जर्मनी की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एसएपी (सैप) का कहना है कि वह भारत में अनुपात से ज्यादा निवेश करेगी और भारत में और अधिक लोगों को नियुक्त भी करेगी। भारत में उसके इंजीनियरों का सबसे बड़ा आधार है और उसे कारोबार में भी तेजी से इजाफा नजर आ रहा है।
सैप के मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ)क्रिस्टन क्लेन ने कहा, ‘भारत सैप के शीर्ष 10 बाजारों में से एक है और सबसे तेजी से बढ़ रहा है। हम भारत में निवेश जारी रखेंगे। हम 15,000 और लोगों के लिए अपने परिसर का विस्तार कर रहे हैं। हमारी एआई रणनीति भारत पर ध्यान केंद्रित कर रही है क्योंकि हम यहां सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
सैप का 130 देशों में कारोबार है और भारत कंपनी के शीर्ष 10 बाजारों में से सबसे तेज वृद्धि दर प्रदर्शित कर रहा है। वर्तमान में एसएपी लैब्स इंडिया में 15,000 कर्मचारी हैं, जो कुल कर्मचारियों में दूसरी सबसे ज्यादा संख्या है। अगले साल तक सैप का बेंगलूरु में दूसरा कार्यालय भी होगा, जिसमें 15,000 कर्मचारी काम कर सकेंगे।
बेंगलूरु में कंपनी के अधिकारी मंडल और पर्यवेक्षी बोर्ड के साथ मौजूद क्लेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम अन्य सभी लैब की तुलना में यहां आनुपातिक रूप से ज्यादा नियुक्तियां करेंगे।’ ऐसा पहली बार है जब कंपनी के कार्यकारी और पर्यवेक्षी बोर्ड की एक ही स्थान पर बैठक हो रही है।
इस बारे में क्लेन ने कहा, ‘उन्हें यह दिखाना महत्वपूर्ण था कि यहां हमारी लैब में क्या हो रहा है। यह लैब अब सबसे बड़ी है और हमें यहां बेहद आकर्षक प्रतिभाएं मिलती हैं। कल हमारा लैब में नवीनतम एआई इस्तेमाल के मामलों और नवाचारों को प्रदर्शित करने वाला एक सत्र था। बोर्ड बहुत प्रभावित हुआ। यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जब हम बजट और निवेश पर चर्चा करते हैं, तो वे भारत पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेंगे।’
क्लेन ने यह भी कहा कि सैप के करोबार का बड़ा हिस्सा – एआई विकास को इंडिया लैब्स से क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में अपने एआई केंद्र के साथ कंपनी के कई प्रमुख अधिकारी इन विकास टीमों का नेतृत्व करने के लिए भारत आ गए हैं।
जब उनसे पूछा गया कि एआई सैप की राजस्व वृद्धि को किस तरह बढ़ावा दे रही है, तो क्लेन ने कहा कि उनके सौदे का 30 प्रतिशत हिस्सा एआई से जुड़ा है। उन्होंने कहा, ‘जेनरेटिव एआई हमारे एआई कारोबार के लिए बड़ी प्रोत्साहक रही है। हमारे पास महत्वाकांक्षी कार्य योजनाएं हैं और एआई हमारी हर पेशकश का अभिन्न हिस्सा होगी।