facebookmetapixel
HDFC Bank के शेयर दो दिन में 4 फीसदी फिसले, विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली से बढ़ा दबावMarico ने Q3 FY26 में स्थिर मांग और मार्जिन सुधार के संकेत दिए, निवेशकों की बढ़ीं उम्मीदेंSEBI ने 30 दिन पुराने प्राइस डेटा के इस्तेमाल का दिया प्रस्ताव, शिक्षा और जागरूकता बढ़ाने का प्रयासCII जांच की खबर के बाद स्टील कंपनियों का शेयर लुढ़का, 3 फीसदी तक हुई गिरावटReliance के शेयरों में 2024 के बाद सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट, रूसी तेल विवाद व मुनाफावसूली वजहबिकवाली के चलते लगातार दूसरे दिन टूटे बाजार, रिलायंस और HDFC Bank के शेयरों में भारी गिरावटGrok AI Controversy: सरकार ने मस्क की कंपनी को दी 48 घंटे की और मोहलत, लेकिन पूरा मामला क्या है?SEBI ने 30 साल पुराने स्टॉक ब्रोकर नियमों में बड़ा बदलाव कर उद्योग को दी राहत, अब दोहराव होगा कमShare Market: सेंसेक्स 85,063 पर बंद, निफ्टी 26,178 पर; FPI बिकवाली जारीAmazon Pay ने शुरू की फिक्स्ड डिपॉजिट सर्विस, निवेशकों को 8% तक मिल सकता है सालाना ब्याज

India Auto Sales: 2024 में वाहन बिक्री 9% बढ़ी, महामारी-पूर्व रिकॉर्ड टूटा; EV का बढ़ता दबदबा

वाहन उद्योग ने महामारी के प्रभाव से पूरी तरह उबरते हुए रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की; 2025 में धीमी वृद्धि की संभावना

Last Updated- January 01, 2025 | 10:20 PM IST
Kia India, Tata Motors to hike prices from January, Hyundai eyes EV fast charging stations

पिछले दो वर्षों के दौरान दो अंकों में वृद्धि दर्ज करने के बाद 2024 में वाहनों की वार्षिक बिक्री रफ्तार हल्का ब्रेक लग गया। साल 2024 में वाहनों की वार्षिक बिक्री 9 फीसदी बढ़कर 2.61 लाख वाहन हो गई जो 2023 में 2.4 लाख वाहनों की बिक्री के मुकाबले अधिक है। यह एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि इसने वैश्विक महामारी से पहले 2018 में दर्ज 2.54 लाख वाहनों की वार्षिक बिक्री रिकॉर्ड को पार कर लिया है। इस प्रकार वाहन उद्योग वैश्विक महामारी के 6 साल बाद उन चुनौतियों से पूरी तरह उबर चुका है।

उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि वाहनों की बिक्री के लिहाज से 2025 एक कमजोर वर्ष रहेगा जहां यात्री वाहनों की बिक्री में निचले एक अंक में वृद्धि दिखेगी जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री में 6 से 8 फीसदी और ट्रैक्टरों की बिक्री में 3 से 5 फीसदी की वृद्धि होगी। साल के दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री काफी हद तक बुनियादी ढांचे पर सरकारी खर्च पर निर्भर करेगी।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि वाहन उद्योग को नए साल में यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। वाहन पोर्टल पर पंजीकरण आंकड़ों के अनुसार, साल 2019 में कुल करीब 2.41 करोड़ वाहनों की बिक्री हुई थी जबकि यह आंकड़ा 2020 में 1.86 करोड़, 2021 में 1.89 करोड़ और 2022 में 2.15 करोड़ रहा था।

क्रिसिल के निदेशक एवं सीनियर प्रैक्टिस लीडर हेमल ठक्कर ने कहा, ‘हम संभवत: उन चुनिंदा अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हैं जिसने कोविड-पूर्व स्तर को पार करते हुए कोविड-पूर्व आंकड़ों से काफी आगे निकल चुकी है। हम उम्मीद करते हैं कि वित्त वर्ष 2026 में समग्र जीडीपी वृद्धि दर 6.5 फीसदी से अधिक रहेगी। सामान्य बारिश होने से सभी श्रेणियों में वृद्धि को रफ्तार मिलेगी।

हमारा मानना है कि दोपहिया उद्योग वित्त वर्ष 2026 में 6 से 8 फीसदी की वृद्धि दर्ज करेगा, मगर यात्री वाहन उद्योग की वृद्धि रफ्तार निचले एक अंक में हो सकती है। ट्रैक्टर श्रेणी में 3 से 5 फीसदी की वृद्धि दिखने की उम्मीद है। वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में बिक्री की रफ्तार काफी हद तक आगामी बजट में बुनियादी ढांचे के लिए पूंजीगत व्यय पर निर्भर करेगी। नए साल में ईवी का रुझान भी जारी रहेगा।’

साल 2024 में इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल बिक्री 19.5 लाख वाहन के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गई। इस दौरान ईवी की पहुंच बढ़कर लगभग 7.5 फीसदी हो गई जो 2023 में 6.39 फीसदी थी। साल के दौरान बेचे गए कुल 2.61 करोड़ वाहनों में पेट्रोल वाहनों की हिस्सेदारी 74 फीसदी और डीजल वाहनों की हिस्सेदारी 10 फीसदी रही।

चंद्रा ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि 2025 में भारतीय यात्री वाहन बाजार में वृद्धि की रफ्तार अच्छी रहेगी। टाटा मोटर्स वाहन उद्योग में हो रहे बदलाव का लाभ उठाने के लिए मजबूत स्थिति में है। हम अपनी रफ्तार को बरकरार रखते हुए बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने और नए मॉडलों को उतारने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। ईवी श्रेणी में हम अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत करेंगे।’

यात्री वाहन बाजार के लिए सबसे बड़ी चिंता अनबिके वाहनों का बढ़ता भंडार है। दिसंबर 2024 के आरंभ में अनबिके वाहनों का स्टॉक करीब 6,50,000 वाहन तक पहुंच गया था जो 65 से 68 दिनों की बिक्री के लिए पर्याप्त है। हालांकि त्योहारी सीजन के दौरान डीलरों को कुछ हद तक स्टॉक खपाने में मदद मिली। वाहन डीलरों के संगठन फाडा के अध्यक्ष सीएस विग्नेश्वर ने कहा, ‘हमारे लिए 2024 एक अच्छा साल रहा और त्योहारी बिक्री भी अच्छी रही। हम 2025 में भी अच्छी वृद्धि की उम्मीद करते हैं। कई नए मॉडलों के साथ ईवी श्रेणी का प्रदर्शन भी अच्छा रहेगा।’

First Published - January 1, 2025 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट