किफायती उड़ानें मुहैया कराने वाली इंडिगो और दक्षिण भारत में बिजनेस क्लास एयरलाइन पैरामाउंट एयरवेज जेट एयरवेज और किंगफिशर के गठजोड़ में शामिल होने पर बातचीत कर रही हैं।
जहां इंडिगो ने किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमुख विजय माल्या के साथ विस्तार से बातचीत की है, वहीं पैरामाउंट जेट एयरवेज के अधिकारियों के साथ गठजोड़े में शामिल होने के लिए बातचीत कर रही है। हालांकि किंगफिशर के प्रवक्ता ने इस बैठक से इनकार किया है, जबकि जेट एयरवेज के सूत्रों ने पैरामाउंट के साथ गठजोड़ में उसे भी शामिल करने की उनकी बातचीत की पुष्टि की है।
जेट एयरवेज के एक अधिकारी ने नाम छुपाए रखने की शर्त पर बताया, ‘हम पैरामाउंट के साथ एक करार करने पर विचार कर रहे हैं। दक्षिण भारत की विमानन कंपनी जेट एयरवेज के लिए भरण का काम कर सकती है और उसके बदले में पैरामाउंट की मुख्य मेट्रो शहरों में पहुंच होगी, जो कि अब तक नहीं है।’
बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ जेट-किंग के गठजोड़ की घोषणा के एक दिन पहले हुई बातचीत में पैरामाउंट एयरवेज के प्रवर्त एम त्यागराज का कहना था कि वे गठजोड़ में शामिल होने से पहले स्थिति का जायजा लेंगे।
विमानन विशेषज्ञ के अनुसार इंडिगो के इस गठजोड़ में शामिल होने से कंपनी की लागत में अहम बचत होगी, क्योंकि किंगफिशर और इंडिगो दोनों की एक ही एयरबस उड़ान है और वे एक ही इंजीनियरिंग और देखरेख इकाई से काम चला सकती हैं।