रिटेल क्षेत्र के बड़े खिलाड़ी आदित्य बिड़ला ग्रुप ने आज गारमेंटस के फैमिली रिटेल स्टोर के क्षेत्र में कदम रख दिया।
इसके तहत उसने पीटर इंगलैंड पीपुल नाम के रिटेल गारमेंट स्टोर खोले। समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने मुंबई के गोरेगांव में इसके पहले स्टोर का उद्धाटन किया। उन्होंने बताया कि कंपनी इसमें पूरे परिवार के लिए सभी तरह के परिधान मुहैया कराएगी।
अपनी योजनाओं का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि रिटेल स्टोर के इस ब्रांड का विस्तार किया जाएगा। ऐसे स्टोर हैदराबाद, दिल्ली और बेंगलुरु में भी खोले जाएंगे। लेकिन छोटे शहरों से उन्होंने अभी दूर ही रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना में छोटे शहरों को अभी जगह नहीं दी गई है।
समूह में वस्त्र एवं ब्रांडेड परिधान विभाग के व्यापार निदेशक विक्रम राव ने इन स्टोरों को वैश्विक स्तर पर फैशन के अंदाज में हो रहे बदलाव के अनुरूप बताया। लेकिन उन्होंने कहा कि कीमतों को लेकर कंपनी सबसे ज्यादा सतर्क रही है। इनमें से कोई भी परिधान इतना महंगा नहीं है कि उसकी कीमत मध्यम वर्ग की पहुंच के बाहर हो।
उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता और बेहतर करती जाएगी। उन्होंने कहा कि आजकल ग्राहक पैसे की पूरी कीमत वसूलने में यकीन करता है। इसीलिए कंपनी बेहतर गुणवत्ता के उत्पाद उसे मुहैया कराएगी, जिससे ग्राहक फैमिली रिटेल स्टोर से जुड़े रहेंगे।
उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि महंगाई बढ़ने का कोई असर उनके स्टोर पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी ने इसके लिए पूरी योजना तैयार कर रखी है और ग्राहकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ने दिया जाएगा। चालू वित्त वर्षतक कंपनी ऐसे 10 और रिटेल स्टोर खोलेगी।