facebookmetapixel
व्यापार घाटा घटने से भी रुपये को नहीं मिला सहारा, डॉलर के मुकाबले 90.87 के रिकॉर्ड निचले स्तर परइंडसइंड बैंक में 9.5% तक हिस्सेदारी खरीदेगा HDFC Bank, रिजर्व बैंक से मिली मंजूरीICICI Pru AMC IPO: अप्लाई करने का आखिरी मौका, अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब; GMP क्या दे रहा इशारा ?क्या ₹3 लाख प्रति किलो पहुंचेगी चांदी? एक्सपर्ट्स ने बताया- निवेशकों को क्या सावधानी बरतनी चाहिएGold silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर देखें आज का भावडॉनल्ड ट्रंप ने BBC पर 40,000 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर कियाबायोकॉन ने नीदरलैंड में उतारी मोटोपे और डायबिटीज के इलाज की दवाजियोस्टार को मिला नया सीएफओ, जानिए कौन हैं जीआर अरुण कुमारकाम के बाद भी काम? ‘राइट टू डिसकनेक्ट बिल’ ने छेड़ी नई बहसलिशस ने रचा इतिहास, पहली बार 100 करोड़ रुपये का मासिक कारोबार

अब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरू

ChatGPT Go को भारत में इस साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के पहले ही महीने में पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या हो गई थी दोगुनी

Last Updated- October 28, 2025 | 1:00 PM IST
CHATGPT Agentic Payments
Representational Image

OpenAI ने मंगलवार को घोषणा की कि वह भारत में यूजर्स को ‘ChatGPT Go’ का एक साल तक मुफ्त एक्सेस देगा। यह ऑफर सीमित समय के प्रमोशनल पीरियड के तहत 4 नवंबर से शुरू होगा। ChatGPT Go अमेरिकी एआई कंपनी OpenAI का नया सब्सक्रिप्शन टियर है, जो हाई क्वेरी लिमिट्स, इमेज जेनरेशन और फाइल अपलोड जैसी एडवांस सुविधाएं प्रदान करता है। यह प्लान खासतौर पर भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए लॉन्च किया गया है, जहाँ ChatGPT का यूजर बेस तेजी से बढ़ रहा है।

कंपनी ने कहा कि 4 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाले ओपनएआई देवडे एक्सचेंज इवेंट (DevDay Exchange) के मौके पर भारत में साइन अप करने वाले सभी यूजर्स को ChatGPT Go एक साल तक मुफ्त मिलेगा।

भारत में लॉन्च के बाद डबल हुए सब्सक्राइबर

ChatGPT Go को भारत में इस साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। ओपनएआई के मुताबिक, इसके लॉन्च के पहले ही महीने में पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या दोगुनी हो गई थी।  जबरदस्त मांग को देखते हुए कंपनी ने ChatGPT Go को अब करीब 90 देशों में उपलब्ध करा दिया है।

ओपनएआई ने बयान में कहा कि यह कदम कंपनी की ‘इंडिया फर्स्ट’ नीति को आगे बढ़ाता है और भारत सरकार के IndiaAI मिशन को सपोर्ट करता है। कंपनी का मकसद है कि AI तकनीक भारत में और व्यापक रूप से अपनाई जाए, खासकर जब देश अगले साल AI इम्पैक्ट समिट की मेजबानी की तैयारी कर रहा है।

डेवलपर्स और छात्रों में बढ़ती लोकप्रियता

भारत में लाखों लोग रोजाना चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनमें डेवलपर्स, छात्र और प्रोफेशनल्स शामिल हैं। ये OpenAI के एडवांस टूल्स का इस्तेमाल कर सीखने और काम करने की दक्षता बढ़ा रहे हैं।

ओपनएआई के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ चैटजीपीटी, निक टर्ली ने कहा कि भारत में ChatGPT Go लॉन्च करने के बाद हमने जो रचनात्मकता और अपनापन देखा है, वह काफी उत्साहजनक है। कंपनी पहले देवडे एक्सचेंज इवेंट से पहले इसे पूरे भारत में एक साल तक मुफ्त उपलब्ध करा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग AI की ताकत से फायदा उठा सकें।

इनपुट: एजेंसी

First Published - October 28, 2025 | 1:00 PM IST

संबंधित पोस्ट