facebookmetapixel
बिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड: कीमत ₹1.11 करोड़ पार, निवेशकों में जोश!शेयर बाजार में इस हफ्ते कैसा रहेगा हाल? TCS रिजल्ट और ग्लोबल फैक्टर्स पर रहेंगी नजरेंUpcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे15 नवंबर से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम, बिना FASTag देना होगा ज्यादा पैसाAadhaar Update: UIDAI का बड़ा फैसला! बच्चों के आधार अपडेट पर अब कोई फीस नहींMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांगFPI Data: सितंबर में FPIs ने निकाले ₹23,885 करोड़, शेयर बाजार से 3 महीने में भारी निकासीFD Schemes: अक्टूबर 2025 में कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न FD? पूरी लिस्ट देखेंभारतीय IPO बाजार रिकॉर्ड महीने की ओर, अक्टूबर में $5 बिलियन से अधिक के सौदे की उम्मीदट्रंप की अपील के बाद भी नहीं थमा गाजा पर इसराइल का हमला, दर्जनों की मौत

भारतीय IT कंपनियों ने हर ₹1 निवेश पर निवेशकों को ₹5 लौटाए, मुनाफे का बड़ा हिस्सा शेयरधारकों को बांटा

भारत की शीर्ष आईटी कंपनियां मुनाफा तो कमा रही हैं, लेकिन उसका बड़ा हिस्सा शेयरधारकों को दे रही हैं और नई परियोजनाओं या तकनीक में बहुत कम निवेश कर रही हैं।

Last Updated- August 05, 2025 | 10:56 PM IST
IT company
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत का आईटी उद्योग नकदी के ढेर पर बैठा है मगर अपनी कमाई को नई परियोजनाओं या अधिग्रहण में लगाने का बहुत इच्छुक नहीं रहा है। वह मुनाफे का बड़ा हिस्सा लाभांश और शेयर पुनर्खरीद के जरिये शेयरधारकों को वितरित करता रहा है। पिछले दस वर्षों में भारत की शीर्ष आईटी कंपनियों ने अपने परिचालन से प्राप्त नकदी का केवल 13.5 फीसदी विकास और विस्तार में निवेश किया है जबकि नकद मुनाफे का औसतन 73 फीसदी लाभांश और पुनर्खरीद के ज​रिये शेयरधारकों को वापस कर दिया गया है।

वित्त वर्ष 2016 से अभी तक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नॉलजीज और टेक महिंद्रा ने कुल मिलाकर तकरीबन 8.9 लाख करोड़ रुपये का नकद मुनाफा कमाया मगर उन्होंने इस अवधि के दौरान केवल 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। इन निवेश में भूमि और इमारत, कार्यालय उपकरण, संयंत्र और मशीनरी जैसी भौतिक संपत्तियों और पेटेंट तथा अन्य तकनीकी परिसंपत्तियां शामिल है। दूसरी ओर शेयरधारकों ने पिछले 10 वर्षों में इन शीर्ष पांच आईटी कंपनियों से कुल मिलाकर करीब 6.46 लाख करोड़ रुपये कमाए। 

दूसरे शब्दों में कहें तो आईटी उद्योग ने अपने व्यवसाय में दोबारा किए गए प्रत्येक 1 रुपये के निवेश पर अपने शेयरधारकों को 5 रुपये का भुगतान किया है। उदाहरण के लिए वित्त वर्ष 2025 में इन शीर्ष 5 आईटी कंपनियों ने कुल मिलाकर अपने शेयरधारकों को लगभग 91,600 करोड़ रुपये का इक्विटी लाभांश दिया जो उनके नकद मुनाफे का 76.2 फीसदी है। इसकी तुलना में उन्होंने पिछले वित्त वर्ष में लगभग 9,650 करोड़ रुपये का निवेश किया, जो उनके नकद लाभ का 8 फीसदी है।

आंकड़ों से पता चलता है कि कोविड के बाद की अवधि में आईटी उद्योग में शेयरधारकों के भुगतान में तेजी आई है जबकि निवेश और अधिग्रहण पर खर्च थोड़ा धीमा हो गया है। वित्त वर्ष 2021 से 2025 के दौरान संप​त्तियों पर निवेश घटकर कुल नकद लाभ का औसतन 6.7 फीसदी रह गया जबकि वित्त वर्ष 2016 से वित्त वर्ष 2020 की अवधि के दौरान यह औसतन 22 फीसदी था। महामारी के बाद की अवधि के दौरान उद्योग की आय में उछाल का सबसे बड़ा फायदा शेयरधारकों को हुआ। वित्त वर्ष 2021 से 2025 के दौरान नकद मुनाफा और लाभांश भुगतान का अनुपात बढ़कर 76.7 फीसदी हो गया।

स्वाभाविक रूप से या विदेशी अधिग्रहणों के माध्यम से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस जैसी नई और उभरती प्रौद्योगिकियों में आईटी उद्योग के निवेश में कमी आई है क्योंकि इस क्षेत्र की कंपनियों को वृद्धि के लिए अब संघर्ष करना पड़ रहा है। उद्योग की अग्रणी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अपने वैश्विक ग्राहकों से नए ऑर्डर में मंदी के बीच मार्जिन को मजबूत करने की कवायद के तहत वै​​श्विक स्तर पर अपने कुल श्रमबल के 2 फीसदी यानी लगभग 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। इससे अन्य आईटी कंपनियों में भी छंटनी का डर बढ़ गया है।

First Published - August 5, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट