facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Adani Power करेगी लैंको अमरकंटक पावर का अधिग्रहण

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि लैंको अमरकंटक पावर के ऋणदाताओं की समिति ने अदाणी पावर द्वारा सौंपी गई समाधान योजना को मंजूरी दे दी है

Last Updated- March 05, 2024 | 10:58 PM IST
Bangladesh halves power buying from Adani Power amid payment dispute बांग्लादेश ने Adani Power को दिया झटका, बकाया पेमेंट पर जारी विवाद के बीच बिजली की खरीदारी आधी की

अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाली कंपनी अदाणी पावर ने आज घोषणा की कि लैंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण के लिए उसकी समाधान योजना को ऋणदाताओं ने मंजूरी दे दी है और उसे इस बारे में आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ है। अदाणी पावर तेजी से अपनी क्षमता बढ़ाने की संभावना तलाश रही है और ऋणशोधन अक्षमता समाधान प्रक्रिया के तहत चालू वित्त वर्ष में यह कंपनी का दूसरा अधिग्रहण सौदा है।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि लैंको अमरकंटक पावर के ऋणदाताओं की समिति ने अदाणी पावर द्वारा सौंपी गई समाधान योजना को मंजूरी दे दी है। उसे लैंको इकाई के समाधान पेशेवर से आशय पत्र भी मिला है। लैंको अमरकंटक के लिए ऋणशोधन क्षमता प्रक्रिया 2019 में शुरू की गई थी। अदाणी पावर ने इसका खुलासा नहीं किया कि उसने इसके लिए कितनी रकम की बोली लगाई थी।

लैंको अमरकंटक पावर 300-300 मेगावॉट क्षमता की दो ताप बिजली संयंत्र का संचालन कर रही है। कंपनी के ये दोनों संयंत्र छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में है। कुल 600 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाले इन संयंत्रों ने हरियाणा और मध्य प्रदेश की सरकारी बिजली वितरण कंपनियों के साथ दीर्घकालिक बिजली खरीद का करार किया है।

ऋणशोधन अक्षमता प्रक्रिया के माध्यम से अदाणी पावर का इस साल यह दूसरा अधिग्रहण है। पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने कहा था कि अदाणी पावर के एक कंसोर्टियम को कोस्टल एनर्जेन के लिए समाधान पेशेवर से आशय पत्र मिला था। इसके लिए कंसोर्टियम ने 3,450 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। कोस्टल एनर्जेन तमिलनाडु में 600-600 मेगावॉट क्षमता के दो बिजली संयंत्र चलाती है।

कंपनी ने अपनी क्षमता मौजूदा 15,250 मेगावाट से बढ़ाकर 21,150 मेगावाट करने की योजना बनाई थी। इसके लिए कंपनी ने खुद के संयंत्रों का विस्तार करने के साथ ही अधिग्रहण का भी विकल्प रखा है।

भारत में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए कोयले से चलने वाली तान बिजली संयंत्रों की ओर फिर से बिजली क्षेत्र का रूझान बढ़ा है। अधिकतम मांग के दौरान बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने में ताप बिजली संयंत्रों की अहम भूमिका रही है।

दिसंबर 2023 तक अदाणी पावर पर कुल 31,162 करोड़ रुपये का कर्ज था, जो पिछले वित्त वर्ष के अंत में 42,353 करोड़ रुपये था। कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने कहा था कि कंपनी मौका मिलने पर कर्ज भुगतान की संभावना तलाशेगी।

First Published - March 5, 2024 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट