facebookmetapixel
दिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला

IIP Data: औद्योगिक उत्पादन नवंबर में 7.1 फीसदी बढ़कर 5 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा

Last Updated- January 12, 2023 | 7:58 PM IST
IIP Data: Industrial production at 6-month high in November, strong performance of manufacturing sector नवंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 6 महीने के हाई पर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का दमदार प्रदर्शन

विनिर्माण क्षेत्र (manufacturing sector) के बेहतर प्रदर्शन से देश के औद्योगिक उत्पादन (IIP) में नवंबर, 2022 में 7.1 फीसदी की वृद्धि हुई। यह पांच महीने का उच्चस्तर है। गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के जरिये मापा जाने वाला औद्योगिक उत्पादन में इससे पहले अक्टूबर में 4.2 फीसदी की गिरावट आई थी।

पहले, जून 2022 में इसमें रिकॉर्ड 12.6 फीसदी की वृद्धि हुई थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण क्षेत्र में नवंबर, 2022 में 6.1 फीसदी की वृद्धि हुई। वहीं खनन उत्पादन आलोच्य महीने में 9.7 फीसदी की दर से बढ़ा जबकि एक साल पहले इसी महीने में वृद्धि दर 4.9 फीसदी थी। बिजली उत्पादन 12.7 फीसदी की दर से बढ़ा जबकि एक साल पहले नवंबर महीने में यह 2.1 फीसदी की दर से बढ़ा था।

आंकड़ों के अनुसार, पूंजीगत सामान खंड में नवंबर महीने में 20.7 फीसदी की अच्छी वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसी माह में इसमें 2.6 फीसदी की गिरावट आई थी। टिकाऊ उपभोक्ता और गैर-टिकाऊ उपभोक्ता सामान के मामले में वृद्धि दर आलोच्य महीने में क्रमश: 5.1 फीसदी और 8.9 फीसदी रही।

इन दोनों क्षेत्रों में पिछले साल नवंबर महीने में गिरावट आई थी। बुनियादी ढांचा/निर्माण वस्तुओं के क्षेत्र में भी अच्छी वृद्धि दर्ज की गयी है। नवंबर महीने में इनमें 12.8 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि 2021 के इसी महीने में यह 3.1 फीसदी रही थी।

आंकड़ों के अनुसार, प्राथमिक वस्तुओं और मध्यवर्ती वस्तुओं का उत्पादन सुधरकर आलोच्य महीने में क्रमश: 4.7 फीसदी और तीन फीसदी रहा। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में औद्योगिक उत्पादन में 5.5 फीसदी की वृद्धि हुई। यह एक साल पहले इसी अवधि के 17.6 फीसदी से कम है।

First Published - January 12, 2023 | 7:46 PM IST

संबंधित पोस्ट