facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

AI प्रतिभा के मामले में भारत आगे लेकिन GenAI अपनाने में पीछे: Salesforce India CEO

आईडीसी के एक अध्ययन के अनुसार कंपनी को वर्ष 2028 तक 18 लाख नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। भारत में कंपनी के कर्मियों की संख्या 11,000 से ज्यादा है।

Last Updated- June 19, 2024 | 11:00 PM IST
GenAI

सेल्सफोर्स इंडिया (Salesforce India) की मुख्य कार्याधिकारी और अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य का कहना है कि ऐसे समय में जब देश में एआई टेक्नोलॉजी की लोकप्रियता बढ़ रही है, अकेली प्रौद्योगिकी ही भारतीयों के रहन-सहन का स्तर और सेवाओं का स्तर सुधारने में सक्षम है। भट्टाचार्य मुंबई में कंपनी के वर्ल्ड टूर एसेंशियल्स कार्यक्रम में बोल रही थीं।

उन्होंने कहा, ‘हमारे जैसे बड़े देश के लिए, अपनी सेवाओं का स्तर बढ़ाने और अपने लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का एकमात्र तरीका तकनीक का उपयोग करना है। ऐसा करने का कोई पारंपरिक तरीका नहीं है।’ उन्होंने कहा कि जेनरेटिव एआई के उभार से कंपनियों ने टेक्नोलॉजी अपनाने में उत्साह दिखाया है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जनरेटिव एआई उभरने से लोगों को यह महसूस हुआ है कि अब हमें तेजी से आगे बढ़ने की जरूरत है क्योंकि अब व्यापार को डिजिटल बनाने और एआई का उपयोग करने से जो क्षमताएं देखी जा रही हैं, वे पहले नहीं देखी गई थीं। बिजनेस-टु-कंज्यूमर (बी2सी) क्षेत्र में इसका अनुभव करने के बाद लोग इसकी ताकत समझने लगे हैं।’

भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि एआई प्रतिभा आधार के लिहाज से आगे है, लेकिन उद्यमों में जेनएआई अपनाने में भारत अभी पीछे बना हुआ है। बुधवार को, सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (सास) कंपनी ने पब्लिक सेक्टर डिवीजन और डिजिटल उधारी के प्रबंधन के लिए एक टूल पेश करने की घोषणा की।

सेल्सफोर्स इंडिया में एसवीपी एवं प्रबंध निदेशक (सेल्स ऐंड डिस्ट्रीब्यूशन) अरुण कुमार परमेश्वरम ने कहा, ‘यदि हम उपयोग के मामलों के बारे में सोचें, तो शायद दो बड़ी बातें सामने आएंगी। ये होंगी-हम विभागों के विभिन्न भंडारों में डेटा को कैसे एकीकृत करते हैं। दूसरा, यह है कि हम कॉल सेंटर, ऑटोमेशन चैटबॉट आदि का उपयोग करके नागरिकों के प्रति अधिक जवाबदेह कैसे बन सकते हैं।’

आईडीसी के एक अध्ययन के अनुसार कंपनी को वर्ष 2028 तक 18 लाख नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। भारत में कंपनी के कर्मियों की संख्या 11,000 से ज्यादा है।

First Published - June 19, 2024 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट