OpenAI ने मंगलवार को घोषणा की कि वह भारत में यूजर्स को ‘ChatGPT Go’ का एक साल तक मुफ्त एक्सेस देगा। यह ऑफर सीमित समय के प्रमोशनल पीरियड के तहत 4 नवंबर से शुरू होगा। ChatGPT Go अमेरिकी एआई कंपनी OpenAI का नया सब्सक्रिप्शन टियर है, जो हाई क्वेरी लिमिट्स, इमेज जेनरेशन और फाइल अपलोड जैसी एडवांस सुविधाएं प्रदान करता है। यह प्लान खासतौर पर भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए लॉन्च किया गया है, जहाँ ChatGPT का यूजर बेस तेजी से बढ़ रहा है।
कंपनी ने कहा कि 4 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाले ओपनएआई देवडे एक्सचेंज इवेंट (DevDay Exchange) के मौके पर भारत में साइन अप करने वाले सभी यूजर्स को ChatGPT Go एक साल तक मुफ्त मिलेगा।
ChatGPT Go को भारत में इस साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। ओपनएआई के मुताबिक, इसके लॉन्च के पहले ही महीने में पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या दोगुनी हो गई थी। जबरदस्त मांग को देखते हुए कंपनी ने ChatGPT Go को अब करीब 90 देशों में उपलब्ध करा दिया है।
ओपनएआई ने बयान में कहा कि यह कदम कंपनी की ‘इंडिया फर्स्ट’ नीति को आगे बढ़ाता है और भारत सरकार के IndiaAI मिशन को सपोर्ट करता है। कंपनी का मकसद है कि AI तकनीक भारत में और व्यापक रूप से अपनाई जाए, खासकर जब देश अगले साल AI इम्पैक्ट समिट की मेजबानी की तैयारी कर रहा है।
भारत में लाखों लोग रोजाना चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनमें डेवलपर्स, छात्र और प्रोफेशनल्स शामिल हैं। ये OpenAI के एडवांस टूल्स का इस्तेमाल कर सीखने और काम करने की दक्षता बढ़ा रहे हैं।
ओपनएआई के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ चैटजीपीटी, निक टर्ली ने कहा कि भारत में ChatGPT Go लॉन्च करने के बाद हमने जो रचनात्मकता और अपनापन देखा है, वह काफी उत्साहजनक है। कंपनी पहले देवडे एक्सचेंज इवेंट से पहले इसे पूरे भारत में एक साल तक मुफ्त उपलब्ध करा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग AI की ताकत से फायदा उठा सकें।
इनपुट: एजेंसी