किफायती आवास वित्त कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए 1,800 करोड़ रुपए जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक कागजात दाखिल किये हैं।
मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के ताजा शेयरों की पेशकश और 800 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।
ओएफएस में शेयर बेचने वालों में कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप लिमिटेड, मैडिसन इंडिया अपॉर्चुनिटीज चार, एमआईओ स्टाररॉक, नेक्सस वेंचर्स -3 लिमिटेड और नेक्सस अपॉर्चुनिटी फंड – दो लिमिटेड शामिल हैं।
शेयरों की ताजा पेशकश से मिली राशि का इस्तेमाल ऋण देने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : ITC Hotels की 9 महीने में होगी शेयर बाजार में लिस्टिंग! जानें क्यों है बाजार में उत्साह