कंपनी भारत में बढ़ती घरेलू मांग का लाभ उठाने के लिए अपनी क्षमता में आक्रामक रूप से विस्तार कर रही है। टाटा स्टील का लक्ष्य वित्त वर्ष 2029-30 तक अपनी कुल उत्पादन क्षमता को वर्तमान 26.5 एमटीपीए से बढ़ाकर 40 एमटीपीए करना है।

मोतिलाल ओसवाल का यह भी कहना है कि यूके में ब्लास्ट फर्नेस बंद होने और नीदरलैंड्स में परिचालन बढ़ने के चलते टाटा स्टील के यूरोपीय ईबीआईटीडीए (EBITDA) में और सुधार होगा। ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी का प्रति टन ईबीआईटीडीए वित्त वर्ष 2028 तक 70 डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। इससे कंसोलिडेट प्रति टन ईबीआईटीडीए भी मौजूदा 8,376 रुपये से बढ़कर 13,000 रुपये तक पहुंच सकता है।

Also Read: रूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्ट

ब्रोकरेज ने कहा कि हालांकि शॉर्ट टर्म में वैश्विक व्यापार शुल्कों में संभावित वृद्धि जैसी अनिश्चितताओं के कारण चुनौतियां बनी हुई हैं। लेकिन लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत बना हुआ है। भारतीय कारोबार के मजबूत रहने और यूरोप में सुधार से कंपनी की कमाई को सहायता मिलेगी।

Tata Steel Share: एक हफ्ते में तीसरा अपग्रेड

पिछले पांच दिनों में टाटा स्टील शेयर को तीसरी बुलिश रेटिंग मिली है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने 23 अक्टूबर को स्टॉक पर कवरेज शुरू करते हुए ‘Buy’ रेटिंग दी। वहीं, इनक्रेड इक्विटीज ने सोमवार को टाटा स्टील पर अपनी रेटिंग को ‘Reduce‘ से अपग्रेड कर ‘ADD‘ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 224 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Tata Steel Stock Performance

टाटा स्टील के शेयरों में हाल फिलहाल में तेजी देखने को मिली है। एक महीने में स्टॉक 8.69 फीसदी चढ़ा है। तीन महीने में स्टॉक में 14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। छह महीने में स्टॉक 28.12 फीसदी चढ़ा है। शेयर ने एक साल में 21.78 फीसदी, दो साल में 51.79 फीसदी और तीन साल में 79.22 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का 52 वीक हाई 182 रुपये और 52 वीक लो 122.60 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 2,27,136 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - October 28, 2025 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट